कहते है ना किस्मत बदलते देर नहीं लगती ऐसा ही कुछ हुआ स्टेशन पर गाना गा कर भीख मांग कर अपना गुजारा करने वाली एक महिला रानू मंडल के साथ। सिर्फ एक वीडियो से रानू की किस्मत का सितारा असा चमका की वो सोशल मीडिया स्टार बन गई। अपनी सुरीली आवाज से रानू ने इंटरनेट पर यूजर्स को अपना फैन बना दिया। रानू के उस एक वीडियो ने उसे बॉलीवुड फिल्म में गाने का ऑफर तक दिला दिया ।
दरअसल पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर रानू मंडल एक दिन यात्रियों के सामने अपनी सुरीली आवाज में लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है गा रही थी। एक शख्स अतीन्द्र चक्रवर्ती (Atindra Chakraborty)ने उसका वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया और फेसबुक पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रातों रात यह महिला इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।
रानू का यह वीडियो वायरल होते ही उनकी पूरी ज़िन्दगी ही बदल गयी । भीख मांगना अब उनके जीवन में काफी पीछे छूट गया है और इसके लिए हर कोई बॉलीवुड के सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया Himesh Reshammiya का धन्यवाद कर रहा है कि उन्होंने रानू के टैलेंट को पहचाना और उसे निखारने में बड़ा योगदान दिया।
वैसे अब हम आपको मिलाने जा रहे हे उस शख्स से जिसने वाकई में रानू की जिंदगी बदली है और वो है एतींद्र चक्रवर्ती जिसने स्टेशन पर अपने फ़ोन से रानू का वीडियो रिकॉर्ड कर अपने फेसबुक पर अपलोड किया था। वह युवक बॉलीवुड का कोई स्टार या प्रोड्यूसर नहीं है बल्कि एक सामान्य 26 साल युवक है जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो राणाघाट के ही रहने वाले है ।
एतींद्र को खुद भी यकीन नहीं आ रहा कि उनके एक वीडियो ने कैसे एक महिला की जिंदगी बदल दी। रानू को मौका देने के लिए एतींद्र ने हिमेश रेशमिया को शुक्रिया कहा। वीडियो के बाद एतींद्र लगातार रानू के संपर्क में हैं। रानू जब स्टूडियो में हिमेश रेशमिया की फिल्म “हैप्पी हार्डी एंड हीर” लिए गाना रिकॉर्ड कर रही थीं उस वक्त एतींद्र भी स्टूडियो में ही थे।
रानू का रिकॉर्डिंग करते समय का भी वीडियो हिमेश रेशमिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें रानू मंडल हिमेश रेशमिया के साथ स्टूडियो में खड़ी सॉन्ग रिकॉर्ड करती दिख रही हैं।
रानू को कई जगह से अब गाने के ऑफर आ रहे है और कई सामाजिक मंच पर उनके टैलेंट का सम्मान भी हो रहा हे और इन सभी जगह एतींद्र भी लगातार रानू के साथ ही नजर आ रहे हे ।
रानू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ” मुझे बचपन से ही मुझे संगीत सुनने और साथ गाने का शौक था। हालाँकि मुझे मोहम्मद रफ़ी और मुकेशजी के गाने बहुत पसंद थे। यह लता मंगेशकर थीं, जिन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया। मैं उनके गायन से जुड़ी रहती थी और उनका गाना मेरे दिल को छूता रहता है।”
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…