Kangna Sharma Khemka Pregnancy news
बॉलिवुड की हॉट ऐक्ट्रेसेस में शुमार कंगना शर्मा खेमका ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक खुश खबरि शेयर की है। फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के अलावा टीवी के पॉप्युलर शो ‘तू सूरज मैं सांझ पिया जी’ में नजर आ चुकी कंगना जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है।
कंगना ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमे वे बेहद खूबसूरत लग रही है। प्रेग्नेंसी ग्लो कंगना के चेहरे पर साफ नजर आता है. सोशल मीडिया पर टीवी इंडस्ट्री के सितारे सहित फैंस भी कंगना शर्मा को बधाई दे रहे हैं।
कंगना ने बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है “बेबी प्यार को और मजबूत करेगा, दिन छोटे होंगे, रातें लंबी होंगी, बैंकरोल कम होंगे, घर में खुशियां आएंगी, अतीत भुलाए जाने वाला होगा और भविष्य जीने लायक होगा”
कंगना ने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा “किसी और को कभी भी तुम्हारे लिए मेरे प्यार की ताकत का पता नहीं चलेगा, आखिरकार, आप केवल एक हैं, जो जानते हैं कि मेरा दिल, अंदर से क्या कहता है”
आपको बता दे कंगना ने इसी साल अप्रैल में गुप् चुप तरीके से शादी करके सभी को चौका दिया था कंगना ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी शादी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी और अब कंगना ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बता दें, सीरियल तू सूरज मैं सांझ पियाजी में कंगना ने विलेन का रोल निभाया था. उनके किरदार का नाम मीरा मित्तल था. कंगना के काम को काफी पसंद किया गया था। तू सूरज मैं सांझ पियाजी पॉपुलर शो दीया और बाती हम का सीक्वल था। वही कंगना हाल ही में अली गोनी के साथ म्यूजिक वीडियो तेरा जिस्म 2 में नजर आई थी
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…