छोटा पर्दा भले ही इसका नाम छोटा हो लेकिन यहां काम करने वाले सिलेब्रिटी कमाई के मामले में किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। ये अपनी एक्टिंग से देश में ही नहीं बल्कि दुनियां भर में फेमस है। और यही वजह है कि छोटे परदे की ये हसीनाएं सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोवर्स के मामले में ही नहीं बल्कि फीस के मामले में भी बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हसीनाओं को मात देती हैं। छोटे परदे की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो एक सिंगल एपिसोड के लिए लाखों की फीस लेती हैं, जितनी कई बॉलीवुड हसीनाओं की सालाना इनकम है। आइए जानते है पर एपिसोड कितना चार्ज करती है ये टीवी एक्ट्रेसस।
आज की टीवी इंडस्ट्री में सबसे कम उम्र में यदि किसी ने मुकाम हासिल किया है तो वो है तेजस्वी प्रकाश। तेजस्वी ने अपने करियर की शुरुआत स्वरागिनी सीरियल से की थी। इसके बाद इन्होंने कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया। इन्होंने बिग बॉस 15 को जीता। बिग बॉस जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश को एकता कपूर के शो नागिन में लीड रोल मिला। तेजस्वी टीवी पर अपनी क्यूटनेस से छाई हुई हैं। पर एपिसोड ये लगभग 2 लाख रुपए लेती हैं।रूपाली गांगूली छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा रूपाली ने हर जगह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। रुपाली बचपन से ही फिल्में कर रही है।लेकिन इनको पहचान मिली सारा भाई वर्सेस सारा भाई से। और अभी रूपाली अनुपमा सिरियल से धूम मचा रही है।रुपाली पर एपिसोड लगभग 65 से 75 हजार की फीस लेती हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…