दैनिक राशिफल आपके लिए कैसा दिन होने वाला है, आपको अपनी सेहत, परिवार, करियर और वित्त से संबंधित जानकारी इस राशिफल में मिलती है। यह राशिफल आपको अपने दैनिक जीवन के लिए संबंधित जानकारी देता है।
प्रेम जीवन की बात करें तो आज आपके पार्टनर की कोई बात आपके मन्न को खिन्न कर सकती है और पूरे दिन आपका मूड ख़राब रह सकता है। लेकिन चिंता ना करें क्योंकि दिन के अंत में आपका साथी स्वयं आपकी सभी परेशानियों का हल निकाल लेगा। आर्थिक जीवन को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। विश्वास पात्र के अलावा उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ किया जा सकता है। आर्थिक हानि की संभावना बन रही है। इसलिए धन के लेनेदेन में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। आज अप्रत्याशित रूप से धन ख़र्च भी हो सकता है। आज आपके घर में किसी सदस्य की अचानक तबीयत खराब हो सकती है, जिसके चलते परिवार का माहौल थोड़ा निराश पूर्व रह सकता है। कारोबारियों का स्वभाव आज बहुत अच्छा रह सकता है आज आप अपने कर्मचारियों के प्रति विनम्र रहेंगे और इसीलिए आपके प्रति आपके कर्मचारियों का रुख भी चेंज हो सकता है।
नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से परामर्श अवश्य लें। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा से जुड़े हैं वो आज अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके अपने सीनियर्स को प्रभावित कर सकते हैं। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में खुद को बहुत एक्टिव पाएंगे। जो जातक अब तक जॉब की तलाश में लगे हैं उन्हें आज जॉब मिलने की संभावना है। लापरवाह रवैया आपकी सेहत को खराब कर सकता है इसलिए अपने को फिट रखने के लिए अच्छा आहार करें और एक्सरसाइज करें।
आज मेष राशि का शुभ अंक :- 5
आपका प्रेमी आज आपके लिए कोई ऐसी खबर ला सकता है जिससे आपका दिन ख़राब बीत सकता है। जो लोग किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करने की योजना बना रहे थे आज उनके लिए वक़्त आ गया है। आज आपके द्वारा किसी रियल एस्टेट में निवेश करना बेहद शुभ रहेगा। हालांकि कोशिश करें कि इस दौरान आप अपनों की सलाह ज़रूर लें और हर दस्तावेज को सही से पढ़कर ही उसपर दस्तख़त करें। क्योंकि आज आप जो भी निवेश करेंगे वो आपको भविष्य में तो लाभ देगा ही बल्कि बुरे वक़्त में भी आपको सुरक्षित रखने में मदद करेगा। आज के दिन आपके परिवार वाले आपसे बहुत उम्मीद रखेंगे क्योंकि उन्हें आप के सहारे की आवश्यकता पड़ सकती है और बहुत समय से आपने उन पर ध्यान नहीं दिया है इसलिए थोड़ा वक्त उनके लिए ज़रूर निकालें अन्यथा परिवार में तालमेल की कमी हो सकती है और आपकी दूरियाँ अपने ही लोगों से बढ़ सकती हैं।
कारोबारी वर्ग के लोग आज समाज में अपनी अलग पहचान बना पाने में सक्षम होंगे। बीते दिनों में किये गए कार्य आज आपको अच्छे फल दे सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज वक्त के हिसाब से बदलने की जरूरत है, अगर आपको लगता है कि आपके काम करने का तरीका पुराने टाइप का है तो आज खुद को अपडेट करने की कोशिश करें नहीं तो आप कई लोगों से पिछड़ सकते हैं। इस राशि केे जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा ज्यादा सोच-विचार करने की जरुरत है क्योंकि अगर आपका स्वास्थ्य सही नहीं रहा तो आप जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते।
आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 4
प्रेम के मामले में थोड़ा संभलकर कदम रखें क्योंकि आपके रिश्ते में कोई ग़लतफहमी जगह बना सकती है। यदि ऐसी स्थिति है तो तुरंत ही उस शक को दूर करने का प्रयास करें, जो आपके रिश्ते में आ गया है। कहीं ऐसा ना हो कि बाद में आप पछताते रह जाएं। आर्थिक रूप से देखें तो आज आप खर्चों के बोझ तले दब सकते हैं, अचानक ही किसी कार्य के लिए आपके पैसे खर्च हो सकते हैं जिससे आपके ऊपर आर्थिक बोझ काफी बढ़ जाएगा। लेकिन दूसरी तरफ अगर देखें तो कुछ स्रोतों से आपको आर्थिक लाभ होने की भी उम्मीद आज नजर आ रही है, हालाँकि ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आज मिलने वाले अवसर का उपयोग आप किस प्रकार से करते हैं। आर्थिक लाभ के लिए आज आप शेयर मार्किट और रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं। इस दिशा में किये गए निवेश आपको आने वाले समय में काफी लाभ पहुंचा सकते हैं। परिवार के बीच आज आपकी स्थिति सुधरती हुई दिख रही है। आज आपके घर का कोई सदस्य आपको गुप्त बात बता सकता है।
आज आपके छोटे भाई-बहन आपका सहयोग करेंगे और यदि आप घर के छोटे हैं तो आप अपने बड़े भाई-बहनों को लेकर बहुत विनम्र रहेंगे। कारोबारियों को आज मुनाफा होने की पूरी संभावना है। आज आपमें उत्साह की अधिकता रहेगी और इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को आज कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी वहीं इस राशि के कुछ जातक आज विजेता की तरह उभर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपको संभल कर रहना चाहिए क्योंकि आज के सितारे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बिल्कुल भी आपके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। खान पान पर ध्यान रखें और संभव हो तो योग अथवा ध्यान का सहारा लें।
आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 2
प्यार के मामले में आज आप भाग्यशाली रह सकते हैं। क्योंकि आप जिससे प्यार करते हैं वो आपको अपनी भावनाओं को बताकर खुश करने की कोशिश कर सकता है। हालांकि ये कोशिश आपके लिए सकारात्मक रहेगी या नकारात्मक ये आपको ही देखना होगा। ये बात आप भी जानते हैं कि प्यार आपको किसी अजनबी पर विश्वास करने की प्रेरणा देता है लेकिन ये प्रेरणा कब आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो जाए इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने के लिए आपको धन की बचत पर ध्यान देना होगा। इसका आपको भविष्य में लाभ होगा। धन को सोच-समझकर और ज़रुरी मदों पर ख़र्च करें। पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज आप अच्छी अनुभूतियों के चलते घर के सदस्यों का दिल जीत पाएंगे। हालांकि उनके कुछ सुझाव आपको परेशान कर देंगे लेकिन बावजूद इसके परिवार का सुख मिल सकेगा जिससे आपको तरो-ताज़गी का एहसास होगा। घर के छोटे सदस्य के लिए कुछ मीठा जैसे चॉक्लेट या टॉफी लेकर जाएं।
जब भी हम अपने घर के छोटों को उपहार देते हैं तब उनके चेहरे पर आ रही मुस्कान देखने भर से ही हम दफ़्तर की थकान भूल जाते है। कार्यक्षेत्र के लिए परिस्थितियाँ आज अनुकूल दिखाई दे रही हैं। सहकर्मियों के साथ आज आप अपने किसी प्रोजक्ट को पूरा कर सकते हैं। उनके सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। कार्यस्थल पर आपका पूरा फोकस अपने काम पर रहेगा। हालाँकि बीच-बीच में माइंड को छोटा-छोटा ब्रेक दें। बिजनेस से जुड़े जातकों को आज किसी तरह का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। व्यापार संबंधी यात्रा आज सफल हो सकती है। व्यापार में मुनाफ़ा भी संभव है। हालाँकि व्यापार में आज के दिन रिस्क लेने से बचें। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। स्वास्थ्य में आज सुधार होता दिख रहा है इस राशि के जो जातक लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे थे उन्हें आज थोड़ा आराम मिल सकता है।
आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 9
जो लोग प्रेम संबंधो में पड़े हैं आज वो अपने प्रेमी से दूरी बनाकर चलने की कोशिश करेंगे और इसका कारण होगा आपका किसी अन्य काम में बिजी होना। हालांकि आपका प्रेमी आपकी बातों को समझेगा और आपके मूड के अनुसार ही आपसे बातें करेगा। मेरी राय मानें तो पूरे दिन में थोड़ा समय अपने प्रेमी के लिए भी अवश्य निकालें। आज आप अपनी सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए अपने धन का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर देंगे, जिसके चलते आपको भविष्य में कई बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। परिवार में यदि परिजनों के साथ किसी प्रकार का मनमुटाव चल रहा है तो उस मनमुटाव को दूर करने के लिए आज अच्छा दिन है। अपने सारे गिले शिकवे दूर करें। इससे परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा। यदि परिवार में किसी तरह की समस्या आ रही है तो उस समस्या को दूर करने में घर वालों की मदद करें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे घर वालों के मान-सम्मान में कमी आए।
करियर के लिए दिन अच्छे संकेत दे रहा है। कार्यक्षेत्र में आज आपके प्रयास सफल होंगे।
आपके नए विचारों से सीनियर्स या बॉस प्रभावित हो सकता है। ध्यान रखें, नए विचार ही आपको आगे बढ़ाएंगे। इसलिए अपने आपको रचनात्मक बनाएं रखें। क़ारोबार में परिस्थितियाँ आज अनुकूल रह सकती हैं। व्यापार में लाभ होगा। यदि आप किसी विदेश व्यापार से ताल्लुक रखते हैं तो उसमें भी आपको अच्छी ख़बर प्राप्त हो सकती है। आज आप अपने व्यापार के विस्तार के विषय में अपने साथियों से बातचीत कर सकते हैं। यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं तो मुमकिन है कि इसमें आपको सफल परिणाम मिलें। हालाँकि जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न रहे। परिवार में ऊर्जा भरने के लिए आपका स्वस्थ होना अतिआवश्यक है इसलिए अपनी सेहत को दुरुस्त करने के लिए प्रयास करते रहें और काम के बीच व्यायाम के लिए भी वक्त निकालें।
आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 7
प्रेम जीवन के लिहाज से आज दिन सामान्य रहेगा आज आप अपने लवमेट से ज्यादा बातें नहीं कर पाएंगे जिस वजह से आपका प्रेमी आपसे गुस्सा भी होगा लेकिन आपकी मजबूरियों को समझते हुए उनका गुस्सा शांत भी हो जाएगा। आज के दिन इस राशि के कुछ जातकों की आर्थिक स्थिति आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए सुधर सकती है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे।
पारिवारिक जीवन के लिए आज का दिन सामान्य से थोड़ा बेहतर नज़र आ रहा है। लेकिन बीते दिनों से चली आ रही पारिवारिक समस्या को लेकर आप थोड़े बहुत चिंतित दिखाई दे सकते हैं। आपका उग्र स्वभाव घर के किसी परिजन को ठेस पहुँचा सकता है।
कारोबारियों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा आज के दिन आपको कारोबार के संबंध में छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। आज के दिन कुछ कारोबारियों को विदेशी स्रोतों से फायदा भी हो सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज कार्यक्षेत्र में खुद को थका-थका महसूस कर सकते हैं इस थकान की वजह आपकी व्यस्त दिनचर्या हो सकती है। आज आप और दिनों की अपेक्षा ज्यादा फिट दिखाई दे सकते हैं। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं। इसके बाद आप अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखेंगे।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 1
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
Page: 1 2
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…