Bollywood News

नेहा कक्कर रोहन प्रीत सिंह ने किया अपने रिश्ते को किया ऑफिसियल, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ वक्त से पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हाल में ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि नेहा और रोहनप्रीत इसी महीने  23 अक्टूबर को दिल्ली में शादी करने वाले हैं।

वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की रोका की भी तस्वीर खूब वायरल हुई जिसमे नेहा और रोहनप्रीत एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे है । इस तस्वीर में  नेहा की गोद में कई सारे गिफ्ट रखे हुए है और रोहनप्रीत के पेरेंट्स भी साथ नजर आ रहे है ।  

Neha Kakkar on relationship with Rohan Preet Singh

इतनी सारी खबरों के बीच अब फाइनली नेहा और रोहनप्रीत ने अपना रिश्ता ऑफिसियल कर दिया है।  नेहा ने रोहनप्रीत के साथ एक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “तुम मेरे हो”. नेहा की इस पॉट पर रोहनप्रीत कमेंट करते हुए लिखते है “नेहा कक्कड़ बाउ। आय लव यू सो मच मेरा पुट्टा मेरी जान। हा में बस तुम्हारा हु मेरी ज़िन्दगी।

वही रोहनप्रीत ने एक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “मिलिए मेरी ज़िन्दगी से नेहा कक्कड़।

वही अपने शो के सेट पर नेहा हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी  के साथ केक कहती हुई नजर आई और इस वीडियो में रोहनप्रीत को टैग करते हुए नेहा लिखती है ” मुझे रोज केक चाहिए ओके रोहनप्रीत।  जिसके जवाब में रोहनप्रीत वही वीडियो शेयर करते हुए अपना प्यार जाहिर करते हुए रिप्लाई करते है “हांजी हांजी जो हुक्म मेरी जिंदगी मेरी जान मेरी बाबू डॉल।  आपका हर हुक्म हमारी सर आँखो  पर।

बता दें कि रोहनप्रीत सिंह 2019 में टीवी शो ‘इंडिया राइजिंग स्टार 2’ के पहले रनरअप भी रह चुके हैं। ‘इसके अलावा रोहन को वेडिंग रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में बिग बॉस 14 फेम शहनाज गिल से शादी करने वाले दावेदार बनकर शामिल हुए थे। शो में रोहनप्रीत ने शहनाज़ के लिए कई गाने भी गाये थे नेहा और रोहन प्रीत ने हाल ही में रिलीज हुए गाने डायमंड दा छल्ला में साथ काम किया है जिसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं।

बता दें हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं. 2018 में वे एक-दूसरे से अलग हुए थे.

हिमांश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें रोहनप्रीत और नेहा के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में नहीं पता था, पर वह उनके लिए खुश हैं. वह कहते हैं, ‘अगर नेहा वाकई में शादी कर रही हैं, तो मैं उनके लिए खुश हूं. वह अपने जीवन में आगे बढ़ रही हैं. उन्हें किसी का साथ मिला, यह जानकर अच्छा लगा.’

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 सप्ताह ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 महीना ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 महीना ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 महीना ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 महीना ago