बॉलीवुड के चर्चित कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. कपल 4 अक्टूबर को सात फेरे लेने वाला है. वही शादी से पहले कपल का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें कपल ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. वही फैंस कपल पर जमकर प्यार बसरा रहे है.
अली फजल और ऋचा चड्ढा का प्री-वेडिंग फंक्शन दिल्ली में हो रहे हैं. इस फंक्शन की शुरुआत संगीत समारोह से हुई थी. हाल ही में ऋचा-अली ने अपने संगीत समारोह की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में कपल ने अपना संगीत फंक्शन एन्जॉय किया. संगीत की तस्वीरें शेयर कर ऋचा ने लिखा मोहब्बत मुबारक #RiAli. वही अली ने भी संगीत की तस्वीरें शेयर की और लिखा तुमको भी. फैन्स इन तस्वीरों पर कमेंट कर कपल को बधाई दे रहे है. वही कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी.
संगीत के बाद अब कपल की मेहंदी और हल्दी रस्मों की तस्वीरें भी सामने आयी है. इन तस्वीरों में कपल डांस करते हुए दिखा. वही ऋचा महंदी लगवाती हुई नज़र आयी. इसके साथ ही कपल इ हल्दी सेरेमनी के दौरान फूलों की होली खेली. तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती ही ये आग की तरह वायरल हो गयी. हल्दी महंदी सेरेमनी में ऋचा हैवी वर्क वाला पिंक आइवरी लहंगे में नज़र आयी वही अली वाइट कुर्ता पजामा पहने दिखे.
कपल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दिल्ली में सेलिब्रेशन के बाद कपल लखनऊ में वेडिंग रिसेप्शन देने के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोनों मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी देंगे। वही आपको बता दे कि अली और ऋचा 2 साल पहले ही 2020 में शादी कर चुके हैं। कपल ने साल 2020 में रजिस्टर मैरिज की थी, हालांकि कोरोना के चलते उन्होंने शादी के सभी फंक्शन पोस्टपोन कर दिए थे।
एक्ट्रेस ऋचा और एक्टर अली की मुलाकात और लव स्टोरी की शुरुआत साल 2012 में आयी फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी. लेकिन पहली नज़र में कपल को प्यार नहीं हुआ पहले कपल एक दूसरे के दोस्त बने थे और धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गयी थी. ऋचा को अली के प्रति अपने प्यार का एहसास पहले हुआ थे जिसके बाद उन्होंने अली से अपने प्यार का इजहार कर दिया. वही अली हैरान रह गए और उन्होंने ऋचा को हां बोलने में करीब 3 महीने लगा दिए थे. ऋचा के प्रपोज़ करने के तीन महीने बाद अली ने उन्हें हां कहा उसके बाद कपल ने करीब पांच साल एक दूसरे को डेट किया. डेटिंग के दौरान कपल ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. वेनिस में आयोजित ‘विक्टोरिया और अब्दुल’ के वर्ल्ड प्रीमियर में पहली बार ऋचा और अली सार्वजनिक रूप से हाथों में हाथ डाले साथ नजर आए थे. तब कपल ने पूरी दुनिया से सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…