बॉलीवुड सेलेब्स अपने लुक्स फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहते है वही कई सेलेब्स ऐसे है जो फैट से फिट हुए है जी हां कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया। तो आइये जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपने आप को फैट से फिट बनाया.
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य फैट से हुए फिट. गणेश आचार्य हाल ही में द कपिल शर्मा शो में आए थे, साथ गीता कपूर और टैरेंस भी शामिल थे, मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया था जो काफी वायरल भी हुआ. कपिल के शो पर गणेश ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बताया, गणेशा आचार्य ने बताया कि उन्होंने अपना 98 किलो घटा लिया है. कोरियोग्राफ ने बताया कि समय पहले वे पूरे 200 किलो के हो गए थे, उन्होंने वो वजन अपनी एक फिल्म की वजह से बढ़ाया था. गणेश आचार्य को फैट टू फिट देख सभी तारीफ करते नहीं थक रहे.
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों अपने ज़बरदस्त फैट तो फिट ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियां बटोर रहे है. फरदीन खान कभी अपने मोटापे की वजह से ट्रोल हुआ करते थे वही आज अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से खूब तारीफ़ पा रहे है. बीते कुछ दिनों पहले फरदीन खान फिल्म प्रोडयूसर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस पहुंचे थे. यहां से उनकी नई तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों में फरदीन का वजन काफी कम नजर रहा है और उनकी ये फोटोज काफी वायरल हो रही है वही फैंस फरदीन के इस लुक को देख कर काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं.
बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस में से एक परिणीति चोपड़ा आज फिट और स्टाइलिश लगती है. लेकिन बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने से पहले परिणीति बेहद सिंपल और काफी फैटी थी. बॉलीवुड में एंट्री पाने के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया इतना ही नहीं उस फिगर को मेंटेंन भी किया है.
बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शोक था, लेकिन आलिया भट्ट काफी फैटी थी. अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के लिए आलिया भट्ट ने 3 हफ्तों में 16 किलों वजन कम किया था. इस फिल्म से पहले आलिया का वजन 68 किलो था. और आज के टाइम में आलिया फैट से फिट होकर फिटेस्ट एक्ट्रेस में से एक है
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने अपना बहुत ज़बरदस्त बॉडी ट्रासफोर्मशन किया था. अनंत काफी मोटे थे लेकिन ट्रांसफॉर्मेशन से अपने फैंस को अनंत ने काफी शॉक कर दिया था. अनंत अंबानी ने 18 महीने में अपना 108 किलो वजन घटाया था. अनंत क्रोनिक अस्थमा से पीड़ित थे. इसकी दवा की वजह से उनका वजन बढ़ा था. लेकिन कड़ी मेहनत कर के अनंत ने अपने वजन को कम कर सभी को चौका दिया था.
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सहना भी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बेहद मोटी थी. अपनी पहली फिल्म के लिए सोनाक्षी ने 30 किलो वजन कम किया था सोनाक्षी पहले 90 किलो की थी. वजन कम करने के बाद सोनाक्षी ने अभी तक अपनी फिट बॉडी को और भी बेहतर तरह से मेंटेन कर रखा है.
जी हां इस लिस्ट में सारा अली खान भी शामिल है आज जिस सारा को हम फिल्मो में देखते है वो पहले ऐसी बिल्कुल भी नहीं थी. बॉलीवुड में आने के लिए सारा अली खान ने भी अपना वजन कम किया था. PCOS के कारण सारा का वजन बढ़ा था लेकिन उसको घटने में सारा पूरी तरह से कामयाब हुई और आज की तारीख में सारा की हॉट और फिट बॉडी है. सारा ने बॉलीवुड में आने के लिए 35 किलो वजन कम किया था.
बॉलीवुड में आने से पहले अर्जुन कपूर का वजन 140 किलो था. अर्जुन कपूर खाने के बेहद शौकीन थे यह तक की अर्जुन एक बार में 6 बर्गर खा जाते थे. फिल्मों में आने वाले से पहले उन्होंने अपनी ईटिंग हैबिट्स को बदला और साथ ही स्ट्रीक्ट वर्कआउट फॉलो कर अपना 50 किलो वजन कम किया और अर्जुन फैट से फिट बन गए.
‘बिग बॉस 13’ की पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपने वेट लॉस को लेकर भी काफी सुर्खियों में थी. शहनाज को मोटापे की वजह से काफी ट्रोल किया जाता था. इसके बाद शहनाज गिल ने 6 महीने में 12 किलो वजन घटाकर लोगों को चौंका दिया।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…