धर्म

नवरात्रि के चौथे इस विधि से करें माँ कुष्मांडा की पूजा,और पहने इस रंग के कपड़े

नवरात्री के हर दिन देवी के अलग-अलग रूप की पूजा होती है. ऐसा माना जाता है. इन नौ दिनों में विधि-विधान से पूजा पाठ करने से मां दुर्गा आपके जीवन के सारे दुख दूर कर देती है.और आपके जीवन को खुशियों से भर देती है. साथ ही नवरात्रि के दिन कपड़ों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं नवरात्रि के चौथे दिन माता के किस रूप की पूजा होती है. और इस दिन कौनसे कपड़े पहनने चाहिए. जिससे मां दुर्गा प्रसन्न हो.

नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा

नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है


नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. कहते हैं.मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है. इनके हाथों में धनुष, बाण, चक्र, गदा, अमृत कलश, कमल और कमंडल सुशोभित है. कहा जाता है कि संसार की रचना से पहले जब चारों ओर घना अंधेरा छाया था तब देवी के इस रूप से ब्रह्मांड का सृजन हुआ था. मां कूष्मांडा का मतलब है कुम्हड़ा वह फल जिससे पेठा बनता है. कुम्हड़ा की बलि देने से देवी कूष्मांडा बेहद प्रसन्न होती हैं.

मां कूष्मांडा की पूजन विधि (Maa Kushmanda Pujan vidhi)

पूजा के समय देवी को पीला चंदन लगाएं

1.मां कूष्मांडा की पूजा में पीले रंग के वस्त्र धारण करें.

2.पूजा के समय देवी को पीला चंदन लगाएं

3.कुमकुम, मौली, अक्षत चढ़ाएं. अब एक पान के पत्ते में थोड़ा सा केसर लें और ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र बोलते हुए देवी को अर्पित करें

4. अब ॐ कूष्माण्डायै नम: मंत्र का एक माला जाप करें और दुर्गा सप्तशती या फिर सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें.

5.ये उपाय खासकर अविवाहित स्त्रियां जरूर करें इससे उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति होगी.

मां कूष्मांडा का विशेष भोग (Maa Kushmanda bhog)

मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं

मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं. इससे बुद्धि, यश में वृद्धि और निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी. रोग नष्ट हो जाते हैं. मालपुए का भोग लगाने के बाद इसे खुद खाएं और ब्राह्मण को दान दें.

नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा

नवरात्री के चौथे दिन पीला रंग पहनें(Wear yellow color on the fourth day of Navratri)

इस दिन देवी की पूजा में पीले रंग के वस्त्र

मां कूष्मांडा को पीला रंग अति प्रिय है. इस दिन देवी को पूजा में पीले रंग के वस्त्र, पीली चूड़ी, पीली मिठाई अर्पित करें.

मां कूष्मांडा मंत्र (Maa Kushmanda Mantra)

माँ कुष्मांडा का मंत्र

बीज मंत्र – कुष्मांडा: ऐं ह्री देव्यै नम:
पूजा मंत्र – ॐ कूष्माण्डायै नम:
ध्यान मंत्र – वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्। सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम्

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago