नवरात्रि के दिनों में मां शक्ति की उपासना से जीवन में आने वाले संकटों का नाश होता है. कहा जाता है इन नौ दिनों में कोई भी प्राणी मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करके जीवन के समस्त दुखों से मुक्ति पा सकता है. और अपने जीवन को सुख समृद्धि से भर सकता है. आइए आपको बताते हैं नवरात्रि के सातवें दिन की पूजन विधि क्या है. और इस दिन कौनसे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. जिससे माता की कृपा सदा आप पर बनी रहे.
नवरात्रि के सातवें दिन की पूजा(Worship of the seventh day of Navratri)
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें रुप मां कालरात्रि की पूजा होती है.मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप हैं, जो काफी भयंकर है. इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है. गधा देवी का वाहन है. ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं, इसलिए इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं.
नवरात्रि के छठवें दिन इस विधि से करें माता की पूजा
नवरात्रि के सातवें दिन की पूजन विधि(Worship method of the seventh day of Navratri)
1.नवरात्रि के सातवें दिन मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं.
2.देवी को लाल फूल अर्पित करें. साथ ही गुड़ का भोग लगाएं.
3.देवी मां के मंत्रों का जाप करें या सप्तशती का पाठ करें. फिर लगाए गए गुड़ का आधा भाग परिवार में बाटें. बाकी आधा गुड़ किसी ब्राह्मण को दान कर दें.
4.इसके बाद 108 बार नवार्ण मंत्र पढ़ते जाएं और एक एक लौंग चढ़ाते जाएं. नवार्ण मंत्र है – “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे
5. इस दिन काले रंग के वस्त्र धारण करके तंत्र-मंत्र की विद्या से किसी को नुकसान ना पहुंचाएं.
कालरात्रि की पूजा का मंत्र(Mantra of worship of Kalratri)
देवी कालरात्रि की पूजा का मंत्र ‘दंष्ट्राकरालवदने शिरोमालाविभूषणे.
चामुण्डे मुण्डमथने नारायणि नमोऽस्तु ते। या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः’.
नवरात्रि के सातवें दिन लाल रंग के कपड़े पहनें(Wear red colored clothes on the seventh day of Navratri)
इस दिन देवी में के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा रात्रि में की जाती है. मां को नीला रंग काफी प्रिय है. इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा-आराधना करने वालों से मां प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद लुटाती हैं.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…