Bollywood News

आज के बॉलीवुड समाचार | Today’s Bollywood News: 05 December 2022

Today’s Bollywood News: 03 दिसंबर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कई दिलचस्प और हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है. यहां आपको 03 दिसंबर की पांच बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का है आज जन्मदिन, जानें इनसे जुड़ी बातें

manish malhotra news

आपने अक्सर लोगों को मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपड़ों के बारे में बात करते हुए सुना होगा. मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के जाने-माने फैशन डिजाइनर हैं, जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़ों इत्यादि को बॉलीवुड के बड़े से बड़े एक्टर और एक्ट्रेस कैरी करते हैं. मनीष मल्होत्रा उनको अपने करियर में सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म रंगीला में अपने डिजाइनर आउटफिट की वजह से मिला था. मनीष मल्होत्रा जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में केवल ₹500 मात्र सैलरी पर काम किया, आज उनकी नेटवर्क करीब 15 मिलियन डॉलर से भी अधिक है.

अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं एक नई कहानी, जानें अंदर की बात

Akshay Kumar news

सामाजिक मुद्दों पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर जनता के सामने कुछ नया लेकर आ रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और टॉयलेट एक प्रेम कथा लोगों द्वारा बेहद पसंद की गई थी. जिसमें उन्होंने खुलकर महिलाओं की समस्याओं पर बात की थी. इसी तरह से अभिनेता अक्षय कुमार सेक्स एजुकेशन पर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जोकि 2023 की मार्च अप्रैल तक रिलीज हो सकती है. अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि एजुकेशन एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में दुनिया स्कूलों में इसकी जानकारी दी जानी चाहिए, ऐसे में उन्हें मुद्दों पर फिल्में बनाना कमर्शियल मूवीस की तुलना में अधिक पसंद है.

श्री हंसिका मोटवानी ने सोहेल के साथ लिए सात फेरे, देखें वायरल तस्वीरें

hansika motwani news

बीते दिन 4 दिसंबर को अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथूरिया के साथ सात फेरे लिए हैं. अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की शादी जयपुर के मुंडोता किले में बेहद रॉयल तरीके से की गई थी. जिसकी चर्चा बीते दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रही है. आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी की शादी की तस्वीरें और वीडियो को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा. हंसिका मोटवानी ने अपनी शादी में शाही लाल रंग का लहंगा पहने हुए एंट्री की थी, अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया दोनों एक दूसरे के हो गए हैं.

Hansika Motwani Sohael Khaturiya Bridal Entry, Sindoor Rasam and Varmala Video

दुबई में वीकेंड इंजॉय करते हुए नजर आए प्रियंका चोपड़ा, वायरल हुई तस्वीरें

Priyanka chopra news

इन दिनों बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दुबई में अपना विकेट इंजॉय कर रही हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर डालकर लोगों का पारा बढ़ा दिया है. आपको बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दुबई में रेड सी फेस्टिवल में शिरकत करने गई थी, इस दौरान उन्होंने यल्लो स्विमसूट पहना हुआ है. इन फोटोस को वायरल करते हुए प्रियंका ने लिखा है वीकेंड वाइब्स. प्रियंका चोपड़ा फिल्म फेस्टिवल में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, वह वहां एक से बढ़कर एक धमाकेदार एंट्री दे रही हैं.

रितिक रोशन की फिल्म रामायण में दिखेंगे ये कलाकार, प्रड्यूसर ने दी जानकारी

ramayan movie news

हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता रितिक रोशन मधु मंटेना के निर्देशन में रामायण फिल्म करने जा रहे हैं. जिसे लेकर प्रड्यूसर ने बेहद अहम जानकारी लोगों के साथ साझा की है. जिसके मुताबिक साल 2023 में ही रामायण का शूट शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी रामायण फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी डिटेल रिसर्च करने की आवश्यकता है. जहां इस फिल्म में आपको अभिनेता रितिक रोशन दिखाई देंगे, तो वही आपको साउथ के बड़े-बड़े एक्टर अल्लू अर्जुन, साईं पल्लवी भी आपको रामायण फिल्म में नजर आ सकते हैं. यह फिल्म तीन पीढ़ियां एक साथ बैठकर देख सकती हैं, ऐसा फिल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर का मानना है.

Anshika Johari

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 सप्ताह ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 महीना ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 महीना ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 महीना ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 महीना ago