Tara Sutaria celebrates her 25th birthday in Maldives with boyfriend friend Aadar Jain
अनलॉक के बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स छुट्टियां मनाने निकल गए है. वही मालदीव्स बॉलीवुड सेलेब्स का डेस्टिनेशन हॉलिडे प्लेस बन गया है. तापसी पन्नू, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, काजल अग्रवाल और फरहान अख्तर जैसे कई सेलेब्स मालदीव में अपनी हॉलिडे एन्जॉय कर रहे थे साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर के फैंस को अपडेट भी कर रहे थे. वही हाल ही में तारा सुतारिया भी अपने 25वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीव्स पहुंची है.
तारा 19 नवंबर को 25 साल की हो गई, तारा ने अपना बर्थडे मालदीव में अपने बॉय फ्रेंड के साथ सेलिब्रेट किया। दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में मालदीव ट्रिप की तस्वीरें शेयर की जिन्हें फैन्स ने खूब पसंद कर रहे है. वही आदर ने अपने इंस्टाग्राम पर तारा के साथ एक पुराण फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया साथ ही कैप्शन में लिखा: हैप्पी 25 प्रिन्सिपेस्सा. साथ ही इस पिक पर तारा ने कमेंट करते हुए लिखा:’ शुक्रिया मेरे दिल. जिंदगी तुम्हारे साथ कितनी खूबसूरत है.’ तारा के कमेंट और आदर की फोटो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.
अपने हॉलिडे की फोटोज दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में आइलैंड और रिजॉर्ट की तस्वीरें शेयर की. आदर ने एक स्टोरी शेयर की थी जिसमे तारा समुन्द्र के किनारे उनके साथ चिल्ल करती नज़र आयी.
वही तारा ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है. इस पिक में तारा सुतारिया ने रेड बिकिनी पहन रखी है और वह समंदर किनारे हॉट पोज दे रही है. तारा ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया साथ ही कैप्शन लिखा: ‘बीच/बर्थडे बेबी।’ फैंस तारा की इस फोटो को खूब लाइक और शेयर कर रहे है.
आपको बता दे कि तारा आदर पिछले कई वक़्त से एक दूसरे के साथ है. इस जोड़ी को कई बार अलग अलग लोकेशन पर एक साथ देखा गया है. यह कपल लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है. बीते दिनों दोनों एक फैमिली डिनर पर भी गए थे. अरमान जैन की शादी में भी तारा बहुत एक्टिव थी और साथ तारा आदर की शादी की बात भी चली थी, आदर की माँ रीमा दोनों की शादी के लिए भी मान गई है. अब देखना यह है की ये कपल शादी के बंधन में कब बंधता है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…