बॉलिवुड की हॉट ऐक्ट्रेसेस में शुमार कंगना शर्मा खेमका ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक खुश खबरि शेयर की है। फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के अलावा टीवी के पॉप्युलर शो ‘तू सूरज मैं सांझ पिया जी’ में नजर आ चुकी कंगना जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है।
कंगना ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमे वे बेहद खूबसूरत लग रही है। प्रेग्नेंसी ग्लो कंगना के चेहरे पर साफ नजर आता है. सोशल मीडिया पर टीवी इंडस्ट्री के सितारे सहित फैंस भी कंगना शर्मा को बधाई दे रहे हैं।
कंगना ने बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है “बेबी प्यार को और मजबूत करेगा, दिन छोटे होंगे, रातें लंबी होंगी, बैंकरोल कम होंगे, घर में खुशियां आएंगी, अतीत भुलाए जाने वाला होगा और भविष्य जीने लायक होगा”
कंगना ने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा “किसी और को कभी भी तुम्हारे लिए मेरे प्यार की ताकत का पता नहीं चलेगा, आखिरकार, आप केवल एक हैं, जो जानते हैं कि मेरा दिल, अंदर से क्या कहता है”
आपको बता दे कंगना ने इसी साल अप्रैल में गुप् चुप तरीके से शादी करके सभी को चौका दिया था कंगना ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी शादी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी और अब कंगना ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बता दें, सीरियल तू सूरज मैं सांझ पियाजी में कंगना ने विलेन का रोल निभाया था. उनके किरदार का नाम मीरा मित्तल था. कंगना के काम को काफी पसंद किया गया था। तू सूरज मैं सांझ पियाजी पॉपुलर शो दीया और बाती हम का सीक्वल था। वही कंगना हाल ही में अली गोनी के साथ म्यूजिक वीडियो तेरा जिस्म 2 में नजर आई थी
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…