दैनिक राशिफल 26 March 2023 पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, करियर, धन, स्वास्थ्य, आदि। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
जो लोग प्रेम संबंधो में पड़े हैं आज वो अपने प्रेमी से दूरी बनाकर चलने की कोशिश करेंगे और इसका कारण होगा आपका किसी अन्य काम में बिजी होना। हालांकि आपका प्रेमी आपकी बातों को समझेगा और आपके मूड के अनुसार ही आपसे बातें करेगा। मेरी राय मानें तो पूरे दिन में थोड़ा समय अपने प्रेमी के लिए भी अवश्य निकालें। आज आर्थिक तौर पर किया जाने वाला निवेश आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि किसी भी क्षेत्र में निवेश करने में जल्दबाजी ना करें। यदि आप निवेश से जुड़े मामलों में आज दूसरों की राय लेते हैं और उसपर अमल करते हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पारिवारिक जीवन ऊपर-नीचे रहेगा। परिवार में यदि परिजनों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है तो आज आप उसे दूर करने की ओर कार्य करेंगे तो अच्छा रहेगा।
जो लोग अपना कारोबार शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं आज के दिन थोड़ा सोच समझकर आगे बढ़ें। आज आप नए कारोबार की शुरुआत करते हैं तो बहुत कम चांस होंगे फायदा मिलने के । नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज ऑफिस में अच्छा काम करेंगे आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा।आज आपको ऑफिस में घर का सा माहौल महसूस होगा। आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है कि आप मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें। इसलिए आज आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है। मस्तिष्क को जीवन का द्वार माना जाता है क्योंकि हमारे जीवन में हर अच्छी बुरी चीज का माध्यम मस्तिष्क को ही माना जाता है। आपकी सोच जितनी खुली और उच्च होगी आपका जीवन उतना ही आसान और सुखमय बीतेगा।
आज मेष राशि का शुभ अंक :- 4
प्रेम जीवन वैसे का वैसा ही रह सकता है लेकिन आज आपको में सलाह दूंगी कि आप सोशल मीडिआ पर अपने प्रियतम के पिछले 2-3 संदेश देखिए, यकीन मानिये ऐसा करना न केवल आज आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास कराएगा बल्कि आप पुराने हसीन पलों में भी खुद को गुम महसूस करेंगे। धन के मामले में आज का दिन आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं है, इसलिए किसी भी प्रकार का लेनदेन बहुत सोच समझ कर ही करें और विशेष रूप से यदि आपके सामने कोई ऐसा प्रस्ताव या योजना आई है, जिसमें आपको निवेश करना है, तो उसमें निवेश करने से पहले कम से कम दो बार सोचें। इसके बाद भी यदि आपको निवेश करना ही पड़े तो उस क्षेत्र के किसी जानकार से सलाह लेकर ही करें। आज के दिन परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब रहने के कारण उनके इलाज पर आप खर्च कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में तनाव रह सकता है, इसको जितना जल्दी संभव हो, दूर करने का प्रयास करें।
काम के सिलसिले में आज कोई यात्रा हो सकती है। आज के दिन की गई यात्राएं काफी आनंददायक साबित होंगी और भविष्य में आप के लिए बहुत फायदे का सौदा साबित होंगी। आज आपको अपने कार्यालय में काफी सतर्क रहना चाहिए क्योंकि आज का दिन आपके करियर के लिए बढ़िया दिन नहीं है। बेहतर यही होगा कि आप अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाएँ और व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद ना करें। ना ही किसी के खिलाफ बोलें और ना ही किसी के खिलाफ कोई काम करें क्योंकि ऐसा करना आपके विरुद्ध जा सकता है और आप के वरिष्ठ अधिकारी आपके विरुद्ध कोई एक्शन ले सकते हैं।याद रखिए आपका अच्छा काम हर मौके पर आपको जीत दिलाता है। इसलिए अपने काम के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। स्वास्थ्य को लेकर आज बहुत सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी किसी गलती की वजह से आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 6
प्रेम जीवन के लिए आज का दिन निम्न फलदायी साबित हो सकता है। प्रेमी की कोई बात आपके दिल को चुभ सकती है। धन का प्रयोग सही से करें और बचत पर ध्यान दें। ख़ासतौर पर ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने से बचें जिसमें आपको पहले घाटा हुआ हो। परिवार के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए आपने जो काम बीते दिनों में किये हैं उसके अच्छे परिणाम आज आपको मिल सकते हैं। आज आपके माता-पिता आपसे खुश रह सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आज आपके अनुकूल होंगी। आज आप अपने काम की वजह से लोगों के बीच अपनी एक सशक्त इमेज बनाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी बिजनेस से जुड़े हैं तो आज पैसों के लेन -देन के मामले में सतर्कता बरतें। उधार का काम बिल्कुल भी ना करें, ना किसी को उधार दें और ना ही किसी से उधार लें। बिजनेस में नये लोगों को आज अनुभवी जानकारों से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस स्थिति में संकोच ना करें क्योंकि इससे आपको ही नुकसान उठाना पड़ सकता है। अभी सीखने का वक़्त है इसलिए जितना हो सकें दूसरों से सीखने का प्रयास करें और मेहनत में कोताही ना बरतें। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपको संभल कर रहना चाहिए क्योंकि आज के सितारे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बिल्कुल भी आपके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। खान पान पर ध्यान रखें और संभव हो तो योग अथवा ध्यान का सहारा लें।
आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 7
अब बात करें प्रेम जीवन की तो, आज कुछ लोग आपको आपके प्यार से दूर करने की कोशिश में रहेंगे। हालाँकि आपसे आपके प्यार को दूर कर पाना किसी की वश की बात नहीं है और आप इस स्थिति को पूरी तरह से कण्ट्रोल कर पाने में सक्षम होंगें। प्यार के लिए ऑक्सीजन की तरह है, बहरहाल प्रेम जीवन में तालमेल बिठाएं रखने के लिए आप सक्रिय रहेंगे और इसमें आपके पार्टनर का आपको पूरा साथ मिलेगा। आज के दिन आपकी आर्थिक जीवन में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। कारोबार करने वाले लोगों को आज पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतनी होगी। क्योंकि आज उम्मीद हैं कि आपके शत्रु आपको नुक्सान पहुँचाने की योजना बनाएं। इसलिए आज आँख मूंदकर किसी पर भी विश्वास न करें और लेन-देन की हर गतिविधि पर अपनी पैनी नज़र बनाए रखें। पारिवारिक जीवन के लिहाज से आज दिन उम्दा है। आज आप अपने घर के छोटे सदस्यों को ज्ञान देते नज़र आ सकते हैं। घर के बड़ों का आशीर्वाद आज आपके साथ रहेगा।
कार्यक्षेत्र में आज कठिनाइयाँ आ सकती हैं। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए आप सक्षम हैं लेकिन आपकी कठिनाइयां किसी मदद से दूर हो सकती हैं। इसलिए सभी के साथ अपने रिश्ते अच्छे रखें। कारोबारी अपनी स्थिति को सुधारने का प्रयास करें। माइग्रेन के मरीजों को आज अच्छा महसूस होगा, कुछ समय के लिए इस बीमारी से राहत पा सकते हैं।
आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 4
प्रेम जीवन में एक तरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। इसलिए यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उससे अपने इश्क का इज़हार करना चाहते हैं तो आज का दिन इसके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है पहले आपको सामने वाले के मन को समझना होगा कि आख़िर वह क्या चाहता है। जहां तक आर्थिक जीवन का सवाल है तो आज आपको बैंक से संबंधित आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। परिवार में यदि परिजनों के साथ किसी प्रकार का मनमुटाव चल रहा है तो उस मनमुटाव को दूर करने के लिए आज अच्छा दिन है। अपने सारे गिले शिकवे दूर करें। इससे परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा। यदि परिवार में किसी तरह की समस्या आ रही है तो उस समस्या को दूर करने में घर वालों की मदद करें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे घर वालों के मान-सम्मान में कमी आए।
कार्यक्षेत्र में आज आपको किसी उत्सव का एहसास होगा क्योंकि आज आप पर वर्कलोड ना के बराबर होगा। ऑफिस के बाद आज आपका कोई सहकर्मी आपको अपने घर डिनर पर आमंत्रित कर सकता है। आप अपने आकर्षक व्यक्तित्व की वजह से आज दूसरों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। सेहत के लिहाज से दिन अच्छा है। आज आपकी सारी थकान दूर हो सकती है। आज आपको मानसिक तनाव से छुटकारा मिल सकता है। यदि घर में किसी व्यक्ति की तबीयत ख़राब है तो उसकी सेहत में आज सुधार देखने को मिल सकता है।
आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 9
प्रेम जीवन के चलते आज आपका काम प्रभावित हो सकता है। प्रेमी की कोई बात आपको पसंद नहीं आएगी जिसकी वजह से आप कार्यक्षेत्र में भी अपना मन नहीं लगा पाएंगे। आज आपको धन अर्जित करने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं, आपको जरुरत है तो सिर्फ इस मौके को पहचानकर उसका लाभ उठाने की। किसी विदेशी स्रोत से आज लाभ मिलने के पूरे आसार हैं। पैसों के पीछे भागने से ज्यादा अच्छा है कि आप अपने काम पर फोकस करें और अपनी मेहनत की कमाई अर्जित करें। आपने बड़े बजुर्गों को ये कहते तो जरूर सुना होगा कि खून पसीने की कमाई देर तक टिकती है। पारिवारिक जीवन के लिए आज का दिन बहुत अनुकूल नहीं है। गृह क्लेश की संभावनाएं नज़र आ रही हैं। इससे घर में अशांति का वातावरण छा सकता है अथवा घर की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर आपका मन उदास दिखाई दे सकता है। परिजनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हो सकता है।
कारोबारियों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने की उम्मीद है आज आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा हो सकता है। आपका कोई करीबी आज कारोबार में आपका फायदा करवा सकता है। जो लोग नौकरी पेशा हैं उनके लिए दिन थोड़ा चुनौतीभरा रह सकता है। आज कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता तो रहेगी ही साथ ही किसी सहकर्मी के साथ आपकी बहस भी हो सकती है। बहस की स्थिति से बचने की कोशिश करें नहीं तो खुद को बेवजह ही परेशान करेंगे।स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो आज आपको पेट से जुड़ी परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है। लिहाजा आज तीखे और तैलीय भोजन ना खाएं, हल्का खायें और हेल्दी खाएं।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 3
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
Page: 1 2
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…