Bollywood News

तारा सुतारिया ने बॉय फ्रेंड आदर जैन संग मनाया मालदीव्स में अपना 25वां जन्मदिन

अनलॉक के बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स छुट्टियां मनाने निकल गए है. वही मालदीव्स बॉलीवुड सेलेब्स का डेस्टिनेशन हॉलिडे प्लेस बन गया है. तापसी पन्नू, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, काजल अग्रवाल और फरहान अख्तर जैसे कई सेलेब्स मालदीव में अपनी हॉलिडे एन्जॉय कर रहे थे साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर के फैंस को अपडेट भी कर रहे थे. वही हाल ही में तारा सुतारिया भी अपने 25वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीव्स पहुंची है.

Aadar jain wished Tara sutaria on her 25th birthday

तारा 19 नवंबर को 25 साल की हो गई, तारा ने अपना बर्थडे मालदीव में अपने बॉय फ्रेंड के साथ सेलिब्रेट किया। दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में मालदीव ट्रिप की तस्वीरें शेयर की जिन्हें फैन्स ने खूब पसंद कर रहे है. वही आदर ने अपने इंस्टाग्राम पर तारा के साथ एक पुराण फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया साथ ही कैप्शन में लिखा: हैप्पी 25 प्रिन्सिपेस्सा. साथ ही इस पिक पर तारा ने कमेंट करते हुए लिखा:’ शुक्रिया मेरे दिल. जिंदगी तुम्हारे साथ कितनी खूबसूरत है.’ तारा के कमेंट और आदर की फोटो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.

Tara sutaria and Aadar jain chilling in Maldives

अपने हॉलिडे की फोटोज दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में आइलैंड और रिजॉर्ट की तस्वीरें शेयर की. आदर ने एक स्टोरी शेयर की थी जिसमे तारा समुन्द्र के किनारे उनके साथ चिल्ल करती नज़र आयी.

Tara sutaria shared her bold photo from Maldives

वही तारा ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है. इस पिक में तारा सुतारिया ने रेड बिकिनी पहन रखी है और वह समंदर किनारे हॉट पोज दे रही है. तारा ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया साथ ही कैप्शन लिखा: ‘बीच/बर्थडे बेबी।’ फैंस तारा की इस फोटो को खूब लाइक और शेयर कर रहे है.

आपको बता दे कि तारा आदर पिछले कई वक़्त से एक दूसरे के साथ है. इस जोड़ी को कई बार अलग अलग लोकेशन पर एक साथ देखा गया है. यह कपल लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है. बीते दिनों दोनों एक फैमिली डिनर पर भी गए थे. अरमान जैन की शादी में भी तारा बहुत एक्टिव थी और साथ तारा आदर की शादी की बात भी चली थी, आदर की माँ रीमा दोनों की शादी के लिए भी मान गई है. अब देखना यह है की ये कपल शादी के बंधन में कब बंधता है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago