सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया और इसके लिए IIFA बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता है ।अपनी दो ही फिल्मो से सारा दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो चुकी हैं और सोशल मीडिया की सेंसेशन बन चुकी हैं।
हाल ही सारा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे सारा स्टार स्क्रीन अवार्ड अटेंड करते हुए दिख रही है। गोलू मोलू सारा अपनी दादी शर्मीला टैगोर और बच्चन फॅमिली के बीच में बैठी हुई नजर आ रही है।
ऑरेंज कलर का सूट पहने बड़ी क्यूट लग रही सारा अभिषेक बच्चन के पास बैठी है वही अमिताभ बच्चन, जाया बच्चन ही साथ बैठे नजर आ रहे है। ट्रडिशनल सूट पहने ओपन हेयर में सारा खूबसूरत लग रही है। सारा की बचपन की झलक दिखाता यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हो।
फिल्मों में एंट्री से पहले सारा पब्लिक के बीच काफी कम नजर आई हैं। वह विदेश में अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थीं। पकॉलेज के दिनों में सारा ओवरवेट की समस्या से जूझ रही थीं।फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले सारा ने अपनी ऐक्टिंग स्किल से लेकर वेट लॉस तक पर जबरदस्त मेहनत कि है।
अपने मोटापे से जंग पर खुलकर बोलने के लिए सोशल मीडिया पर लोग सारा की सराहना भी करते है । बता दें कि सारा PCOD (Polycystic Ovary Disorder) से जूझ रही थीं। सारा का वेट 96 किलो तक पहुंच गया था फिर भी सारा ने अपने ओवरवेट को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया। मोटिवेशन और अनुशासन पर चलते हुए सारा ने काफी मेहनत की और परफेक्ट बॉडी शेप गेन किया ।
सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करे तो सारा कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म और वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ में नजर आने वाली है ।
सारा अली खान फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं । सारा अली खान एक्टर कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं । लवबर्ड्स को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है ।दोनों इम्तियाज अली की रोमांटिक मूवी में काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और फैंस पर्दे पर सारा-कार्तिक को साथ देखने के लिए बेसब्र हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…