बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे इस समय सुर्खियों में चल रही हैं। 14 दिन पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे (sam bombay) के साथ शादी के बंधन में बंधी पूनम अब अपनी शादी ख़त्म करना चाहती है। पूनम ने 10 सितम्बर को सैम से गुप् चुप तरीके से शादी की थी और दोनों हनीमून मनाने गोवा गए हुए थे। जहा पूनम ने अपने पति पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
पॉपुलर अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है, हाल ही में उन्होंने अपने मंगेतर सैम असगरी से शादी कर ली है। ब्रिटनी ने कैलिफोर्निया में सीक्रेट शादी की थी लेकिन इस शादी में उनके एक्स हस्बैंड जेसन एलेक्जेंडर ने खूब हंगामा मचाया। ब्रिटनी की सैम से तीसरी शादी है। इससे पहले वे 2 बार शादी कर चुकी हैं। ब्रिटनी ने साल 2004 में अपने बचपन के दोस्त जेसन से शादी की थी लेकिन हैरानी की बात है कि ये शादी महज 55 घंटे में ही टूट गयी थी. इसके बाद ब्रिटनी ने रैपर केविन फेडरलिन के साथ दूसरी शादी की ये भी ज्यादा टिक नहीं पाई और साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया.
पूनम पांडे अब ये शादी खत्म करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ‘इस बार, मैं उसके पास दोबारा नहीं जाना चाहती। मुझे नहीं लगता कि किसी ऐसे व्यक्ति के पास लौटना एक समझदारी भरा फैसला है, जिसने बिना परिणाम के बारे में सोचे, आपको एक जानवर की तरह पीटा है।
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज 7 जन्म साथ रहने की कसमे खा कर कुछ ही समय में अलग हो गए हो।
सारा और अली की तो काफी फिल्मी शादी थी दोनों बिग बॉस 4 में मिले प्यार हुआ और दोनों ने नेशनल टेलीविज़न पर बिग बॉस के घर में ही निकाह कर लिया।
लेकिन शादी के 2 महीने बाद, सारा को एहसास हुआ कि शादी उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। 2011 में दोनों ने डाइवोर्स फाइल कर दिया। लोगो ने इस शादी को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया गया, लेकिन सारा के मुताबिक उन्होंने अली से सच्चा प्यार किया था। जबकि अली ने स्वीकार किया कि सारा से शादी करना उसकी “सबसे बड़ी गलती” थी और उन्होंने पब्लिसिटी के लिए टेलीविज़न पर शादी की।
मॉडल, एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदना करीमी ने 18 फरवरी 2011 को आर्य समाज मंदिर में फैशन डिज़ाइनर ललित तेहलान से की थी।। हलाकि मंदाना इस शादी से इनकार करती रही हैं लेकिन दोनों का आर्य समाज का मैरिज सर्टिफिकेट मीडिया में लीक हो गया था ।लेकिन मंदना ने ललित के गे होने की बात कहकर शादी तोड़ दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदाना ने पहली शादी सिटिजनशिप के लिए की थी।
मंदना ने 25 जनवरी 2017 को दूसरी शादी बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से की लेकिन 6 महीने बाद मंदना ने पति और ससुराल वालो के खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस फाइल कर दिया था और दोनों अलग हो गए।
टेलीविज़न इंडस्ट्री के जाना माने एक्टर करण सिंह ग्रोवर फ़िलहाल बिपाशा बासु संग एक बेहतरीन जिंदगी जी रहे।लेकिन करण ने एक जमाने में एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी। लेकिन दोनों के रिश्ते सिर्फ 10 महीने में खराब हो गए और फिर वे अलग हो गए। शादी टूटने का कारण करण का एक्स्ट्रा मैरीटीएल अफेयर था।
2012 में करण ने को स्टार जेनिफर विंगेट से शादी कर ली लेकिन करण जेनिफर से भी लॉयल नहीं रह पाए और दोनों ने 2016 में तलाक ले लिया।
फुकरे स्टार पुलकित सम्राट ने नवंबर 2014 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी की थी। लेकिन शादी के 11 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए। इसका कारण पुलकित का एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ अफेयर को बताया गया। यहाँ तक की जब मिड 2015 में श्वेता का मिसकैरिज हुआ था, उस समय भी पुलकित उनके साथ मौजूद नहीं थे। इन्हीं दूरियों की वजह से सिर्फ 11 महीने में ही पुलकित और श्वेता अलग हो गए थे। पुलकित अब कीर्ति खरबंदा के साथ रिलेशनशिप में है।
बिग-बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने साल 2010 में एक रिएलिटी शो में नेशनल टेलीविज़न पर अपने से 10 साल छोटी एक्ट्रेस डिम्पी गांगुली से शादी की थी।शादी के 4 महीने महीने बाद डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और दोनों अलग हो गए। राहुल की ये दूसरी शादी थी उन्होंने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त श्वेता सिंह से की थी जो 2 साल के अंदर ही टूट गयी थी। राहुल महाजन ने अब अपने से आधी उम्र की एक विदेशी मॉडल नताल्या इलीना से शादी की है।
टीवी और फिल्मो की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता बासु ने 5 साल तक रोहित मित्तल को डेट करने के बाद दोनों ने 13 दिसंबर 2018 को शादी की थी। लेकिन शादी के एक साल के अंदर ही दोनों ने कई महीनो के चिंतन-मनन के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। हलाकि श्वेता ने कहा की तलाक के बाद वो और रोहित एक अच्छे दोस्त की तरह रहेंगे।
मनीषा कोइराला ने सम्राट दहाल संग 2010 में शादी की थी. दोनों की शादी नेपाल में हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ऐसी खबरे आने लगी थीं कि मनीषा और सम्राट की काफी लड़ाइयां हो रही हैं। मनीषा ने अपने दोस्तों को कहां था कि वे सम्राट को छोड़ना चाहती हैं और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों की शादी सिर्फ दो साल ही चल पाई।
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ जैसे सीरियल में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने महज 16 साल की उम्र में भरत नरसिंघानी से साल 2006 में शादी की थी। हालांकि एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया था। खबरों की मानें तो तलाक की वजह शारीरिक रूप से परेशान करना था।
चाहत ने दूसरी शादी फरवरी 2013 में फरहान मिर्जा से की थी दोनों की 2 बेटियाँ भी है । साल 2018 में सेक्शुअल और मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए चाहत ने फरहान से डिवॉर्स ले लिया।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत जो खुद को अभी तक सिंगल बताती है दरअसल फिल्मो में आने से पहले मल्लिका जब एयर होस्टेस थी तब उन्होंने दिल्ली बेस्ड पायलट करण सिंह गिल से शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शादी 1 साल के अंदर की ख़तम हो गई। कहा जाता है की इस शादी से मल्लिका का एक बेटा भी है.
लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार ने एक्ट्रेस योगिता बाली से 1976 में तीसरी शादी की थी लेकिन दोनों ने 2 साल के अंदर ही तलाक ले लिया जिसका कारण योगिता बाली का मिथुन चक्रबोर्ती से अफेयर था और बाद में दोनों ने शादी रचा ली।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…