निक राशिफल 28 March 2023 पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, करियर, धन, स्वास्थ्य, आदि। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
प्रेम के मामले में आज का दिन आपके लिए कमज़ोर है। इसलिए अपने प्रियतम से मिलने के अत्यधिक प्रयास ना करें और केवल फोन आदि पर बात करके ही आज का दिन गुजार लें। धन को इतनी अहमियत न दें कि उससे आपके रिश्ते खराब हो जाएं। पैसा जिंदगी जीने के लिए जरुरी है लेकिन इतना नहीं कि आप उसी को सबकुछ समझने लगें। पारिवारिक जीवन के हिसाब से आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से अचानक से कोई उपहार मिल सकता है। इससे आपको अंदरुनि खुशी की प्राप्ति होगी।
यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो अपने बिजनेस पार्टनर के साथ आज आपका तालमेल बिगड़ सकता है। दैनिक राशिफल के मुताबिक आज आपके पास समय का अभाव नहीं होगा। लिहाज़ा आप आज अपने अधूरे कार्यों को पूरा कर सकते हैं। कारोबार में स्थिति आपके लिए सामान्य रहेगी। हालाँकि आपकी मेहनत आपको व्यापार में लाभ दिलाने में कारगर साबित हो सकती है। जबकि कार्यक्षेत्र में भी आपको मिलेजुले परिणाम मिलने के आसार हैं। आपको आज अपने दिमाग को स्थिर करने की ज़रूरत होगी। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा गंभीर रहने की ज़रूरत होगी।
आज मेष राशि का शुभ अंक :- 5
संभव है कि आज आपका प्रेमी या प्रेमिका बिना किसी बात के आपसे नाराज हो जाए। ऐसा वो आपका अटेंसन पाने के लिए कर सकते हैं ऐसे में आपको उन्हें प्यार से पुचकारकर उन्हें मनाना चाहिए। आपको मुमकिन है कि आपकी मुलाक़ात अपने पुराने दोस्तों से हो जहां आपको पैसे खर्च करने पड़ जाएं। ऐसे में पैसों का इस्तेमाल करते वक़्त सावधान रहें। पारिवारिक स्तर पर आज आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाने में सफल रहेंगे। आज आपकी माता किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकती है। बहरहाल आज के दिन विशेष रूप से कुछ भी ऐसा ना करें जिस वजह से आप अपनी माँ की नजरों में बुरे बन जाएँ।
कार्यक्षेत्र में आज आपको बहुत अच्छे परिणाम शायद ही मिलें। इसलिए आपको आज कार्य स्थल पर कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे कि आपकी छवि पर उसका नकारात्मक प्रभाव पड़े। काम के समय फेसबुक, इंट्राग्राम या व्हॉट्सऐप का अत्यधिक प्रयोग न करें वरना इससे आपका काम पिछड़ सकता है। आज आपको अपने सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। इसलिए ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे कि कोई व्यक्ति आपके काम पर सवाल खड़ा कर सके। कारोबार में परिस्थितियाँ ज्यादा अनुकूल नहीं है। स्वास्थ्य के प्रति आज थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है अगर आपको कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या भी है तो उसको लेकर डॉक्टर के पास जाएं।
आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 2
इस राशि के सिंगल जातक आज के दिन किसी के प्यार में पड़ सकते हैं वहीँ जो लोग पहले से ही किसी रिलेशन में हैं वो अपने प्रेमी की बाहों में बाहें डालकर दिन बिता सकते हैं। आज आपका आर्थिक जीवन सामान्य रहेगा। हालाँकि आपके ख़र्चों में वृद्धि की संभावना है। ऐसी स्थिति में संभलकर धन ख़र्च करें। धन के लेन-देन में हर तरह की ज़रुरी सावधानी बरतें। किसी ऐसे शख़्स को धन देने से बचें जिस पर आपको भरोसा न हो। पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए काफी सुकून भरा बीतेगा। आज परिवार में किसी विशेष उत्सव का माहौल रहेगा, जिससे परिवार के सभी सदस्यों के साथ एक लंबे समय के बाद आप अच्छा वक़्त गुजार पाएंगे। घर में बड़े भाई बहन के लिए आज शादी का प्रस्ताव भी आ सकता है। बहरहाल संभव है की आने वाले दिनों में परिवार में शादी का महौल होगा। परिवार के बड़े बुजुर्गों से मिलने वाली सलाह को आज किसी भी कीमत पर अनसुना ना करें। इससे आप खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार सकते हैं इसलिए अपने से बड़ों की कही बातों को सुनें और उसपर जहाँ तक संभव हो अमल करने की कोशिश करें।
कार्यस्थल पर अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इसके साथ ही कई अवसरों को भुनाने का आज आपको पूरा मौक़ा मिलने की उम्मीद है इसलिए इसका फायदा उठाते हुए उन्हें हाथ से न जानें दें। हालांकि कुछ जातकों को मेहनत के अभाव में अपने कार्यक्षेत्र से निराशा हाथ लग सकती है परंतु किसी भी स्थिति में उन्हें मेहनत को कम न करते हुए उस समय के टलने का इंतज़ार करना होगा तभी जाकर परिस्थितियाँ आपके अनुकूल होंगी। इसलिए ईमानदारी के साथ अपने कार्य को करते रहें। व्यापारियों को भी आज अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालाँकि किसी निवेश को लेकर थोड़ी परेशानी महसूस होगी लेकिन इस स्थिति को भी आप अपने पक्ष में जल्द कर पाने में कामयाब रहेंगे। स्वास्थ के लिहाज से दिन बहुत अच्छा नहीं है आज आपको असंतुलित खाना नहीं खाना चाहिए और साथ ही व्यायाम करना चाहिए।
आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 9
आज आपकी अपने प्रियतम से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है इसलिए कोशिश करें कि आज उनसे ना मिलें और कम से कम बातचीत करें। आज जरा सी बात भी बड़े झगड़े का रुप ले सकती है जिसके कारण आपके रिश्ते में तनाव बढ़ेगा इसलिए बेहतर है ऐसी स्थिति से दूर रहें। आज के दिन आपको थोड़ा सतर्कता से चलने की जरूरत है। धन से जुड़े मामलों को लेकर कोताही ना ही बरतें तो सही रहेगा क्योंकि अगर आप कोताही बरतते हैं तो आपको बड़ी हानि हो सकती है। आज के दिन उधार देने से भी बचें और अगर उधार दे भी रहें हैं तो ऐसे इंसान को उधार बिल्कुल न दें जिसपर आपको विश्वास नहीं है। पारिवारिक जीवन आज सामान्य रहेगा लेकिन सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। इसके साथ ही आज घर के लिए कोई कीमती सामान खरीदने पर आपकी जेब भी ढीली हो सकती है लेकिन परिवार के सदस्यों की ख़ुशी देखकर आप पैसों की परवाह नहीं करेंगे। लम्बे वक़्त से टलता आ रहा किसी ख़ास परियोजना का आज क्रियान्यवयन हो सकता है। किसी करीबी रिश्तेदार के घर होने वाले ख़ास आयोजन में आज आप परिवार सहित शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में आज किसी किसी ऐसे व्यक्ति की मदद आपको मिल सकती है जिससे कभी आपका छत्तीस का आकड़ा रहा होगा। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक साबित हो सकता है। आज अगर आप चाहे तो अपने बिजनेस के विस्तार की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। लेकिन अपने साझेदारों से आज आपको सतर्क रहने की जरुरत है, कोई ऐसा है जो आपकी तरक्की से खार खाता है। बहरहाल कोई भी कदम उठाने से पहले सोच विचार कर लेना उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपको संभल कर रहना चाहिए क्योंकि आज के सितारे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बिल्कुल भी आपके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। खान पान पर ध्यान रखें और संभव हो तो योग अथवा ध्यान का सहारा लें।
आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 4
एक बात का ध्यान रखें यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उनके साथ आज आप मिल रहे हैं तो सतर्क रहें क्योंकि आज उन्हीं के सामने आपका कोई अन्य प्रिय आकर आपके गले लग सकता है, इससे आपका प्रेम जीवन संकट में पड़ सकता है। आज के दिन जुआ, सट्टा एवं शेयर बाज़ार में निवेश करने से आर्थिक हानि हो सकती है। इसलिए आज के दिन इनसे दूर रहने में ही भलाई है। आज आपकी जेब से पैसा भी अधिक खर्च होने की संभावना है। आज आपको अपनी वाणी पर ख़ास तौर पर संयम बरतने की कोशिश करनी होगी। अक्सर हम गुस्से में अपनों को कई बार कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसका पछतावा हमें ताउम्र रहता है इसलिए आज आपको कोशिश करनी होगी कि आपके आस पास के लोग और आपके करीबी आपकी किसी बात से दुखी न हो जाएं।
यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो अपने बिजनेस पार्टनर के साथ आज आपका तालमेल बिगड़ सकता है। दैनिक राशिफल के मुताबिक आज आपके पास समय का अभाव नहीं होगा। लिहाज़ा आप आज अपने अधूरे कार्यों को पूरा कर सकते हैं। कारोबार में स्थिति आपके लिए सामान्य रहेगी। हालाँकि आपकी मेहनत आपको व्यापार में लाभ दिलाने में कारगर साबित हो सकती है। जबकि कार्यक्षेत्र में भी आपको मिलेजुले परिणाम मिलने के आसार हैं। आजके दिन आप सर्दी जुकाम की वजह से परेशान हो सकते हैं। लिहाजा आपको मेरी सलाह है कि जितना हो उतना ठण्ड से बचकर रहें और गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकलें।
आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 8
इस राशि के प्रेमी जातक आज अपने संगी से थोड़ी दूरी बना सकते हैं। प्रेम में प्रगाढ़ता लाने के लिए कभी-कभी दूरियां भी जरुरी होती हैं लेकिन दूरियों को ज्यादा दिनों तक बनाकर न रखें, कहीं ऐसा न हो कि प्रेम की डोर ही चटक जाए। वो लोग जो अब तक सिंगल हैं उनको आज किसी से प्रेम हो सकता है हालांकि किसी को भी प्रपोज करने से पहले उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी अवश्य हासिल कर लें। आर्थिक रूप से आज आपका विकास होगा और आप कुछ ऐसे स्रोतों से भी लाभ ले पाएंगे जिससे आपको लाभ की कभी कोई उम्मीद नहीं थी। कपड़ा और थोक विक्रेताओं के लिए आज का दिन इस दिशा में लाभदायक रहेगा। यदि आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहें हैं तो इसे साझेदारी में करना आपके लिए बेहद लाभप्रद रहेगा। परिवार का कोई व्यक्ति या किसी मित्र को आप अपना बिजनेस पार्टनर बना सकते हैं। घर का कोई काम यदि आप काफी दिनों से निपटाने की सोच रहे तो हैं आज उस काम के पूरे होने की भरसक उम्मीद है। पारिवारिक जीवन में आज आपको उचित परिणाम मिलेंगे। घर के किसी सदस्य की वजह से आपको अपनी क्षमताओं का पता चलेगा। जो लोग अपने परिवार से दूर रह रहे हैं उन्हें आज अपने परिवार की याद सता सकती है और शाम का वक्त अपने परिजनों के साथ बातें करने में बिता सकते हैं।
वर्क लाइफ की बात करें तो आज ऑफिस में किसी वजह से सीनियर के साथ आपका मतभेद हो सकता है। काम का दवाब आज आपको मानसिक तनाव दे सकता है लेकिन दिन के अंत तक आपकी परेशानी कुछ कम जरूर होगी। कारोबारियों के द्वारा जल्दबाजी में लिए गए फैसले उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं। अपनी ऊर्जा स्तर को बढ़ाने के लिए आज आपको खासतौर से आराम करने की आवश्यकता होगी। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि शारीरिक थकान आपको मानसिक रूप से भी थका सकती है।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 6
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
Page: 1 2
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…