बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान ने सोमवार यानी 16 अगस्त को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए सैफ परिवार संग मालदीव पहुंचे हैं. वही सैफ का यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनके छोटे बेटे जेह के जन्म के बाद सैफ का पहला जन्मदिन है.
सैफ के जन्मदिन के मौके पर करीना ने मालदीव वेकेशन से अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं जो उनके वकेशन की हैं. पहली तस्वीर में करीना अपने पति सैफ के कंधे पर हाथ रखे बैठी हैं और साइड में बेटा तैमूर भी बैठा हुआ है और वही जेह को भी लेटे हुए देखा गया. वहीं, दूसरी फोटो में सैफ और करीना पूल में नजर आए.
करीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा ‘मेरी लाइफ के लव को हैपी बर्थडे… मैं अनंतकाल तक तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं।’ करीना के पोस्ट शेयर करते ही यह वायरल होने लगा और करीना की पोस्ट पर सिलेब्स और फैंस कॉमेंट्स कर सैफ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
सैफ ने साल 1992 में फिल्म ‘परंपरा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उन्हें सफलता 2 साल बाद फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ से मिली थी. इसके बाद सैफ ने कई सारी फिल्में की और सफलता प्राप्त किया. वहीं, सैफ अब जल्द ही कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स में दिखेंगे. वह ‘भूत पुलिस’, ‘आदिपुरुष’, ‘बंटी और बबली 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
सैफ अली खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. सैफ ने साल 1991 मे खुद से 12 साल बड़ी ऐक्ट्रिस अमृता सिंह से शादी की थी वही ये शादी साल 2004 मे खत्म हो गयी थी. सैफ और अमृता के दो बच्चे है सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. वही अमृता से शादी टूटने के बाद सैफ ने साल 2012 मे खुद से 10 साल छोटी बॉलीवुड की पॉपुलर ऐक्ट्रिस करीना कपूर से शादी की थी. वही करीना और सैफ के दो बेटे है. तैमूर अली खान और जेह अली खान.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…