Bollywood News

कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड से ले कर हॉलीवुड तक, सेलेब्स के घर गूंजी नन्हे बच्चों की किलकारियां

पूरा विश्व कोरोना महामारी की मार झेल रहा है. कोरोना के कारण लोगों में जहां मानसिक परेशानियां जैसे तनाव, एंग्जायटी को जन्म दिया है, वहीं कुछ लोगों को खुशियां भी हासिल हुई हैं. हम उन लोगो की बात कर रहे है जो इस महामारी के समय मे माँ बाप बने है, भारत हो या दुनिया का कोई भी हिस्सा कोरोना काल में कई बच्चों का जन्म हुआ है. तो आइए जानते है ऐसे ही कुछ हॉलीवुड-बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में, जिन्होंने लॉकडाउन के बीच अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशी मनाई है.

अमृता राव और आरजे अनमोल (Amrita Rao and Rj Anmol)

Amrita Rao and Rj Anmol become parents during lockdown

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल की शादी के चार साल बाद उनके घर मे गूंजी बेबी बॉय की किलकारियां, 1 नवंबर की सुबह अमृता राव ने बेटे को जनम दिया. अमृता और अनमोल ने अपने सोशल मीडिया पर एक हैंड रिटेन नोट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि हालांकि अभी तक उन्होंने अपने बेबी बॉय की कोई फोटो शेयर नहीं करी.

एकता कौल और सुमित व्यास (Ekta kaul and Sumit Vyas)

Ekta kaul and Sumit vyas become parents during lockdown

अभिनेता सुमीत व्यास ने जून में ट्वीट कर उनके परिवार में एक नए सदस्य के आने की खबर शेयर करी थी, साथ ही उन्होंने लिखा है, “यह एक लड़का है उन्हें वेद बुलाया जाएगा” सुमीत ने अभिनेत्री एकता कौल से 2018 में शादी की थी और वेद उनकी पहली संतान हैं.

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Natasa stankovic and hardik pandya)

Natasa stankovic and hardik pandya become parents during lockdown

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड डांसर व अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक जुलाई में माता-पिता बने थे. नतासा ने जुलाई मे बेबी बॉय को जन्म दिया था. हार्दिक ने खबर को साझा करते हुए पोस्ट किया, हमें बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला है. इनके बेबी बॉय का नाम अगस्त्य रखा गया जो की अभी हाल ही मे तीन महीने का हुआ है.

निराली मेहता और रुस्लान मुमताज (Nirali Mehta and Ruslaan Mumtaz)

Nirali Mehta and Ruslaan Mumtaz become parents during lockdown

अभिनेता रुस्लान मुमताज और उनकी पत्नी निराली मेहता ने 26 मार्च में को अपने पहले बेटे का स्वागत किया था. उनके घर यह खुशी लॉकडाउन की शुरुआत में आई. बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए रुस्लान ने लिखा था कि, “26 -03-2020, छोटा बेबी आ गया है. मैं करीब 3,4 महीने के लिए अपने बच्चे की किसी भी तस्वीर को अपलोड करने से बचने वाला हूं, लेकिन दुनिया में मौजूदा उदासी को देखते हुए अभी मुझे लगता है कि एक छोटा बच्चे की खबर आपके दिन को अच्छा बना सकती है.”

गौरव चोपड़ा और हितिशा चेरांदा (Gaurav Chopra and Hitisha Cheranda)

Gaurav Chopra and Hitisha Cheranda become parentts during lockdown

टीवी स्टार गौरव चोपड़ा और फैशन सलाहकार हितिशा सितंबर के महीने मे पेरेंट्स बने थे, हितिशा चेरांदा ने बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात की खबर गौरव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के थ्रू अपने फैंस तक पहुंचाई थी साथ ही लिखा था, “मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर, चांदनी के हसीन रथ पर सवार. जैसा कि हमने इस प्यारे बच्चे का स्वागत किया है. आप सभी के साथ इस पल को साझा करना चाहता हूं.”

डिंपी गांगुली और रोहित रॉय (Dimpy Ganguly and Rohit Roy)

Dimpy Ganguly and rohit roy become second time parents during lockdown

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, डिंपी ने 11 अप्रैल को बेबी बॉय को जन्म दिया था. इस बात को डिंपी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था.

सुरेश रैना और प्रियंका रैना (Priyanka raina and Suresh Raina)

Priyanka raina and Suresh Raina become second time parents during lockdown

23 मार्च को सुरेश रैना की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने है. इससे पहले सुरेश रैना की 4 साल की बेटी है.

स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता (Smriti Khanna and Gautam Gupta)

Smriti Khanna and Gautam Gupta become parents during lockdown

मेरी आशिक़ी तुमसे ही फिल्म की एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया था. जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी थी. स्मृति ने अपने पति गौतम और बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था- कि हमारी नन्ही परी आ चुकी है.

मानसी शर्मा और युवराज हंस (Mansi Sharma and Yuvraj Hans)

Mansi sharma and Yuvraj Hans become parents during lockdown

‘छोटी सरदारनी’ फेम अभिनेत्री मानसी शर्मा ने भी इस महामारी के दौरान अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद से ही दोनों माता पिता बेहद खुश हैं और अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए साझा भी करते रहते है. सिर्फ माता पिता ही नहीं बल्कि बच्चे के दादा हंसराज हंस भी अपने पोते को लेकर बेहद खुश हैं.

केटी पेरी और ओरलैंडो ब्लूम (katy Perry and Orlando bloom)

katy perry and Orlando bloom become parents during lockdown

पॉप स्टार केटी पेरी और उनके मंगेतर व अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम ने अगस्त में अपनी पहली संतान का एक साथ स्वागत किया था. उन्होंने अपनी बेबी गर्ल का नाम ‘डेजी डव ब्लूम’ बताया. दोनों ने यूनिसेफ के माध्यम से खबर को शेयर किया था. साथ ही केटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी बेटी का हाथ पकड़े फोटो शेयर करी थी.

जीजी हदीद और जेन मलिक (Gigi hadid and Zayn Malik)

Gigi hadid and Zayn Malik become parents during lockdown

सुपरमॉडल जीजी हदीद और वन डायरेक्शन के पूर्व गायक जेन मलिक ने हाल ही में अपने प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को अपने घर में नए मेहमान व अपने पहले बच्चे के आने की जानकारी दी. गायक जैन मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “ये रही हमारी बेबी गर्ल, स्वस्थ और सुंदर. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने की कोशिश करना चाह रहा हूं, लेकिन यह असंभव काम हो रहा है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago