बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बड़ी बेटी रिनी सेन (Renee Sen) अब बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। 21 साल की रिनी फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ से अपने करियर की शुरुवात करेगी। फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि ये बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की कहानी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान परिवार के रिश्तों पर आधारित है। फिल्म का प्लॉट लॉकडाउन पर सेट है और इसमें एक रूढ़ीवादी परिवार में मां-बेटी के रिश्ते पर फोकस किया गया है. महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए फिल्म में रिनी को एक सशक्त बेटी का किरदार निभाते देखा जा सकता है।
फिल्म में जाने मने एक्टर कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा रिनी के पैरंट्स के किरदार में नजर आएंगे।रिनी की इस डेब्यू फिल्म से कबीर खुराना भी डायरेक्शन डेब्यू कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं, उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने के कुछ साल बाद रिनी को एडॉप्ट किया था. रिनी के अलावा सुष्मिता सेन की एक और बेटी है जिसका नाम अलीशा सेन।
सुष्मिता अपने इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उनकी बड़ी बेटी रिनी हमेशा से ऐक्ट्रेस बनना चाहती हैं। इसके लिए बाकायदे रिनी ने ट्रेनिंग ली है। रिनी ऐक्टिंग के अलावा गाने का भी शौक रखती हैं और माना जा रहा है कि वह अपनी पहली फिल्म में गाना भी गाएंगी।
साल 2000 में सुष्मिता ने रिनी को गोद लिया था. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने एलिशा को गोद लिया. वह एक सिंगल पेरेंट हैं. रिनी और उनकी मां सुष्मिता के बीच बेहद गहरी बॉन्डिंग है। सुष्मिता सेन ने लम्बे समय बाद आर्या से एक्टिंग की फिल्ड में वापसी की है और इस वेब सीरीज में सुष्मिता कि एक्टिंग को काफी पसंद किया गया अब देखना ये है की क्या रिनी भी अपनी एक्टिंग से दर्शको का दिल जीत पाती है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…