पूरा विश्व कोरोना महामारी की मार झेल रहा है. कोरोना के कारण लोगों में जहां मानसिक परेशानियां जैसे तनाव, एंग्जायटी को जन्म दिया है, वहीं कुछ लोगों को खुशियां भी हासिल हुई हैं. हम उन लोगो की बात कर रहे है जो इस महामारी के समय मे माँ बाप बने है, भारत हो या दुनिया का कोई भी हिस्सा कोरोना काल में कई बच्चों का जन्म हुआ है. तो आइए जानते है ऐसे ही कुछ हॉलीवुड-बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में, जिन्होंने लॉकडाउन के बीच अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशी मनाई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल की शादी के चार साल बाद उनके घर मे गूंजी बेबी बॉय की किलकारियां, 1 नवंबर की सुबह अमृता राव ने बेटे को जनम दिया. अमृता और अनमोल ने अपने सोशल मीडिया पर एक हैंड रिटेन नोट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि हालांकि अभी तक उन्होंने अपने बेबी बॉय की कोई फोटो शेयर नहीं करी.
अभिनेता सुमीत व्यास ने जून में ट्वीट कर उनके परिवार में एक नए सदस्य के आने की खबर शेयर करी थी, साथ ही उन्होंने लिखा है, “यह एक लड़का है उन्हें वेद बुलाया जाएगा” सुमीत ने अभिनेत्री एकता कौल से 2018 में शादी की थी और वेद उनकी पहली संतान हैं.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड डांसर व अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक जुलाई में माता-पिता बने थे. नतासा ने जुलाई मे बेबी बॉय को जन्म दिया था. हार्दिक ने खबर को साझा करते हुए पोस्ट किया, हमें बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला है. इनके बेबी बॉय का नाम अगस्त्य रखा गया जो की अभी हाल ही मे तीन महीने का हुआ है.
अभिनेता रुस्लान मुमताज और उनकी पत्नी निराली मेहता ने 26 मार्च में को अपने पहले बेटे का स्वागत किया था. उनके घर यह खुशी लॉकडाउन की शुरुआत में आई. बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए रुस्लान ने लिखा था कि, “26 -03-2020, छोटा बेबी आ गया है. मैं करीब 3,4 महीने के लिए अपने बच्चे की किसी भी तस्वीर को अपलोड करने से बचने वाला हूं, लेकिन दुनिया में मौजूदा उदासी को देखते हुए अभी मुझे लगता है कि एक छोटा बच्चे की खबर आपके दिन को अच्छा बना सकती है.”
टीवी स्टार गौरव चोपड़ा और फैशन सलाहकार हितिशा सितंबर के महीने मे पेरेंट्स बने थे, हितिशा चेरांदा ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात की खबर गौरव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के थ्रू अपने फैंस तक पहुंचाई थी साथ ही लिखा था, “मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर, चांदनी के हसीन रथ पर सवार. जैसा कि हमने इस प्यारे बच्चे का स्वागत किया है. आप सभी के साथ इस पल को साझा करना चाहता हूं.”
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, डिंपी ने 11 अप्रैल को बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात को डिंपी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था.
23 मार्च को सुरेश रैना की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने है. इससे पहले सुरेश रैना की 4 साल की बेटी है.
मेरी आशिक़ी तुमसे ही फिल्म की एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया था. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी थी. स्मृति ने अपने पति गौतम और बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था- कि हमारी नन्ही परी आ चुकी है.
‘छोटी सरदारनी’ फेम अभिनेत्री मानसी शर्मा ने भी इस महामारी के दौरान अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद से ही दोनों माता पिता बेहद खुश हैं और अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए साझा भी करते रहते है. सिर्फ माता पिता ही नहीं बल्कि बच्चे के दादा हंसराज हंस भी अपने पोते को लेकर बेहद खुश हैं.
पॉप स्टार केटी पेरी और उनके मंगेतर व अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम ने अगस्त में अपनी पहली संतान का एक साथ स्वागत किया था. उन्होंने अपनी बेबी गर्ल का नाम ‘डेजी डव ब्लूम’ बताया. दोनों ने यूनिसेफ के माध्यम से खबर को शेयर किया था. साथ ही केटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी बेटी का हाथ पकड़े फोटो शेयर करी थी.
सुपरमॉडल जीजी हदीद और वन डायरेक्शन के पूर्व गायक जेन मलिक ने हाल ही में अपने प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को अपने घर में नए मेहमान व अपने पहले बच्चे के आने की जानकारी दी. गायक जैन मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “ये रही हमारी बेबी गर्ल, स्वस्थ और सुंदर. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने की कोशिश करना चाह रहा हूं, लेकिन यह असंभव काम हो रहा है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…