90 के दशक में बॉलीवुड में कई बच्चे ऐसे भी आये जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ दी. आज हम उन बाल कलाकारों के बारे में जानेंगे जो अब युवा हो गये है लेकिन बॉलीवुड में अब ये देखने को नहीं मिलते. आइये आपको उन्हींं बाल कलाकारों की युवा झलक दिखाते है, जिनको देखकर आप फिर से परदे पर इनकी वापसी चाहेंगे.
करण जौहर की फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में शाह रुख खान और काजोल के बेटे की भूमिका निभाने वाला लड़का जिब्रान खान थे. जिब्रान अब बड़े हो चुके है वही ये बॉलीवुड से भी दूर है. इस फिल्म में राष्ट्रगान गा कर उस समय जिब्रान खूब फेमस हुए थे. 7 साल की उम्र में जिब्रान ने कभी खुशी कभी ग़ममें अपनी एक्टिंग से सबका दिल दिल जित लिया था अब ये 22 साल के हो चुके है और बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए जोरदार मेहनत कर रहे है. वही जिब्रान खान को उनके बर्थडे पर करीना कपूर खान ने विश भी किया था. वही आपको बतादें कि जिब्रान खान के पापा फिरोज खान ने बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में अर्जुन का किरदार निभाया था। और जिब्रान ने ऐक्टंग डेब्यू 7 साल की उम्र में डेविड धवन की फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से की थी.
बचपन में आप सभी ने किड शो करिश्मा का करिश्मा तो देखा ही होगा इस सीरियल में रोबोट बनी करिश्मा का असली नाम झनक शुक्ल है. इस शो के बाद झनक को कल हो ना हो मूवी में जिया के रोल में देखा गया था. वही इस बच्ची की प्यारी सी स्माइल ने करोडों लोगो को अपना दीवाना बना दिया था. झनक को कई टीवी शो में देखा जा चूका है. झनक ने एक्टिंग की दुनिया अब छोड़ दी झनक एक सोशल एक्टिविस्ट बनने का सपना रखती है. इस काम में उनका परिवार भी उनके साथ है.
वही ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटे ऋतिक का रोले प्ले करने वाला लड्डू आप सबको याद तो होगा ही, उनका असली नाम कवीश है जिसने एक कॉन्फिडेंटल रोल प्ले करके बाल कलाकारों के बीच अपनी जगह बनायीं थी. इसके बाद उन्होंने 2009 में आई सोहम शाह डायरेक्टेड संजय दत्त, इमरान खान और श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘लक’ में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था. इसके बाद वो पुनीत मल्होत्रा की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’, वरुण धवन की फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ और रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘बैंकचोर’ में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं.
आमिर खान की हिट फिल्म तारे ज़मीन पर ईशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी थे. इस फिल्म ने बच्चो को लेकर चिंतित रहने वाले माता पिता के लिए एक नयी सोच प्रस्तुत की थी.इस फिल्म के लिए दर्शील को बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड मिला था. ‘ तारें जमीन पर’ के बाद दर्शील फिल्म आई ‘बम बम बोले’, ‘ज़ोक्कोमोन’ और ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ में नजर आए। इसके अलावा डांस के शौकीन दर्शील झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में भी दिखाई दिए थे.
करण जौहर के निर्देशन में बनी कभी खुशी कभी गम फिल्म में जूनियर करीना का रॉल प्ले करने वाली बाल कलाकार का नाम मालविका है, जो फिल्म-मेकर बॉबी राज की बेटी हैं. इस फिल्म के 10 साल बाद 2010 इन्होंने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. उसके अलावा वो नेशनल लेवल की फुटबॉलर भी रह चुकी हैं. मालविका ने लेकिन सिनेमामें आगे बढ़ने को चुना और आज उसी फील्ड में अपना करियर आगे बढ़ा रही हैं. वो कई टीवी ऐड में नज़र आ चुकी हैं. 2017 में आई तेलुगू फिल्म ‘जयदेव’ से मालविका बतौर हीरोइन अपना डेब्यू कर चुकी हैं. हिंदी फिल्मों की बात करे, तो वो इमरान हाशमी के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ में नज़र आने वाली हैं.
हम साथ साथ है मूवी में नीलम की बेटी का किरदार निभाने वाली बच्ची कोई और नहीं ज़ोया अफ़रोज़ थी. बाल कलाकार के रूप में अभिनय कर चुकी ज़ोया अब 26 साल की हैंं.साथ ही ज़ोया ने पॉन्ड्स इंटरनेशनल मिस इंडिया 2013 का टाइटल भी अपने नाम किया है.
करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से अपना डेब्यू करने वाले छोटे सरदार काफी फेमस रहे. धारा के ऐड से फेमस होने वाले इस बच्चे को करण ने अपनी दूसरी फिल्म में भी मौका दिया। अपनी क्यूट सी एक्टिंग से इन्होने सभी का दिल जित लिया था. परजान ने 2005 में आई फिल्म ‘परज़ानियां’ में काम किया और आखिरी बार 2009 में आई फिल्म ‘सिकंदर’ में नज़र आए थे. बड़े होने के बाद वो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘गोरी तेरे प्यार में’ और ‘फितूर’ जैसी फिल्मों से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े रह चुके हैं.
कहो न प्यार है फिल्म में नजर आए चाइल्ड स्टार जिन्होंने ऋतिक के छोटे भाई का किरदार निभाया था उनका नाम अभिषेक शर्मा है. इस फिल्म के बाद कुछ सालो पहले अभिषेक में टीवी शोज़ में काम किया था. अभिषेक बेस्ट ऑफ लक निक्की, सुरवीन गुग्गल और निमकी मुखिया जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.
2000 में आई अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘राजू चाचा’ में सिद्धांत राय (ऋषि कपूर) की छोटी बेटी रानी का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट साक्षी सेम ने निभाया था. इस फिल्म में अजय देवगन की भतीजी बनीं साक्षी के किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद साक्षी कुछ टीवी शो और फिल्म ‘रहस्य’ में नजर आई थीं. वैसे, साक्षी अब बॉलीवुड से दूर रहना पसंद करती हैं.
बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्मों दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की छोटी बहन चुटकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा अब 40 साल की हो चुकी हैं. पूजा इससे पहले किंग अंकल फिल्म में भी नजर आई हैं. कई फिल्मों में काम कर चुकीं पूजा अब फिल्मो से दूर एक स्टेंडअप कॉमेडियन और सिंगर बन चुकी हैं.
फिल्म कल हो ना हो में प्रीति जिंटा के छोटे भाई का किरदार निभा चुके अथित अब तक 7 फीचर फिल्म, 176 टीवी कमर्शियल और कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. अभी अथित इंडिया में डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी कर रहे हैं.
Also Read : ‘कल हो ना हो’ स्टार किड अथित नाइक ने की गर्लफ्रेंड अक्षदा कदम से शादी
मल्टीस्टारर फिल्म कल हो ना हो में लड़के का किरदार निभाने वाली अहसास चन्ना असल में लड़की है. अहसास को इस दिनों टेलीविजन शो में देखा जा चूका है. अहसास ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में वास्तु शास्त्र, माय फ्रेंड गणेश, फूंक, फूंक 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वही अहसास क्राइम पेट्रोल, सीआईडी, कोटा फैक्टरी, होस्टल डेज जैसे कई शोज में लीड भूमिका में नज़र आई है.
2005 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्लैक में आएशा ने स्पेशल चाइल्ड रानी मुखर्जी के बचपन की काफी अच्छी भूमिका निभाई थी. अभी आएशा साल 2020 की शेखर कपूर डायरेक्टेड फिल्म पानी का हिस्सा हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…