Today’s Bollywood News: 19 नवंबर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कई दिलचस्प और हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है. यहां आपको 19 नवंबर की पांच बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
पंकज त्रिपाठी यह नाम फिल्म इंडस्ट्री में आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है. पंकज त्रिपाठी ने कभी वकील बनकर तो कभी दबंग व्यक्ति की भूमिका में हमेशा सबका दिल जीता है. और इस बार वह फिल्म निर्देशक रवि जाधव के साथ काम करते नजर आएंगे. जिनकी फिल्म ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए’ जो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल जी का रोल निभाएंगे, जिसका उनके फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार रहने वाला है.
बॉलीवुड के मशहूर तीन खानों में से एक आमिर खान की बेटी आइरा खान जल्द शादी के बंधन में बनने वाली हैं. बीते दिन उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली. इस दौरान सगाई के फंक्शन में आमिर खान की पूर्व पत्नियां और कपूर खानदान के कई नामी चेहरे शामिल हुए. सुनने में आ रहा है कि आमिर खान जल्द ही बेटी की शादी की तारीख घोषित करेंगे.
हाल ही में जब भारत T20 के सेमीफाइनल में पहुंचकर हार गया, तब उसके विश्वकप का सपना अधूरा रह गया. ऐसे में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों से लोगों को जो उम्मीद थी, वह पूरी ना हो सकी. लेकिन साल 2007 में जब भारत ने t20 विश्व कप जीता था, तब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन और भारतीयों के उत्साह को आप एक बार दोबारा देख पाएंगे, जी हां भारतीय क्रिकेटरों के साल 2007 में खेले गए T20 मैच के ऊपर जल्द ही एक वेब सीरीज बनने वाली है, जोकि एक डॉक्यूमेंट्री आधारित वेब सीरीज होगी.
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. सुष्मिता सेन जिन्होंने बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्में दी है, वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी के कारण भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनकी आर्या वेब सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद की गई. आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की है और उन्होंने दो बेटियों को अडॉप्ट किया है. अभी हाल ही में सुष्मिता सेन का नाम ललित मोदी के साथ चर्चा में आया था, जिनको उन्होंने अपना बॉयफ्रेंड बताया था. आज सुष्मिता सेन के फैंस और उनके परिवार वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. सुष्मिता सेन के अलावा रैपर बादशाह भी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर अनुपम खेर हाल ही में अटारी बाघा बॉर्डर पर पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जवानों के साथ अच्छा वक्त बिताया. साथ ही वह बीटिंग द रिट्रीट का भी हिस्सा बने, और इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की, कि उन्हें अपने जीवन में एक बार इस बॉर्डर पर अवश्य आना चाहिए. जिससे उनके भीतर देशभक्ति का भाव जागृत होगा. आपको बता दें कि अनुपम खेर अभी अपनी फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन में लगे हुए हैं, इस दौरान वह कई जगहों की यात्रा कर रहे हैं.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…