बॉलीवुड की एक्ट्रेस अक्सर रोमांस तो हीरो के साथ करती हैं, लेकिन कई एक्ट्रेस अपना दिल हीरो की जगह बिजनेसमैन को दे बैठी है.बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने हीरो से शादी रचाई है, लेकिन कुछ को बिजनेसमैन ही पंसद आए. आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे मे बताएंगे जिन्होंने बिजनेसमैन से शादी रचाई है.
काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal)
बॅालीवुड और साउथ की जानी- मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल बीते दिन यानी 29 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंध गईं हैं. काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे लिए है. शादी के जोड़े में काजल काफी खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं. काजल के फैंस उनकी शादी की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
बॉलीवुड की मसकली गर्ल यानि सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को अपने अरबपति ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सिख रीति-रिवाज के साथ शादी की थी. आनंद दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन में से एक है. इस मौके पर करीब-करीब पूरा बॉलीवुड शादी में पहुंचा था और इस नए जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया.
टीना मुनीम (Tina Munim)
टीना मुनीम अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थी. 1991 में टीना मुनीम और अंबानी खानदान के बेटे अनिल अंबानी की शादी हुई थी. टीना अंबानी ने 35 फिल्मों में काम किया. इन दोनों की लव स्टोरी काफी रोचक रही. टीना ने शादी के बाद बॉलीवुड की ग्लैमरस लाइफ को छोड़ दिया.
आयशा टाकिया (Ayesha Takia)
साल 2009 में आयशा टाकिया ने फरहान आजमी से शादी करी थी. शादी से पहले ये दोनों एक दूसरे को कई सालों से डेट भी कर रहे थे. आयशा टाकिया के ससुर अबू आजमी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता है. वहीं आशा के पति फरहान आजमी एक बिजनेसमैन है.
सेलिना जेटली (Celina Jaitley)
साल 2011 में सेलीना जेटली और पीटर हॉग की शादी हुई थी. सेलिना जेटली कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आयी थी. सेलीना जेटली के पति पीटर हॉग जाने-माने बिजनेस मैन है. पीटर हॉग से शादी करने के बाद सेलीना जेटली बॉलीवुड से दूर हो गई.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक है शिल्पा शेट्टी. भले ही अब शिल्पा फिल्मों में काम न करती हो लेकिन उन्होंने खुद को फिट रखा हुआ है. शिल्पा ने मशहूर बिजनेसमैन राज कुंदरा से साल 2009 में सादी की थी, दोनों का एक बेटा बेटी भी है. राज भारत के अरबपति बिजनेसमैन में गिने जाते हैं.
जूही चावला (Juhi Chawla)
90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन रहीं जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी करी थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. जूही की फैमिली लाइमलाइट से दूर ही रहती है, जूही ने शाहरुख के साथ मिलकर आईपीएल में अपनी एक टीम भी खरीदी है जिसका नाम कोलकाता नाइट राइडर्स है.
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के साथ शादी की थी. दोनों ने उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में पंजाबी रीति रिवाज के साथ शादी की थी. रवीना टंडन ने स्टंप्ड फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को डेट करना शुरु कर दिया था. शादी के बाद रवीना अनिल की दूसरी पत्नी बन गईं.
असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal)
बॉलीवुड हीरोइन असिन ने माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा शादी करी थी. असिन और राहुल ने साल 2016 की 19 जनवरी को शादी की थी. असिन और राहुल ने शादी को ईसाई और हिन्दू, दोनों तरीके से संपन्न किया था.