Bollywood News

अनाथ बच्चों को गोद लेकर इन बॉलीवुड सितारों ने सवारी उनकी जिंदगी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलेब्स शादी करकेअपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके की और माता-पिता भी बने. कुछ सितारों ने अपनी संतानों को जन्म दिया और कुछ सितारों ने अनाथालय से बच्चों को भी गोद लिया है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जिन्होंने शादी ना होने के बावजूद अनाथालय से बच्चों को गोद लिया और उनका पालन पोषण कर उनको नई जिंदगी दी और कुछ ने अपने बच्चो के साथ साथ अनाथ बच्चों को गॉड लेकर उन्हें नयी और अच्छी ज़िंदगी दी, आज हम बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने गरीब बच्चों को गोद लिया है.

मंदिरा बेदी (Mandira bedi)

Mandira bedi with her abopted child

बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने जबलपुर के अनाथालय से तारा नाम की एक बच्ची को गोद लिया था. उन्होंने कानूनी तौर पर तारा को अपनी बेटी माना और उसे नई जिंदगी दी. मंदिरा बेदी अपनी अनाथ ली हुई इस बच्ची को खुद पढ़ाती हैं, और उसके साथ समय भी व्यतीत करती हैं.

सनी लियोनी (Sunny leone)

Sunny leone with her adopted child

बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्री सनी लियोन ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से एक बच्ची को गोद लिया था. इस बच्ची का नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा. दरियादिल सनी लियोनी बच्ची को अच्छी शिक्षा दे रहीं हैं. निशा अपने माता पिता के साथ अमेरिका में रह रही है. निशा के साथ साथ सनी के अपने खुदके दो जुड़वाँ बेटे है.

रवीना टंडन (Raveena tandon)

Raveena tandon with her adopted daughters

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बच्चियों को गोद लिया था. उन्होंने दोनों बच्चियों को एक नई जिंदगी दी. रवीना टंडन ने अपनी बच्चियों का नाम पूजा और छाया रखा. रवीना ने अपनी बेटियों को पढ़ा लिखा के पाला पोसा रवीना और अब रवीना अपनी बच्चियों की शादी भी कर चुकी है, रवीना की बेटियां खुशहाल जीवन बिता रही हैं.

सुष्मिता सेन (Sushmita sen)

Sushmita sen with her adopted kids

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सिंगल पैरंट बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की है. सुष्मिता ने रेने और अलीशा नाम की दो बच्चियों को गोद लिया था. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों को बहुत प्यार करती हैं और उनको सभी खुशी देने की कोशिश करती है. सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी अब फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है, और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत भी कर चुकी है.

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun chakraborty)

Mithun chakraborty with his adopted daughter

अनाथ बच्चों को नई ज़िंदगी देने की इस लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. मिथुन चक्रवर्ती के चार बच्चे हैं, जिसमें से उन्होंने अपनी छोटी बेटी दिशानि को कूड़े के ढेर में पाया था. मिथुन चक्रवर्ती ने इस बच्ची को अपना नाम दिया और उसका पालन पोषण किया. दिशानि, अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. आज दिशानि राजकुमारी की तरह अपनी जिंदगी भी व्यतीत कर रही है. मिथुन ने इस बच्ची की पूरी ज़िंदगी सवार दी है.

सलीम खान (Salim khan)

Salim khan adopted daughter

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक बच्ची को फुटपाथ पर रोते हुए देखा, जिसकी मां की मृत्यु हो चुकी थी. सलीम खान से बच्ची का दुख देखा नहीं गया और उन्होंने उसे गोद में उठा लिया. सलीम खान ने बच्ची को अपनी बेटी के रूप में पाला पोसा और एक नई जिंदगी दी. नन्हीं अर्पिता अब बड़ी हो चुकी है और उसकी शादी भी हो चुकी है. सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान अपनी बहन से बेहद प्यार करते हैं.

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

Preity zinta adopted 34 gilrs

प्रिटी जिंटा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. प्रिटी ने अपने 34वें जन्मदिन पर 34 लड़कियों को गोद लिया था. साल 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के एक अनाथालय से इन बच्चियों को गोद लिया था. 34 बच्चियों की मां प्रीति जिंटा अपनी बच्चियों का खूब ख्याल रखती है और समय-समय पर उनसे मिलने भी जाती रहती है.

करण जौहर (Karan Johar)

Karan johar with his adopted twins

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने 2 बच्चों को गॉड लिया है. जिसमे एक बीटा और एक बेटी है, बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही है. करण अपने बच्चों से बेहद प्यार करते है और उनका बहुत ख्याल रखते है.

सुभाष घई (Subhash Ghai)

Subhash ghai with his adopted daughter

डायरेक्टर सुभाष घई ने अपनी बेटी मेघना को गोद लिया था. मेघना आज एक खुशहाल जिंदगी बिता रही है. सुभाष घई ने मेघना की पढ़ाई के लिए उन्हें लंदन भेजा था. जिसके बाद मेघना की शादी राहुल पुरी से हुई. शादीशुदा जिंदगी में मेघना बहुत खुश हैं.

नीलम कोठारी (Neelam kothari)

Neelam kothari adopted daughter

नीलम कोठारी और समीर सोनी ने शादी के कुछ सालों बाद 7 महीने की एक बच्ची को गोद लिया था. नीलम की हमेशा से ही इच्छा थी कि वह एक बच्चे को गोद लेकर उसको नई जिंदगी दे. नीलम कोठारी ने अपनी गोद ली हुई बच्ची का नाम अहाना रखा है.

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

Sakshi tanwar adopted daughter

साल 2018 में साक्षी तंवर ने एक बच्ची को गोद लिया था. साक्षी ने आठ महीने की बच्ची को अडॉप्ट किया था जिसका नाम उन्होंने दित्या रखा. दित्या के साथ एक तस्वीर शेयर उन्होंने ये खुशी सबके साथ बांटी थी. साक्षी तंवर टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. 2016 में वो आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में भी नजर आ चुकी हैं.

निखिल आडवाणी (Nikhil Adwani)

Nikhil adwani adopted daughter

निखिल आडवाणी बॉलीवुड के एक मशहूर निर्देशक हैं. वह ‘कल हो ना हो’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी सुपरहिट फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. बता दें, निखिल की बेटी काया गोद ली हुई हैं. महज 4 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बेटी को अडॉप्ट किया था.

दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee)

Dibakar banerjee adopted daughter

दिबाकर बनर्जी बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर हैं. दिबाकर ने ‘खोसला का घोसला’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनायी है. बता दें, दिबाकर और उनकी पत्नी ऋचा ने मुंबई के अनाथघर से इरा नाम की बच्ची को गोद लिया है.

जय भानुशाली और माही विज (Jay Bhanushali and Mahhi Vij)

Jay Bhanushali and Mahhi Vij adopted kids

टेलीविज़न के जाने माने कपल जय और माही भी इस नेकी की लिस्ट मे शामिल है,इन्होंने साल 2017 में अपने हेल्पर के दो बच्चे गोद लिया था. 5 साल की बेटी खुशी और 3 साल का बेटा राजवीर. जय और माही ने इन बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए उन्हें गोद लिया है. वे उनकी पढ़ाई से लेकर हर जरूरत को पूरा करते हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

2 घंटे ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago