बॉलिवुड की सुपर स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सिंगर आदित्य नारायण से शादी की खबरों को लेकर खूब सुर्खिया बटोरने के बाद नेहा बाद फिर से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गई है।
नेहा कक्कड़ अपने लॉन्ग टाइम फ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स मुताबिक नेहा और रोहनप्रीत इस महीने के अंत तक शादी कर लेंगे. यह शादी दिल्ली में होगी और पैन्डेमिक के कारण कम ही लोग इसमें शामिल होंगे और दोनों 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो “डायमंड दा छल्ला” के दौरान साथ काम किया था। और इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
आपको बता दे रोहनप्रीत म्यूजिक रिऐलिटी शो ‘इंडियाज राइजिंग स्टार’ के दूसरे सीजन में फर्स्ट रनर-अप रहे थे। हाल ही में रोहनप्रीत तब काफी चर्चा में रहे जब वह ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में दिखे थे।
हलाकि नेहा कक्कड़ की तरफ से कोई आया लेकिन रोहनप्रीत सिंह के मैनेजर ने कहा ‘हां, हमने भी ऐसी बातें सुनी हैं, लेकिन लेकिन दोनों ने साथ काम किया है इसीलिए उनका नाम जोड़ा जा रहा है। रोहनप्रीत की शादी करने की कोई योजना नहीं है।’
याद दिला दें कि इससे पहले भी एक बार नेहा कक्कड़ की शादी की जमकर चर्चा हुई थी। आदित्य नारायण नेहा को इंडियन आइडल 11 के सेट पर कई बार प्रपोज़ करते और शादी की प्लानिंग करते नजर आये थे।इंडियन आइडल के सेट पर उनकी शादी के ढोल तक बज चुके हैं। आदित्य संग नेहा की कई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई थीं। कुछ दिनों तक ये खबर चलने के बाद पता चला कि ये सब महज एक नाटक था. दोनों ने इंडियन आइडल के सेट पर सिर्फ शो की टीआरपी के लिए ये सब किया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…