प्रेम जीवन में किसी वजह से अनबन की स्थिति बन सकती है। इस राशि के कई जातक आज अपने लवमेट को मनाते हुए नज़र आएँगे और रूठने मनाने का यह दौर पूरे दिन भर चल सकता है। हालांकि यह नोक-झोंक आपको परेशान करेगी लेकिन दिन ढलने के बाद इसी की वजह से प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। पैसों की इम्पोर्टेंस कितनी है ये इंसान को बुरे समय में पता चलता है। पैसा कमाने से ज़्यादा मुश्किल होता है पैसे को संभाल कर रखना। बड़ों को कहते हुए सुना है कि यह भी एक कला है जो सभी के पास नहीं होती। लेकिन आज के इस समय को पैसों को सहेज कर रखना बेहद ज़रूरी होता है। क्योंकि मुश्किल समय में कोई साथ दे न दे पास रखा हुआ पैसा ही साथ देता है। इसीलिए आज मेरी यही सलाह है कि पैसों को सेव करना सीखें न कि फिजूल की चीज़ों में उसे खर्च करना। पारिवारिक जीवन के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आज आप सपरिवार किसी समारोह में भी जा सकते हैं। यहाँ आपकी मुलाकात नए मेहमानों से होगी। आप समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
कारोबारियों का मूड आज काफी अच्छा रहने की उम्मीद है आज आप कर्मचारियों को खुश करने के लिए छोटी-मोटी पार्टी देने का विचार बना सकता हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज ऑफिस की राजनीति से दूर ही रहें तो अच्छा रहेगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको आने वाले समय में इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य आज बेहतर रहेगा, किसी शारीरिक कष्ट से आपको मुक्ति मिल सकती है, खुद को बिल्कुल सेहतमंद महसूर कर सकते हैं।
आज तुला राशि का शुभ अंक :- 2
मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। अपने पसंदीदा संगीत को सुनके आपको ताज़गी का अनुभव हो सकता है। आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी और कुछ ऐसे खर्चे भी करेंगे जिनके बारे में आपने सोचा नहीं था। हालांकि आपकी आमदनी भी ठीक-ठाक रहेगी जिसके कारण वित्तीय संतुलन की स्थिति रह सकती है फिर भी आपको व्यर्थ धन खर्च करने से बचना चाहिए। पारिवारिक जीवन में आज आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे आज के दिन आप अपने घरवालों की समस्याओं को सुनेंगे और उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करेंगे, आपके यह प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे।
कारोबारियों को आज के दिन हर काम में अपनी बात को सही ठहराने से बचना चाहिए। अगर आपका कोई कर्मचारी आपको राय दे रहा है तो उसे समझने की कोशिश करें हो सकता है कि उसकी राय आपको सही न लगे लेकिन आप एक बार उस राय पर विचार अवश्य कर सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोगों ने हफ्ते भर आज के दिन को अच्छा बनाने की जो प्लानिंग की थी आज वो चौपट हो सकती है क्योंकि आपके घर में आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार आ सकता है। परिवार में ऊर्जा भरने के लिए आपका स्वस्थ होना अतिआवश्यक है इसलिए अपनी सेहत को दुरुस्त करने के लिए प्रयास करते रहें और काम के बीच व्यायाम के लिए भी वक्त निकालें।
आज वृश्चिक राशि का शुभ अंक :- 2
इस राशि के जो लोग प्रेम में पड़े हैं उन्हें आज अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरूरत है प्यार को वासना न समझें बल्कि अपने संगी से आत्मिक निकटता बढ़ाएं। पैसों के मामले में आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, शेयर मार्किट में लगाया गया पैसा डूब सकता है। विवाह योग्य जातकों पर आज माता पिता की तरफ से शादी का दवाब आ सकता है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो कोशिश करें कि अपने परिवार वालों से आज इस बारे में बात कर लें। किसी बुजुर्ग सदस्य की तबीयत नासाज रहने की वजह से परिवार में तनाव बढ़ सकता है।
आज आपको अपने प्रोफेशन में किसी तरह की बाधा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में घबराने की आवश्यकता ही बल्कि उसका डटकर सामना करने की ज़रुरत है। सेहत की दृष्टि से आज का दिन उत्तम है। आज शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो आपके रोग में सुधार हो सकता है। मधुमेह रोग से पीड़ित जातकों को परहेज़ करने की जरुरत है। आज के दिन रात्रि में अधिक भोजन न करें अन्यथा आपको अपच अथवा गैस की शिकायत हो सकती है। पानी जमकर पिएँ इससे आपका हाज़मा बढ़िया रहेगा।
आज धनु राशि का शुभ अंक :- 1
प्यार के मामले में आपका दिन काफी अच्छा रहेगा और आप को सुकून भरे प्यार के पल बिताने का मौका मिलेगा। आपका प्रिय आपको खुश रखेगा और ध्यान रखेगा कि किसी भी बात से आपका दिल ना दुखे। आपको भी प्रयास करना चाहिए कि उनको हर संभव खुशी दे ताकि आपका प्रेम जीवन ख़ुशियों से यूं ही महकता रहे। क्योंकि जिनके जीवन में प्यार होता है, वे लोग काफी खुश नसीब होते हैं। आज के दिन इस राशि के कुछ जातकों की आर्थिक स्थिति आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए सुधर सकती है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे।
पारिवारिक जीवन में आज किसी बात को लेकर कहासुनी की स्थिति बन सकती है। अगर आप घर के बड़े हैं तो हालातों पर काबू करने की कोशिश करें। घर के सब लोगों से विचार-विमर्श करें और जिस बात को लेकर कहासुनी हुई है उसकी असल वजह जानने की कोशिश करें।
कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है।
स्वास्थ्य के लिहाज से आज दिन सामान्य रहेगा। जो लोग किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं वो आज अपना विशेष ख्याल रखें।
आज मकर राशि का शुभ अंक :- 8
आज के दिन प्रेम से आपका मन ओतप्रोत होगा और आप सिर्फ अपने साथी के साथ आज पूरा दिन गुजारना चाहेंगे। जो लोग आने वाले वक्त में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं वो आज अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ घंटों बात कर सकते हैं। जो लोग अभी तक सिंगल हैं उनकी आंखें आज किसी से चार हो सकती हैं। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें आज अपने लवमेट के साथ बहस करने से बचना चाहिए नहीं तो प्रेम जीवन में आपको हार का सामना करना पड़ सकता है। लेन-देन के मामलों में आज का दिन अच्छा रहेगा और प्रॉपर्टी से संबंधित कोई विशेष लाभ आपको प्राप्त हो सकता है।
घर के छोटों को हमेशा ज़रूरी नहीं है कि डाँटकर ही समझाया जाए। कई बार हम प्यार से वो कार्य छोटों से करवा सकते हैं जो हम मार से नहीं करवा पाते। आज आपके द्वारा बनाये गए नए संपर्क आपको कार्यक्षेत्र में भी खासा लाभ पहुंचा सकते हैं। किसी नए काम या रोजगार की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ साबित होगा। कारोबारी आज अपने नुकसान को फ़ायदे में बदल सकते हैं। बात करें सेहत की तो आज आप अपनी सेहत को लेकर कुछ परेशानियों का सामना कर सकते हैं। बेहतर होगा की आज आप अपनी सेहत का ख़ास ख़याल रखें और हेल्थ को लेकर बिल्कुल भी असावधानी ना बरतें।
आज कुम्भ राशि का शुभ अंक :- 8
अब बात करें प्रेम जीवन की तो आज आपके जीवन में किसी ऐसे का आगमन होगा जिससे आपकी आंखें चार होंगी और उनकी तरफ एक ख़ास आकर्षण महसूस करेंगे। यानि की सिंगल लोगों के जीवन में प्यार का आगमन जल्द ही होने वाला है बस आप अपनी आँखें खुली रखें। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। भाई बहनों से रिश्तों में खटास आने की संभावना है क्योंकि आप किसी बात को लेकर उनसे झगड़ सकते हैं। आज के दिन आपको अपने गुस्से को काबू में रखना चाहिए।
कार्यक्षेत्र में अचानक से कुछ सकारात्मक बदलाव आएँगे, जो जीवन में आपके लाभ का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इन बदलावों के प्रति सजग रहें और सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें। ऐसा करने पर आप देखेंगे कि कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा कायम रहेगा और सभी आपके कायल हो जायेंगे। सेहत की दृष्टि से दिन शानदार रहने वाला है। आज आपकी सेहत में सुधार होगा और आप शारीरिक रूप से सेहतमंद रहेंगे।
आज मीन राशि का शुभ अंक :- 5
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
Page: 1 2
Satnarayan Bhagwan Aarti: आज हम सभी भगवान श्री सत्यनारायण जी की आरती करेंगे। सत्य के…
Mayatit Vishnu Ji Aarti: जय श्री विष्णु! सभी भक्तों को प्रेमपूर्वक नमन। आइए, आज हम…
आज हम सब भगवान हरि, श्री विष्णु जी की पवित्र आरती के लिए एकत्र हुए…
सभी भक्तों को गणपति बाप्पा के चरणों में सादर नमन। चलिए, आज की इस पवित्र…
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…