साल 2020 ने दिखाई क्रूरता, कई बॉलीवुड सितारें हुए दुनिया से अलविदा

Bollywood stars died in 2020

कोरोना महामारी के चलते साल 2020 बेहद ख़राब रहा वही अब इस साल का अंत होने वाला है लेकिन कोरोना वायरस अभी भी हमारे बीच है. वही आम लोगो के साथ ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी बेहद ख़राब रहा। साल 2020 में बॉलीवुड के कई नायाब सितारे इस दुनिया को अलविदा कर गए. इन सितारों का इस तरह से अलविदा कर देना सभी के लिए काफी झटकेदार रहा. आइए जानते है इस साल ऐसे कौन कौन से नायब सितारें हमारे बीच से चले गए.

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput)

Sushant Singh Rajput
Veteran Actor Sushant Singh Rajput died in 2020

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु ने सभी को चौंका दिया था. सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में डिप्रेशन की वजह से फांसी लगा कर खुद की ज़िंदगी खत्म कर ली. वैसे तो सुशांत की यह मौत साल 2020 में सबसे ज्यादा विवादित मौत रही है. अभी तक भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई, एनसीबी और आईबी कई एंगल से कर रही है.

इरफान खान(Irrfan Khan)

Irrfan Khan
Veteran Actor Irrfan Khan died in 2020

इसी साल अप्रैल में इरफ़ान खान ने दुनिया को अलविदा कहा था. कैंसर से एक साल लगातार जंग लड़ने के बाद इरफान खान ने 29 अप्रैल को अपनी आखिरी सांस ली थी. आखिरी बार फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ इरफान खान नजर आए थे. इरफ़ान की मौत से सभी को काफी सदमा लगा.

ऋषि कपूर(Rishi Kapoor)

Rishi Kapoor
Veteran Actor Rishi Kapoor died in 2020

जब तक लोग और बॉलीवुड इंडस्ट्री इरफ़ान खान के मौत के सदमे से बाहर नहीं भी नहीं आई थी उससे पहले ही सभी को ऋषि कपूर की डेथ ने एक और बड़ा सदमा दे दिया था. इरफ़ान खान के जाने के अगले दिन ही बॉलीवुड सुपर स्टार ऋषि कपूर ने भी दुनिया छोड़ दी थी. ऋषि कपूर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती थे और 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली।

सरोज खान(Saroj Khan)

Saroj Khan
Veteran choreographer Saroj Khan died in 2020

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई को 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था. सरोज खान ने अपने करियर में 2000 से ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी की थी. सरोज खान के निधन पर बॉलीवुड शोक में डूब गया था.

वाजिद खान(Wajid Khan)

Wajid Khan
Famous music composer Wajid Khan died in 2020

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर साजिद वाजिद खान की जोड़ी अब टूट गयी है. इसी साल इस जोड़ी से वाजिद खान दुनिया को छोड़ गए. वाजिद खान किडनी से जुड़ी परेशानी से जंग लड़ रहे थे, लेकिन 42 साल की उम्र में 31 मई को दुनिया को अलविदा कह दिया.

जगदीप(Jagdeep)

Jagdeep
Veteran actor Jagdeep died in 2020

सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी यानी जगदीप ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जगदीप का 8 जुलाई को मुंबई में निधन हुआ था.

एस.पी बालासुब्रमण्यम(S. P. Balasubrahmanyam)

S. P. Balasubrahmanyam
Famous Singer S. P. Balasubrahmanyam died in 2020

90 के दशक में सलमान खान की फिल्मो में कई हिट गाने देने वाले एस.पी बालासुब्रमण्यम भी इस साल दुनिया को छोड़ गए. 25 सितंबर को कोरोना वायरस के कारण चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में एस.पी बालासुब्रमण्यम ने अपनी अंतिम सांस ली.

मोहित बघेल(Mohit Baghel)

Mohit Baghel
Actor Mohit Baghel died in 2020

फिल्म रेडी में सलमान खान के साथ काम कर चुके मशहूर कॉमेडियन और एक्टर मोहित बघेल का सिर्फ 27 साल की उम्र में 23 मई को निधन हो गया था. मोहित बघेल कैंसर से पीड़ित थे और मथुरा स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

आसिफ बसरा(Asif Basra)

Asif Basra
Actor Asif Basra died in 2020

इसी साल 12 नवंबर को आसिफ हिमाचल में धर्मशाला के एक निजी कॉम्प्लेक्स में लटके मिले. उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं लगा है. आसिफ बसरा ने कई हिट फिल्मों में काम किया था.

बासु चटर्जी(Basu Chatterjee)

Basu Chatterjee
Legendary Filmmaker Basu Chatterjee died in 2020

लीजेंड्री फिल्ममेकर बासु चटर्जी भी इस साल दुनिया को अलविदा कह गए. बसु चैटर्जी ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बासु चटर्जी बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर का 4 जून को निधन हो गया था. अलग अलग तरह की फिल्म बनाने के लिए बासु चटर्जी को जाना जाता था.

वीजे चित्रा(VJ Chitra)

VJ Chitra
Television actress VJ Chitra died in 2020

मशहूर एक्ट्रेस और वीजे चित्रा बुधवार यानि 9 दिसंबर को सुबह एक होटल रूम में मृत पाई गईं थी. पुलिस की जांच के आधार पर ये सुसाइड का मामला बताया जा रहा है. सुसाइड से एक रात पहले चित्रा लेट तक शूटिंग कर रही थी. शूटिंग के बाद चित्रा ने होटल रूम में भी चेक इन किया, लेकिन बाद में होटल की रिसेप्शनिस्ट को उनके मृत होने का पता लगा जिसके बाद उन्होंने पुलिस तक यह जानकारी पहुंचाई.

दिव्या भटनागर(Divya Bhatnagar)

Divya Bhatnagar
Television actress Divya Bhatnagar died in 2020

वही टीवी के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था. दिव्या की हालत काफी गंभीर थी. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. हालत गंभीर होने के कारण 7 दिसंबर को दिव्या ने दम तोड़ दिया था.

Related posts