बॉलीवुड के अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म गुड न्यूज़ के बारे में आप सबको पता ही होगा. इस फिल्म का सब्जेक्ट मॉडर्न बच्चे पैदा करने की टैक्नीक्स आईवीएफ और सरोगेसी से पैरेंट्स बनने की कहानी थी. वही रियल लाइफ में भी कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इस तकनीक के जरिए अपने बच्चे पाए. तो आइये जानते है उन हस्तियों के बारे में जो आईवीएफ और सरोगेसी से पेरेंट्स बने.
बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. सरोगेसी के जरिये बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने. सरोगेसी के जरिये प्रीति बेटा Jai Zinta Goodenough और बेटी Gia Zinta Goodenough की माँ बनी.
नीता अंबानी जब 23 साल की थी तब उन्हें इस बात का पता लगा था कि वो कभी कंसीव नहीं कर पाएंगी यानि माँ नहीं बन पाएंगी. लेकिन नीता अंबानी ने आईवीएफ तकनीक के जरिए ईशा और आकाश अंबानी को जन्म दिया था. ये दोनों जुड़वां पैदा हुए थे और ये IVF बेबी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2020 में अपनी बेटी होने की खुशखबरी शेयर करी थी. शिल्पा 44 साल की उम्र में सरोगेसी से बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा की मां बनीं। अपने बेटे वियान के बाद शिल्पा ने जब दूसरे बेबी का प्लान किया तब शिल्पा ऑटो इम्यून बीमारी APLA से जूझ रही थी जिस वजह से शिल्पा के कई मिसकैरेज हुए इसलिए शिल्पा ने भी सरोगसी का सहारा लिया
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफ़र और डायरेक्टर फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर भी IVF के जरिए पैदा हुए बच्चों के माता-पिता बने थे. शादी के दो साल तक फराह ने नार्मल तरह से कंसीव करने की कोशिश की, लेकिन कंसीव नहीं होने के बाद उन्होंने आईवीएफ का रास्ता चुना और 11 फरवरी, 2018 को फराह ने 43 साल की उम्र में तीन बच्चों को जन्म दिया।
शाहरुख खान और गौरी खान सरोगेसी से अपने तीसरे बच्चे के माता-पिता बने है. दोनों ने नॉर्मल तरीके से 2 साल तक तक कंसीव करने की कोशिश करी लेकिन तीसरे बच्चे की प्लानिंग 40 साल की उम्र के बाद की और इस उम्र में नार्मल कंसीव करना आसान नहीं होता है इसलिए सरोगेसी का सहारा लिया और 2013 में अबराम का जन्म हुआ.
वही कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी इस लिस्ट में शामिल है. जब कश्मीरा शाह नार्मल तरह से कंसीव कर पाने में असफल रही तब इन दोनों ने सरोगेसी का सहारा लिया. और साल 2017 में कृष्णा अभिषेक के दो बेटों का जन्म हुआ.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल भी सरोगेसी के थ्रू पेरेंट्स बने है. सनी और डेनियल तीन बच्चों के माता पिता है. सनी के दो बेटे और एक अडॉप्टेड बेटी है. सनी ने जब अपने दोनों बेटों के जन्म की खबर बताई थी तो सभी सरप्राइज हो गए थे. सनी के दोनों बेटे सरोगेसी के जरिए पैदा हुए थे.
आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण ने काफी उम्र होने के बाद बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया, ज्यादा उम्र होने की वजह से नॉर्मल कंसीव कर बच्चे को जन्म देना आसान नहीं था इसलिए इन्होने भी आईवीएफ सरोगेसी का रास्ता चुनना और 5 दिसंबर, 2011 को इनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम आजाद है.
सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा भी आईवीएफ सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं. इस कपल ने अपने पहले बच्चे निर्वान के जन्म के 10 साल बाद दूसरे बच्चे का प्लान किया जो की नॉर्मल कंसीव कर पाना सम्भव नहीं था. फिर इस कपल ने आईवीएफ सरोगेसी का सहारा लिया, और शादी के 13 साल बाद 2011 में अपने दूसरे बच्चे योहान के माता-पिता बने.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल है, करण आईवीएफ सरोगेसी के जरिए दो बच्चों को पिता बने हैं. करण ने शादी नहीं करी है. इसलिए करण के लिए पिता बनने का सामान्य तरीका आईवीएफ सरोगेसी ही था. करण सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने थे.
सिंगल पैरेंट तुषार कपूर आईवीएफ सरोगेसी के जरिए पिता बने. सरोगेसी से तुषार को एक बेटा हुआ, बेटे का नाम लक्ष्य कपूर है.
टेलीविज़न की क्वीन एकता कपूर सिंगल मदर है. एकता कपूर 43 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए मां बनी, सरोगेसी से उन्हें बेटा हुआ था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…