इस कोरोना काल में जहां शादियों पर ब्रेक लगा था तो वही ढलते साल के सात शादी का सीजन भी आ गया है. और ऐसे में बॉलीवुड के वे सितारे जो कोरोना वायरस के कारण शादी नही कर पाये, वे अब शादी कर रहे है. जिसमें से एक मसहूर सिंगर नेहा कक्कड़ भी है.
दरअसल नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है. इस पोस्ट ने नेहा के फैंस की धड़कने बढा दी है. इससे पहले भी नेहा ने रोहनप्रीत के साथ फोटो शेयर की थी. चर्चा ये भी है कि नेहा आगामी 26 अक्टूबर को रोहन के साथ दिल्ली में शादी रचाने जा रही है. इन दोनो के रिस्ते में खास बात ये है कि नेहा रोहन प्रीत से उम्र में सात साल बडी है. ऐसी और भी जोड़ियां है फिल्म इंडस्ट्री में जिनकी उम्र में काफी अन्तर है. आइए जानते है.
बॉलीवुड की सुप्रसिध्द अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की. जबकि ऐश्वर्या अभिषेक से दो साल बड़ी है. इसके बावजूद भी इस बात का उनके रिस्ते पर कोई असर नही पड़ा. और आज वे दोनो एक साथ बेहद खुश है. दोनो की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है.
बात करे सोहा अली खान और कुणाल खेमू की, तो इन दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला लिया. और 2015 में दोनों ने शादी कर ली. कुणाल खेमू सोहा अली खान से पाँच साल छोटे है. उन दोनों की एक प्यारी सी बेटी इनाया नाओमी खेमू है.
डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने साल 2015 में अपने अमेरीकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की. इनकी शादी लॉस एजेलिस में कुछ रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी. जबकि जीन प्रीति से 10 साल छोटे है.
वही बात करे बिपासा बसु और करण सिंह ग्रोवर कि तो यहाँ भी ट्विस्ट है. बिपासा, करण से तीन साल बड़ी है. करण की ये तीसरी शादी थी. साल 2016 में दोनो की शादी हुई थी. दोनो आज भी एक दूसरे के साथ बहुत खुश है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी भी गजब है. एज डिफरेंस होने पर भी इनके रिस्ते में भी कभी दरार नही आई. निक जोनस और प्रियंका की उम्र के बीच 10 साल का गैप है. निक जोनस प्रियंका से 10 साल छोटे है. पर इस असर इनकी मैरिड लाइफ में कभी देखने को नही मिला.
बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने 42 वर्ष की उम्र में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर से शादी की थी लेकिन खास बात यह है की मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं।
सैफ अली खान महज 20 के थे जब उनकी मुलाकात अमृता सिंह से हुई थी और इस पहली मुलाकात में ही सिर्फ अमृता को दिल दे बैठे थे । अमृता उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं लेकिन सैफ को इसकी परवाह नहीं थी क्योंकि वो उनके प्यार में दीवाने हो गए थे। सैफ ने कैरियर को किनारे कर घरवालों की मर्जी के खिलाफ अमृता सिंह से 1991 में शादी कर ली। लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा से उम्र में 3 माह बड़ी हैं। साल 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ शादी की थी। राज कुंद्रा एक बिज़नसमैन है और शिल्पा से ये उनकी दूसरी शादी है।
अर्चना पूरन सिंह की पहली शादी टूटने के बाद उनका प्यार से भरोसा उठ गया था। लेकिन परमीत ने उनके दिल में ऐसी दस्तक दी कि अर्चना का दिल पिघल गया। दोनों ने भाग कर शादी कर ली। वैसे बता दे आचरण परमीत से 7 साल बड़ी है।
बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने पति शिरीष कुंदर से साल 2004 में शादी की थी। आपको बता दे फराह शिरीष से उम्र में 8 साल बड़ी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर अपने पति साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू से उम्र में 4 वर्ष बड़ी हैं। साल 2005 में नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू के साथ शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीना वहाब पति आदित्य पंचोली से उम्र में 6 वर्ष बड़ी हैं। साल 1986 में ज़रीना वहाब ने आदित्य पंचोली के साथ शादी की थी।
ये ही नही बॉलीवुड में ऐसी और भी जोड़ियां है जिनकी उम्र में तो काफी अन्तर है पर प्यार में कमी नही है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…