हाल ही में फेमिना मिस इंडिया का सफल आयोजन हुआ है. इस बार VLCC फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब तेलंगाना की 23 वर्षीय मानसा वाराणसी ने अपने नाम किया है. फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई है.
फेमिना मिस इंडिया की टॉप 5 की रेस में ख़ुशी मिश्रा, रति हुल्जी, मनिका शेओकांड, मान्या सिंह और मानसा वाराणसी शामिल थी. इसके बाद मानसा वाराणसी, मान्या सिंह और मनिका शेओकांड टॉप में पहुंची. मानसा ने जहां मिस इंडिया का क्राउन जीता वहीं मान्या सिंह और मनिका शियोकांड फर्स्ट व सेकेंड रनर अप रहीं।
फेमिना मिस इंडिया जीतने से पहले मानसा वाराणसी मिस तेलंगाना भी रह चुकी हैं. वही आपको बतादे कि फेमिना मिस इंडिया बनी मानसा का कहना है कि वह अब मिस वर्ल्ड का ख़िताब हासिल करने की कोशिश करेंगी.
मानसा ने कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है. मानसा पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट हैं. मानसा ने आठ साल तक भरतनाट्यम सीखा है, इसके अलावा मानसा ने चार साल क्लासिकल संगीत भी सीखा है। मानसा की डांसिंग में रुचि है.
वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट जैसे कई सेलब्रिटीज़ मुंबई के प्लश होटल में आयोजित VLCC फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले में शरीक हुए. बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को होस्ट किया जबकि नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की ऑफिशियल पेंजेन्ट रहीं. इस इवेंट में नेहा धूपिया ने ब्लू एंड व्हाइट कलर का स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया जबकि चित्रांगदा खूबसूरत यलो आउटफिट में नजर आईं. वही वाणी ने शिमरी डार्क ड्रेस पहनी हुई थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…