धर्म

नवरात्रि के पांचवे दिन इस विधि से करें पूजन,और पहनें इस रंग के कपड़े

यदि आपका जीवन कष्टों से भरा हुआ है.और आप जीवन में सुख शांति की कामना रखते हैं.तो आप नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कर जीवन में संकटों से मुक्ति पा सकते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के अलग-अलग रुप की विधि विधान से पूजा करें. जिससे आपके जीवन में सुख समृद्धि आयेगी. आज हम आपको नवरात्रि के पांचवें दिन की पूजन विधि बताएंगे.और साथ ही यह भी बताएंगे की,पांचवे दिन किस रंग के कपड़े पहनने से देवी मां प्रसन्न होती है.तो आइए जानते है, नवरात्रि के पांचवे दिन की पूजन विधि.

नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा(Worship of Skandamata on the fifth day of Navratri)

नवरात्रि के पांचवे दिन दुर्गा के पांचवें स्वरूप में स्कंदमाता की पूजा करते हैं


नवरात्रि के पांचवे दिन दुर्गा के पांचवें स्वरूप में स्कंदमाता की पूजा करते हैं. स्कंदमाता को मां दुर्गा का मातृत्व परिभाषित करने वाला स्वरूप माना जाता है. स्कंदमाता के चार भुजाएं हैं जिनमें दांयी तरफ की ऊपरी भुजा में भगवान स्कंद गोद में लिए हैं और नीचे की भुजा में कमल पुष्प थामे हैं जबकि बांयी तरफ की ऊपरी भुजा वरमुद्रा में और नीचे की भुजा में कमल है. स्कंदमाता का वाहन शेर है.

स्कंदमाता के पूजन की विधि(Method of worship of Skandmata)

पूजा के स्थान पर स्कंदमाता की मूर्ति स्थापित करें


1.प्रात: काल स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. पूजा के स्थान पर स्कंदमाता की मूर्ति स्थापित करें.
इसके बाद पूजन आरंभ करें.

2.मां की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद फूल चढ़ाएं. मिष्ठान और 5 प्रकार के फलों का भोग लगाएं. 6 इलायची भी भोग में चढ़ाई जाती हैं.

3.कलश में पानी भरकर उसमें कुछ सिक्के डालें. इसके बाद पूजा का संकल्प लें. स्कंदमाता को रोली-कुमकुम लगाएं. मां की आरती उतारें तथा मंत्र का जाप करें.

नवरात्रि के चौथे दिन की पूजा

स्कंदमाता का मंत्र(Mantra of Skandamata)

इस मंत्र का जाप करें


या देवी सर्वभूतेषु माँ स्कंदमाता रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विन

पांचवे दिन सफेद रंग के कपड़े पहने(wear white clothes on the fifth day)

नवरात्रि के पांचवे दिन माता के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है


नवरात्रि के पांचवे दिन माता के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है. उन्हें सफेद रंग बेहद पसंद है. सफेद रंग के कपड़े पहचनकर पूजा करने वाले भक्त की मां हर मनोकामना पूर्ण करती हैं.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 महीना ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 महीना ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

2 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

2 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 महीना ago