Bollywood News

अमृता राव से लेकर सागरिका घाटगे तक लॉक डाउन के दौरान प्रेग्नेंट हुए ये एक्ट्रेसेस

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के अलावा और भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस मां बनने वाली है. दरअसल ये अभिनेत्री लॉकडाउन के पहले ही प्रेग्नेंट हुई थी. और अब जल्दी ही इनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. तो चलिये जानते है.

सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge)

Sagarika Ghatge Zaheer Khan

विराट अनुष्का के बाद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे भी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। ज़ाहिर इन दिनों अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं और सागरिका भी उनके साथ ही है। हाल ही में जहीर खान ने अपने बर्थडे के दिन एक वीडियो शेयर किया है इसमें सागरिका के लूज आउटफिट में नजर आईं थीं। बताया जा रहा है कि वो प्रेगनेंट हैं। दोनों के दोस्तों ने भी ये बात कही है कि जहीर और सागरिका जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

अमृता राव (Amrita Rao)

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा अमृता राव की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वह अपने पति आरजे अनमोल के साथ एक क्लिनिक के बाहर नजर आ रही है. इस तस्वीर में अमृता राव का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। आपको बता दे 7 सालों से एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अमृता और अनमोल ने 15 मई 2016 को मुंबई में शादी कर थी अब दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार है।

करीना कपूर (Kareena kapoor)

करीना कपूर खान एक बार फिर माँ बनने वाली है. इस बात कि जानकारी सैफ और करीना ने एक स्टेटमेंट के द्वारा दी. जिसमें उन्होने प्रेग्नेंसी की खबर को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके घर में जल्द ही एक नया सदस्य आने वाला है। अपनी प्रेगनेंसी के दौरान करीना दिल्ली में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी कर रही है और फॅमिली के साथ चिल भी कर रही है।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

अमृता राव और करीना कपूर के बाद एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी बनने वाली है मां. अब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी नन्हा मेहमान के आने का इंतजार कर रहे है. नए साल में उनके घर में एक सदस्य आने वाला है. विराट ने इंस्‍टाग्राम इस इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए कहा कि ‘अब वो जल्‍द ही तीन होने वाले हैं, जनवरी 2021 में उनके बच्‍चे का जन्‍म होगा’. विराट अपनी टीम RCB के साथ दुबई में आईपीएल खेल रहे है वही अनुष्का भी उनके साथ ही मौजूद है और हाल ही में स्टेडियम में विराट को चीयर करती हुई भी नजर आई थी।

टीजे सिद्धू (Teejay sindhu)

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस टीजे सिद्धू भी जल्द ही तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। टीजे और करणवीर बोहरा ने कुछ दिनों पहले ही अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की खुश-खबरी दी थी. इससे पहले कपल्स की दो जुड़वा बेटियां हैं, जिसका नाम बेला और विएना है जिनका जन्म 2016 में हुए था।

अनीता हसनंदानी (Anita hassanandani)

‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी ने बीते शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वह मां बनने वाली है. अभिनेत्री अनीता और उनके पति व्यवसायी रोहित रेड्डी ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके दी. जिस वीडियो क्लिप में दोनो कपल की लव स्टोरी, सगाई, और शादी की यात्रा दिखाई दे रही है. वही रोहित अनीता के बेबी बंप को चुमते दिखाई दे रहे हैं.

लीजा हेडन (Lisa haydon)

एक्ट्रेस लीजा हेडन भले ही लीड रोल में नजर नही आई पर इन्होने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लीजा एक एक्ट्रेस के साथ-साथ एक सुपर मॉडल भी हैं. वो अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी खूब सुर्खियों में रही थीं. पहली प्रेग्नेंसी में भी लीजा ने खूब इंजॉय किया. वहीं दूसरी प्रेग्नेंसी में भी वो बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दे कि बेबी बंप फ्लॉन्ट करती लीजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Preeti Jain

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago