बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपने सॉन्ग को लेकर हमेशा चर्चा में बनीं नेहा कक्कड़ इन दिनों पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ अपनी शादी और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
शादी की खबरों के बीच नेहा आज फाइनली रोहनप्रीत सिंह की हो गई हैं। जी हां, नेहा और रोहनप्रीत ने आज अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर कर फैंस को एक बड़ी ट्रीट दे दी है।
इस वीडियो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Instagram) पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, रोहनप्रीत ने भी मौचिंग शेरवानी पहनी हुई है।
वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ढोल पर डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। परिवार और दोस्तों के साथ रोका सेरेमनी में नेहा और रोहन काफी खुश नजर आ रहे है।
वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha kakkar Video) ने लिखा, “‘नेहू द ब्याह’ का वीडियो कल रिलीज होगा, तब तक मेरे फैन्स के लिए एक छोटा सा गिफ्ट.
यह हमारी रोका सेरेमनी का क्लिप है. मैं रोहनप्रीत और उनके परिवार से बहुत प्यार करती हूं.” थैंक यू मिस्टर एंड मिसेस कक्कड़ मेरा मतलब है मॉम डैड इतने बढ़िया इवेंट के लिए। इसके साथ ही नेहा कक्कड़ ने इस इवेंट को रखने के लिए अपने माता-पिता का भी धन्यवाद किया है.
नेहा और रोहनप्रीत ने एक और वीडियो शेयर किया था जब रोहनप्रीत पहली बार अपने मम्मी-पापा से नेहा कक्कड़ को मिलवाने ले गए थे. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को देख फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “वो दिन, जब उन्होंने मुझे अपने मम्मी पापा और परिवार से मिलवाया था. ढेर सारा प्यार रोहनप्रीत…
इससे पहले भी नेहा और रोहनप्रीत एकदूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना प्यार जाहिर कर चुके है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…