बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है. उनकी शादी की ढेरों फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया नेहा कक्कड़ की बेहद करीबी दोस्त है और नेहा की शादी में उर्वशी भी दिल्ली पहुंची। उर्वशी ने नेहा की शादी की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं और बताया है की वह दुल्हन बनी अपनी दोस्त नेहा कक्कड़ की शादी के दिन उनकी ड्राइवर बनी थी.
नेहा की शादी में उर्वशी ढोकलिया ने बड़ा किरदार निभाया था. वह नेहा कक्कड़ को होटल से गुरूद्वारे लेकर गई थीं, जहां नेहा और रोहनप्रीत की शादी सम्पन्न हुई. गाड़ी के अन्दर के फोटो शेयर कर उर्वशी ने लिखा, ‘होटल से गुरुद्वारे तक मैंने नेहू को ड्राइव कर पहुंचाया.’ बहुत सारी भावनाएँ मेरे अंदर चल रही थीं। मेरी बेबी को शादी करते देख कर बहुत खुशी हुई! आपको एक बहुत ही खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना दुल्हन नेहा कक्कड़ संग उर्वशी ने बहुत सारी फोटोज शेयर की है।
उर्वशी ढोलकिया ने नेहा कक्कड़ की शादी से अपनी कई फोटोज शेयर कर बताया है कि वो शादी के लिए कितनी एक्साइटेड हैं. उन्होंने डांस के पोज देते हुए कई फोटोज शेयर किए हैं.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी के लिए उर्वशी ढोलकिया ने शैम्पेन कलर का लहंगा चुना था. इस खूबूसरत लहंगे के साथ उन्होंने क्यूट टेस्ल एअर्रिंग्स पहने थे. उर्वशी ने अपने शोर्ट हेयरकट के साथ सनग्लासेज केरी किये है जिनमे वो खूबसूरत लग रही है।
बता दें कि नेहा कक्कड़ की शादी में टीवी स्टार उर्वशी ढोलकिया ने जमकर धमाल किया. उनके अलावा एक्टर मनीष पॉल, अवनीत कौर और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी नेहुप्रीत की शादी में शामिल हुई थीं. इन सभी मेहमानों संग दूल्हा-दुल्हन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…