दैनिक राशिफल पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, करियर, धन, स्वास्थ्य, आदि। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
प्रेमियों के लिए आज का दिन उदासीनता पूर्ण बीत सकता है, पार्टनर के साथ आपकी लड़ाई हो सकती है। एकादश भाव की सक्रियता के कारण आज इस राशि के कई लोगों को आर्थिक लाभ भी हो सकता है। पारिवारिक जीवन में आज आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी बातों को जबरदस्ती अपने परिवार के लोगों पर थोपने से बचें नहीं तो मनमुटाव की स्थिति बन जाएगी। कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन सर्वश्रेष्ठ है, इसलिए अपनी समस्त ऊर्जा को अपने काम में लगा दें। जीवन में कामयाबी की राह अब आपको मिल गई है बस अपने कदमों को सही दिशा दें और आगे बढ़ें। आज के दिन आपको अनेक लोगों की सराहना और प्रशंसा मिलेगी जिससे आपका मन गदगद हो उठेगा। सेहत को लेकर आपको आज अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। दिन अच्छा रहेगा।
आज मेष राशि का शुभ अंक :- 1
आज आपके पार्टनर आपसे अपने अथाह प्रेम का इज़हार कर सकते हैं जिससे आपका दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। साथ ही साथ यदि आप पार्टनर के साथ विवाह करने के इच्छुक हैं तो आज का दिन इस बारे में माता पिता से बात करने के लिए उत्तम है। शाम के वक़्त पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं या फिर साथ में कोई रोमांटिक फिल्म देख सकते हैं। आर्थिक रूप से देखें तो आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज पूर्व में दिया कोई उधार आपको वापस मिल सकता है और इसके साथ ही किसी चीज पर बनने वाले मुआवज़े का पैसा भी आज आपको मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति आज आपके परिवार वालों के बीच एक बहस का कारण बन सकती है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य की ख़राब सेहत परेशानी का सबब बन सकती है। लेकिन दिन के मध्य तक स्थिति सामान्य हो जाएगी और आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मंदिर या धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा सकते हैं। घर का छोटा सदस्य आज आपसे आर्थिक मदद की उम्मीद में होगा लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आप उनकी मदद करते हैं या नहीं। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आज आपका व्यक्तित्व अपने ऑफिस में इत्र की तरह महकेगा और सबको आपके काम की ओर आकर्षित करेगा। लेकिन इस दौरान आपको इस पल का आनंद उठाने की बजाय अपने शत्रुओं को नज़रअंदाज़ नहीं करना होगा। क्योंकि चंद्र के गोचर से उम्मीद है कि आपके विरोधी आज किसी भी तरह आपको हानि पहुँचाने की योजना बना सकते हैं। वहीं अगर आप व्यवसाय में हैं तो आज आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल कर धन कमाने की नई योजना बना सकते हैं। ये आपको भविष्य के लिए भी काफी फ़ायदेमंद रहेगी। लेकिन आपको ये बात भी याद रखनी होगी कि एक अच्छा व्यापारी वही होता है जो अपनी योजना अपने हिसाब से नहीं विरोधियों को ध्यान में रखते हुए बनाए। और आज आपको भी ऐसा करने की ज़रूरत हैं।स्वास्थ्य को लेकर आज बहुत सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी किसी गलती की वजह से आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 3
इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधो में पड़े हैं आज वो अपने लवमेट को किसी बात को लेकर टोक सकते हैं अगर आपकी बात सही हुई तो साथी आपकी बात को मान भी जाएगा। जो लोग अभी तक प्रेम संबंधों में नहीं पड़े हैं आज के दिन किसी से उनकी आँखें चार हो सकती हैं। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आज आपको अपने घर-परिवार से संबंधी अपनी जिम्मेदारियों को समझने की ज़रूरत होगी, जिसके चलते आप हड़-बड़ाहट में कोई बड़ी गलती कर बैठेंगे।अपने काम को लेकर आज आप परेशान हो सकते हैं। मन में उदासी का भाव छा सकता है। इस तरह के ख़्याल आपके काम पर बुरा असर भी डाल सकते हैं। शारीरिक रूप से आज आपको सेहतमंद मह्सूस कर सकते हैं, किसी पुरानी बीमारी से निजात मिल सकता है।
आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 7
प्रेम जीवन में आज स्थितियां सामान्य रहेंगी आज के दिन आप अपने प्रेमी को अच्छा महसूस कराने की कोशिश करते रहेंगे। आपका प्रेमी भी आपके मनोभावों को समझेगा और वो भी आपको खुशियां देने की पूरी कोशिश करता नज़र आएगा। इस राशि के वो जातक जो अब तक सिंगल हैं वो आज अपने होने वाले प्रेमी को लेकर ख्याली प्लाऊ बना सकते हैं। ग्रह नक्षत्र के अनुसार आज आपका आर्थिक पक्ष कमज़ोर दिखाई दे रहा है। अप्रत्याशित रूप से धन ख़र्च हो सकता है। इसके अलावा परिवार की ज़रुरतों को लेकर भी आज धन ख़र्च हो सकता है। आमदनी की अपेक्षा ख़र्च अधिक है लिहाज़ा आज के दिन आप अपने बेवजह के ख़र्चों पर लगाम लगा सकते हैं। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। कई बार आप ना चाहते हुए भी घर के लोगों से कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं जिससे आपको खुद ही परेशानी होने लगती है। अगर आपने भी ऐसा कुछ किया है तो आज के दिन आपको अपने घर वालों से माफी मांगने की जरुरत है।
आज का दिन अपने कार्य का सही आंकलन करने का है। अपनी पिछली गलतियों का सुधार करें और भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोई ठोस योजना बनाएँ।
अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे।
आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 2
यदि आप सिंगल हैं तो आज आप अपने आकर्षक व्यक्तित्व की वजह से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होंगें और संभव है कि सामने से किसी का प्यार भरा प्रस्ताव भी आपको मिले। आपको मुमकिन है कि आपकी मुलाक़ात अपने पुराने दोस्तों से हो जहां आपको पैसे खर्च करने पड़ जाएं। ऐसे में पैसों का इस्तेमाल करते वक़्त सावधान रहें। आज आपको अपने निजी जीवन में ख़ुशियाँ प्राप्त हो सकती है। आज का दिन आपके लिए शानदार रह सकता है। घर के छोटे सदस्यों के साथ आज मौज मस्ती कर सकते हैं।आज के दिन काम के प्रति आपका रुख सकारात्मक रहेगा इसलिए कार्यक्षेत्र में आज आपको अच्छे फल मिलने की पूरी उम्मीद है। दिन की शुरुआत आज भले ही थोड़ी खराब रहेगी लेकिन दिन जैसे-जैसे बढ़ेगा वैसे-वैसे आप एक्टिव होते जाएंगे। इस राशि के कारोबारियों को आज एकादश भाव की सक्रियता के कारण लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि छठे भाव की सक्रियता के कारण किसी कानूनी काम में रुकावटें आने की संभावना है।
स्वास्थ्य को लेकर आज आपको ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा लेकिन फिर भी मैं आपको सलाह देना चाहूंगी कि बाहर के तले भुने व्यंजनों को खाने से बचें।
आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 2
इस राशि के जो जातक प्रेम प्रसंगों में पड़े हैं उन्हें आज आने वाले वक्त को लेकर कोई गंभीर फैसला लेना पड़ सकता है। हो सकता है कि आजके दिन आपका संगी आपकी ईमानदारी पर ऊँगली खड़ी कर दे और उनकी नज़र में खुद को सही साबित करने के लिए आपको शादी का वादा करना पड़ जाए। लेकिन मेरी सलाह यही रहेगी कि वर्तमान की स्थिति को संभालने के लिए ऐसा कोई भी वादा न करें जो भविष्य में आपके लिए ही परेशानी खड़ी कर दे। आज मुमकिन है कि कोई विशेष व्यक्ति आपसे किसी ऐसे उपहार की मांग कर लें जिसे आप पैसों की तंगी के चलते न दें पाए। परिवार में आज गृह क्लेश के संकेत मिल रहे हैं लिहाज़ा इस ओर आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। परिजनों के बीच आज सामंजस्य में कमी देखी जा सकती है। आज कार्यक्षेत्र के लिए ग्रहों व नक्षत्र की स्थिति आपके लिए अच्छी नहीं साबित रहने वाली। क्योंकि आज आपके बॉस काम को लेकर आपसे थोड़ा नाखुश रह सकते हैं। हालांकि आप उनका मत अपनी मेहनत से अपने हक़ में कर सकते है। इसलिए आपको न केवल आज पहले से ज्यादा काम करने की ज़रूरत होगी बल्कि अपनी गति को भी बढ़ाने की ज़रूरत होगी। जिसके बाद आपको अपने काम को बोलकर नहीं बताना होगा बल्कि उसके बाद आपका ही काम बोलेगा। स्वास्थ्य की बात करें तो आज के दिन अपनी सेहत को नजरअंदाज करना आपके लिए काफी मुश्किलें बढ़ा सकता है। इसलिए अपनी सेहत को लेकर कोई चांस ना लें बल्कि डॉक्टरी सलाह से अपनी समस्या का समाधान करें। एक स्वस्थ शरीर के लिए जीवन में स्वस्थ आदतों को अपनाना काफी जरूरी होता है इसलिए अपना खान पान सही रखें और एक्सरसाइज को अपनी डेली लाइफ का हिस्सा जरूर बनायें।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 3
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
Page: 1 2
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…