Bollywood News

गीता बसरा से अनुष्का शर्मा तक इन एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान योग कर फैंस को किया सरप्राइज

योगा और एक्‍सरसाइज हमेशा से ही बॉडी के लिए काफी इफेक्टिव माना जाता है. शरीर को फिर और हेल्थी रखने के लिए योगा या एक्‍सरसाइज करना ज़रूरी है. वही प्रेगनेंसी के दिनों में भी योगा या एक्‍सरसाइज काफी फायदेमंद होता है कई बॉलीवुड सेलेब्स को अपनी प्रेग्नेंसी में योगा और एक्‍सरसाइज करते हुए देखा गया. आइए जानते है ऐसी कौन सी बॉलीवुड हसीनाएं है जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी में योगा या एक्‍सरसाइज किया।

गीता बसरा (Geeta Basra)

Geeta Basra doing yoga during her pregnancy

क्रिकेट हरभजन सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं बहुत जल्द गीता अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. कुछ समय पहले गीता ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की थी. वही हाल ही में गीता ने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में गीता अलग अलग योग करते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी. फैंस गीता की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे है.

अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma)

Anushka Sharma doing yoga during her Pregnancy

कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी साथ ही बताया था की वो जनवरी में मां बनने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में एक्ट्रेस अपनी हेल्दी प्रेग्नेंसी पर ध्यान दे रही है जिसके लिए वो योगा करती नजर आई. हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विराट की मदद से शीर्षासन करती नज़र आई. उनकी इस तस्वीर ने फैंस को हैरान कर दिया था साथ ही यह पिक काफी वायरल भी हुई थी. साथ ही कई यूजर ने अनुष्का को इस पर ट्रोल भी किया वही ज्यादातर चाहने वालो ने अनुष्का की तारीफ करी.

करीना कपूर खान(Kareena Kapoor khan)

Kareena Kapoor khan doing yoga during her Pregnancy

वही करीना कपूर खान चार साल बाद अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर करने के कुछ दिनों बाद करीना ने अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीर शेयर की थी। इसमें मिरर सेल्फी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, क्या ट्रेडमिल पर दौड़ने से इनकार करने को रेजिस्टेंस ट्रेनिंग कहते हैं। साथ ही करना योगा करती भी नज़र आई थी.

एमी जैक्सन(Amy Jackson)

Amy Jackson doing yoga during her Pregnancy

बॉलीवुड फिल्मो में नज़र आ चुकी एमी जैक्सन ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के टाइम अपना वर्कआउट नहीं छोड़ा था. एमी ने बेबी बम्प के साथ योगा करते हुए कई फोटो शेयर करी थी साथ ही प्रेग्नेंसी में योगा करने के फायदे बताए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान दिल, दिमाग और बॉडी को फिट रखने के लिए योगा बहुत जरूरी है।

सोहा अली खान(Soha Ali Khan)

Soha Ali Khan doing yoga during her Pregnancy

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भी इस लिस्ट में शामिल है सोहा ने अपनी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में वर्कआउट करते हुए कई तस्वीर शेयर करी थी. जहां कुछ लोगों ने उनके इस कदम को साहसी बताया था. प्रेग्नेंसी के दौरान वर्कआउट करने पर सोहा ने हर जिंदगी वेबसाइट से बातचीत में कहा था कि, प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्दी रहना काफी जरूरी होता है। साथ ही इस दौरान सही न्यूट्रीशियन और उचित योगा हमें शांत और स्ट्रेस फ्री रखता है।

लारा दत्ता(Lara Dutta)

Lara Dutta doing yoga during her Pregnancy

साल 2012 में लारा दत्ता माँ बनी थी लारा ने बेटी सायरा को जन्म दिया था। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को फिट रखने के लिए लारा ने भी ने योगा का सहारा लिया था। लारा ने अपनी प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में योगा करते हुए अपने कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.

शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty doing yoga during her Pregnancy

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक योग क्वीन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हमेशा अपने योगा मूव से फैंस को मोटीवेट करती आई हैं। वही शिल्पा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिट रहने के लिए योगा किया। साथ ही प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को कम करने के लिए भी शिल्पा ने योगा ही किया.

नेहा धूपिया(Neha Dhupia)

Neha Dhupia doing yoga during her Pregnancy

वही नेहा ने भी अपनी पहली प्रेग्नेंसी में खुद का काफी दिन रखा साथ ही नेहा ने अपने इस टाइम को एन्जॉय किया, और अपनी मन पसंद सभी चीज़े खाई इसके साथ साथ नेहा ने खुद को फिट और प्रेग्नेंसी में हेल्थ का धयान रखने के लिए योगा और एक्‍सरसाइज भी किया था.

समीरा रेड्डी(Sameera Reddy)

Sameera Reddy doing yoga during her Pregnancy

जब समीरा रेड्डी ने प्रीनेटल योग के फायदे जाने, तो समीरा ने अपने जैसी कई प्रेग्नेंट लेडी के साथ इससे शेयर करने का फैसला किया। समीरा ने गर्भवती लेडीज के स्वस्थ दिमाग और शरीर के लिए उन्हें योगा करने के लिए मोटीवेट किया समीरा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो के माध्यम से स्ट्रेचिंग, विश्राम और फोकस्ड ब्रीथिंग के महत्व को भी बताया.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago