Bollywood News

अपने से कम उम्र के जावनसाथी के साथ भी खुश है बॉलीवुड के ये सितारे

इस कोरोना काल में जहां शादियों पर ब्रेक लगा था तो वही ढलते साल के सात शादी का सीजन भी आ गया है. और ऐसे में बॉलीवुड के वे सितारे जो कोरोना वायरस के कारण शादी नही कर पाये, वे अब शादी कर रहे है. जिसमें से एक मसहूर सिंगर नेहा कक्कड़ भी है.

दरअसल नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है. इस पोस्ट ने नेहा के फैंस की धड़कने बढा दी है. इससे पहले भी नेहा ने रोहनप्रीत के साथ फोटो शेयर की थी. चर्चा ये भी है कि नेहा आगामी 26 अक्टूबर को रोहन के साथ दिल्ली में शादी रचाने जा रही है. इन दोनो के रिस्ते में खास बात ये है कि नेहा रोहन प्रीत से उम्र में सात साल बडी है. ऐसी और भी जोड़ियां है फिल्म इंडस्ट्री में जिनकी उम्र में काफी अन्तर है. आइए जानते है.

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai – Abhishek Bachchan)

बॉलीवुड की सुप्रसिध्द अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की. जबकि ऐश्वर्या अभिषेक से दो साल बड़ी है. इसके बावजूद भी इस बात का उनके रिस्ते पर कोई असर नही पड़ा. और आज वे दोनो एक साथ बेहद खुश है. दोनो की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है.

सोहा अली खान (Soha Ali Khan Kunal Khemu)

बात करे सोहा अली खान और कुणाल खेमू की, तो इन दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला लिया. और 2015 में दोनों ने शादी कर ली. कुणाल खेमू सोहा अली खान से पाँच साल छोटे है. उन दोनों की एक प्यारी सी बेटी इनाया नाओमी खेमू है.

प्रीति जिंटा (Priety Zinta)

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने साल 2015 में अपने अमेरीकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की. इनकी शादी लॉस एजेलिस में कुछ रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी. जबकि जीन प्रीति से 10 साल छोटे है.  

बिपासा बसु (Bipasha Basu Karan Singh Grover)

वही बात करे बिपासा बसु और करण सिंह ग्रोवर कि तो यहाँ भी ट्विस्ट है. बिपासा, करण से तीन साल बड़ी है. करण की ये तीसरी शादी थी. साल 2016 में दोनो की शादी हुई थी. दोनो आज भी एक दूसरे के साथ बहुत खुश है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Nick Jonas)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी भी गजब है. एज डिफरेंस होने पर भी इनके रिस्ते में भी कभी दरार नही आई. निक जोनस और प्रियंका की उम्र के बीच 10 साल का गैप है. निक जोनस प्रियंका से 10 साल छोटे है. पर इस असर इनकी मैरिड लाइफ में कभी देखने को नही मिला.

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar Mohsin Aktar Mir)

Urmila Matondkar Mohsin Aktar Mir

बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर  ने 42 वर्ष की उम्र में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर से शादी की थी लेकिन खास बात यह है की मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं।

अमृता सिंह सैफ अली खान (Amrita Singh Saif Ali Khan)

Amrita Singh Saif Ali Khan wedding picture

सैफ अली खान महज 20 के थे जब उनकी मुलाकात अमृता सिंह से हुई थी और इस पहली मुलाकात में ही सिर्फ अमृता को दिल दे बैठे थे ।   अमृता उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं लेकिन सैफ को इसकी परवाह नहीं थी क्योंकि वो उनके प्यार में दीवाने हो गए थे। सैफ ने कैरियर को किनारे कर घरवालों की मर्जी के खिलाफ अमृता सिंह से 1991 में शादी कर ली।  लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।

शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा (Shilpa Shetty Raj Kundra)

Shilpa Shetty Raj Kundra

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा से उम्र में 3 माह बड़ी हैं। साल 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ शादी की थी। राज कुंद्रा एक बिज़नसमैन है और शिल्पा से ये उनकी दूसरी शादी है।

अर्चना पूरन सिंह परमीत सेठी (Archana Puran Singh Parmeet Sethi)

Archana Puran Singh Parmeet Sethi

अर्चना पूरन सिंह की पहली शादी टूटने के बाद उनका प्यार से भरोसा उठ गया था। लेकिन परमीत ने उनके दिल में ऐसी दस्तक दी कि अर्चना का दिल पिघल गया। दोनों ने भाग कर शादी कर ली।  वैसे बता दे आचरण परमीत से 7 साल बड़ी  है।

फराह खान (Farah Khan Shirish Kunder)

Farah Khan Shirish Kunder

बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने पति शिरीष कुंदर से साल 2004 में शादी की थी। आपको बता दे फराह शिरीष से उम्र में 8 साल बड़ी है।

नम्रता शिरोडकर(Namrata Shirodkar Mahesh Babu)

Namrata Shirodkar Mahesh Babu

बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर अपने पति साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू से उम्र में 4 वर्ष बड़ी हैं। साल 2005 में नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू के साथ शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी है।

ज़रीना वहाब (Zarina Wahab Aditya Pancholi)

Zarina Wahab Aditya Pancholi

बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीना वहाब पति आदित्य पंचोली से उम्र में 6 वर्ष बड़ी हैं। साल 1986 में ज़रीना वहाब ने आदित्य पंचोली के साथ शादी की थी।

ये ही नही बॉलीवुड में ऐसी और भी जोड़ियां है जिनकी उम्र में तो काफी अन्तर है पर प्यार में कमी नही है.

Preeti Jain

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago