सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।नेहा, फेमस पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह को डेट कर रही हैं, इस बात खुलासा ख़ुद उन्होंने कुछ दिन पहले किया था। दोनों लगातार एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर के अपने प्यार का इज़हार कर रहे है।
नेहा और रोहनप्रीत सिंह की शादी को लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे है लेकिन लगता हे हर बार की तरह इस बार भी नेहा की शादी की खबरे महज पब्लिकसिटी स्टंट ही है। क्योकि न तो रोहनप्रीत के घर पटियाला में और न नेहा के घर ऋषिकेश में शादी की कोई हलचल दिखाई दे रही है।
हाल ही में नेहा ने रोहनप्रीत के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी जिसपर लिखा था ‘नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत’ लेकिन ये उनके गाने का पोस्टर था। गाने का टाइटल है ‘नेहू द व्याह’ जो 21 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।
वही रोहनप्रीत ने भी गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों, मुझे जिन दिन का बेसब्री से इंतजार था वो आखिरकार आ ही गया। हम ऑफिशियल पोस्टर लॉन्च कर रहे हैं। मेरी घरवाली नेहू के साथ मेरा गाना आ रहा है 21 अक्टूबर को।’
इस पोस्टर को देखने के बाद सब लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर यह नेहा और रोहन की शादी का ऐलान है या फिर सिर्फ गाने के प्रमोशन के लिए दोनों लोगो की भावनाओ से खेल रहे है।
नेहा की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए गायक विशाल ददलानी ने लिखा, ‘अरे! अब मैं फिर से कंफ्यूज हो गया हूं। यह शादी का मामला है या फिर कोई गीत या फिर फिल्म है? साफ-साफ बताओ यार। कपड़े सिलवाने हैं या फिर इसे डाउनलोड, लाइक और शेयर करना है?’ इसी पोस्ट पर बादशाह ने भी लिखा, ‘यार बड़ा कंफ्यूजन है।’
खेर हम आपको बता दे नेहा और रोहनप्रीत को जो नया गण आ रहा है ‘नेहू द व्याह’ उसे खुद नेहा ने लिखा है और उन्होंने ही इसको संगीत भी दिया है। हालांकि, इस गीत को गाया नेहा और रोहन ने साथ में है। नेहा और रोहन का यह पहला मौका है जब वह साथ में किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…