बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। करीना ने यह खास दिन अपनी परिवार के साथ सेलिब्रेट किया।
करिश्मा कपूर ने करीना के बर्थडे सेलिब्रेट की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे उनके पिता रणधीर कपूर, माँ बबिता, सैफ अली खान, शशी कपूर जी के बेटे कुणाल कपूर, और कुणाल कपूर के बच्चे ज़हान कपूर और शाइरा कपूर भी मौजूद थे। अपने बर्थडे पर करीना ग्रीन कलर का कुर्ता पहने नजर आई और उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ नजर आ रहा है।
करिश्मा ने अपनी और करीना की बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए बहन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा “Will continue to protect you always ❤️
Happy 40th birthday to my lifeline ! Love you the most
अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में रहने वाली करीना कपूर अपने जन्मदिन के पहले इमोशनल हो गईं. उन्होंने एक पोस्ट लिखकर अपनी जिंदगी और बॉलीवुड करियर को लेकर खास एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. करीना ने अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “मैं अपने 40वें साल में एंटर होने जा रही हूं मैं बैठना चाहती हूं. मैं समझना चाहती हूं. प्यार करना, हंसना, भूलना, माफ करना चाहती हूं. मुझे ताकत देने के लिए मजबूत शक्ति का शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिसने मुझे मजबूत बनाया है ।’
करीना ने आगे लिखा ‘शुक्रिया मेरे एक्सपीरियंस और फैसलों के लिए जिसने मुझे महिला बनाया. मैं कभी सही, कभी गलत, कभी ग्रेट रही हूं. हाय, बिग 40, इसे बड़ा बनाना ।’
दरअसल, करीना कपूर खान का 40वां जन्मदिन कई मायनों में खास है. साल 2000 में ‘रिफ्यूजी’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली करीना ने इस साल मूवी ‘अंग्रेजी मीडियम’ में काम किया था। इसके साथ ही करीना ने बॉलीवुड में 20 साल पूरे कर लिए हैं।
इसी के साथ करीना जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जान देने जा रही है। सैफ और करीना ने नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी शेयर करते हुए कहा , ‘हमें यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने घर में एक नया मेहमान जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. आप सभी शुभचिंतकों को हमें लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद.’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…