Bollywood News

आईवीएफ और सरोगेसी तकनीक से ये सेलेब्स बने पेरेंट्स

बॉलीवुड के अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म गुड न्यूज़ के बारे में आप सबको पता ही होगा. इस फिल्म का सब्जेक्ट मॉडर्न बच्चे पैदा करने की टैक्नीक्स आईवीएफ और सरोगेसी से पैरेंट्स बनने की कहानी थी. वही रियल लाइफ में भी कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इस तकनीक के जरिए अपने बच्चे पाए. तो आइये जानते है उन हस्तियों के बारे में जो आईवीएफ और सरोगेसी से पेरेंट्स बने.

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

Preity Zinta and Gene Goodenough became parents through surrogacy

बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. सरोगेसी के जरिये बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने. सरोगेसी के जरिये प्रीति बेटा Jai Zinta Goodenough और बेटी Gia Zinta Goodenough की माँ बनी.

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी(Neeta Ambani and Mukesh Ambani)

Neeta Ambani and Mukesh Ambani

नीता अंबानी जब 23 साल की थी तब उन्हें इस बात का पता लगा था कि वो कभी कंसीव नहीं कर पाएंगी यानि माँ नहीं बन पाएंगी. लेकिन नीता अंबानी ने आईवीएफ तकनीक के जरिए ईशा और आकाश अंबानी को जन्म दिया था. ये दोनों जुड़वां पैदा हुए थे और ये IVF बेबी हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा(Shilpa Shetty and Raj kundra)

Shilpa Shetty and Raj kundra

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2020 में अपनी बेटी होने की खुशखबरी शेयर करी थी. शिल्पा 44 साल की उम्र में सरोगेसी से बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा की मां बनीं। अपने बेटे वियान के बाद शिल्पा ने जब दूसरे बेबी का प्लान किया तब शिल्पा ऑटो इम्यून बीमारी APLA से जूझ रही थी जिस वजह से शिल्पा के कई मिसकैरेज हुए इसलिए शिल्पा ने भी सरोगसी का सहारा लिया

फराह खान और शिरीष कुंदर(Farah Khan and Shirish Kunder)

Farah Khan and Shirish Kunder

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफ़र और डायरेक्टर फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर भी IVF के जरिए पैदा हुए बच्चों के माता-पिता बने थे. शादी के दो साल तक फराह ने नार्मल तरह से कंसीव करने की कोशिश की, लेकिन कंसीव नहीं होने के बाद उन्होंने आईवीएफ का रास्ता चुना और 11 फरवरी, 2018 को फराह ने 43 साल की उम्र में तीन बच्चों को जन्म दिया।

गौरी खान और शाहरुख खान(Gauri khan and Shahrukh Khan)

Gauri khan and Shahrukh Khan

शाहरुख खान और गौरी खान सरोगेसी से अपने तीसरे बच्चे के माता-पिता बने है. दोनों ने नॉर्मल तरीके से 2 साल तक तक कंसीव करने की कोशिश करी लेकिन तीसरे बच्चे की प्लानिंग 40 साल की उम्र के बाद की और इस उम्र में नार्मल कंसीव करना आसान नहीं होता है इसलिए सरोगेसी का सहारा लिया और 2013 में अबराम का जन्म हुआ.

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक(Kashmera Shah and Krushna Abhishek)

Kashmera Shah and Krushna Abhishek

वही कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी इस लिस्ट में शामिल है. जब कश्मीरा शाह नार्मल तरह से कंसीव कर पाने में असफल रही तब इन दोनों ने सरोगेसी का सहारा लिया. और साल 2017 में कृष्णा अभिषेक के दो बेटों का जन्म हुआ.

सनी लियोनी और डेनियल वेबर(Sunny Leone and Daniel Weber)

Sunny Leone and Daniel Weber

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल भी सरोगेसी के थ्रू पेरेंट्स बने है. सनी और डेनियल तीन बच्चों के माता पिता है. सनी के दो बेटे और एक अडॉप्टेड बेटी है. सनी ने जब अपने दोनों बेटों के जन्म की खबर बताई थी तो सभी सरप्राइज हो गए थे. सनी के दोनों बेटे सरोगेसी के जरिए पैदा हुए थे.

किरण राव और आमिर खान(Kiran Rao and Aamir khan)

Kiran Rao and Aamir khan

आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण ने काफी उम्र होने के बाद बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया, ज्यादा उम्र होने की वजह से नॉर्मल कंसीव कर बच्चे को जन्म देना आसान नहीं था इसलिए इन्होने भी आईवीएफ सरोगेसी का रास्ता चुनना और 5 दिसंबर, 2011 को इनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम आजाद है.

सीमा और सोहेल खान(Seema and Sohail Khan)

Seema and Sohail Khan

सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा भी आईवीएफ सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं. इस कपल ने अपने पहले बच्चे निर्वान के जन्म के 10 साल बाद दूसरे बच्चे का प्लान किया जो की नॉर्मल कंसीव कर पाना सम्भव नहीं था. फिर इस कपल ने आईवीएफ सरोगेसी का सहारा लिया, और शादी के 13 साल बाद 2011 में अपने दूसरे बच्चे योहान के माता-पिता बने.

करण जौहर(Karan Johar)

Karan Johar

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल है, करण आईवीएफ सरोगेसी के जरिए दो बच्चों को पिता बने हैं. करण ने शादी नहीं करी है. इसलिए करण के लिए पिता बनने का सामान्य तरीका आईवीएफ सरोगेसी ही था. करण सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने थे.

तुषार कपूर(Tusshar Kapoor)

Tusshar Kapoor

सिंगल पैरेंट तुषार कपूर आईवीएफ सरोगेसी के जरिए पिता बने. सरोगेसी से तुषार को एक बेटा हुआ, बेटे का नाम लक्ष्य कपूर है.

एकता कपूर(Ekta kapoor)

Ekta kapoor

टेलीविज़न की क्वीन एकता कपूर सिंगल मदर है. एकता कपूर 43 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए मां बनी, सरोगेसी से उन्हें बेटा हुआ था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago