कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस साल शादी के बंधन में बंध गए.
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) इस समय अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ शादी 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी | 23 साल की आलिया काफी समय से शेन के साथ लिव इन में रह रही थीं।
2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे महंगी शादियों में अपनी जगह बनाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भव्य शादी में कुल 6500 करोड़ रुपये खर्च किए गए। जामनगर में और इटली के क्रूज़ पर दो बार प्री वेडिंग फंक्शन्स के बाद अनंत राधिका ने 12 जुलाई को मुंबई में शादी की |
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी टूटने के कुछ समय बाद ही नागा चैतन्य शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे थे. तेलुगू रीति-रिवाज से विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ
अदिति राव हैदरी 16 सितंबर 2024 को सिद्धार्थ के शादी के बंधन में बंध गई हैं. सितम्बर में अदितिऔर सिद्धार्थ ने तेलंगाना के वानापर्थी में स्थित 400 साल पुराने मंदिर में शादी की और फिर राजस्थान के अलीला फ़ोर्ट बिशनगढ़ में 27 नवंबर को दूसरी बार शादी की.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी इसी साल एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. रकुल ने ने 21 फ़रवरी, 2024 को जैकी भगनानी संग गोवा में शादी की. दोनों ने दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में पहले आनंद कारज रीति-रिवाज से शादी की फिर सिंधी रीति-रिवाज से ब्याह रचाया।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून, 2024 को शादी की थी. सोनाक्षी और जहीर ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. सोनाक्षी और ज़हीर ने सारे ताम झाम छोड़ एक छोटी से इंटिमेट सेरेमनी में घर पर ही कोर्ट मैरिज की और उनके बाद दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की |
आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से इसी साल शादी रचाई. पहले दोनों ने 3 जनवरी, 2024 को मुंबई में कोर्ट मैरिज की जहा नूपुर 10 km की मेराथन दौड़ते हुए जिम वियर में पहुंचे थे और फिर 10 जनवरी को दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की.
पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कृति और पुलकित ने 15 मार्च, 2024 को दिल्ली के मानेसर में शादी की थी. दोनों ने टिपिकल इंडियन स्टाइल में शादी की कृति पिंक कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, वहीं पुलकित ने ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी थी जिस पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ था।
यारियां फेम एक्टर हिमांश कोहली ने 12 नवंबर, 2024 को बड़े ही सादे तरीके से विनी कालरा के साथ शादी कर ली। ये एक अरेंज मैरिज सेटअप था और शादी दिल्ली के एक इस्कॉन मंदिर में हुई थी। विनी एक साइंटिस्ट हैं जो पिछले आठ सालों से अमेरिका में काम कर रही हैं।
मशहूर गायक सनम पुरी ने अपनी गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो को साथ नगालैंड में शादी रचा ली है। दोनों की शादी 11 जनवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ हुई है। ‘इश्क बुलावा’ सॉन्ग फेम सिंगर सनम पुरी की पत्नी ज़ुचोबेनी तुंगो भी सिंगर हैं और साथ ही वे मॉडलिंग भी करती हैं।
TVF ‘पिचर्स’ और ‘एस्पिरेंट्स’ से फेमस हुए एक्टर नवीन कस्तूरिया ने राजस्थान के उदयपुर में शुभांजलि शर्मा के साथ शादी कर ली। शुभांजलि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती है दोनों की मुलाकात पुणे में एक फ्रेंड के जरिये गेट टू गेदर में हुई थी | 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 3 दिसंबर को शादी रचाई |
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मैथियास बो ने 10-11 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने 23 मार्च, 2024 को उदयपुर में शादी की थी. यह शादी बहुत ही प्राइवेट तरीके से हुई थी और इसमें सिर्फ़ परिवार और करीबी दोस्त-रिश्तेदार शामिल हुए थे.
एमी जैक्सन ने ब्रिटिश एक्टर और म्यूजिशियन एडवर्ड जैक पीटर वेस्टविक से अगस्त 2024 में शादी की . एमी और एड ने इटली के अमाल्फी बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग की. शादी में एमी के 5 साल का बेटा एंड्रियास भी शामिल हुआ|
फेमस वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ के एक्टर अर्जुन माथुर ने अपनी गर्लफ्रेंड टिया तेजपाल से शादी कर ली है। उनकी पत्नी टिया तेजपाल एक प्रोडक्शन डिजाइनर हैं जिन्होंने कई सालों में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है|
साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को एंटनी थाटिल से शादी कर ली है। दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए। एंटनी थाटिल बिजनेसमैन हैं। वो दुबई और कोच्चि, केरल में काम करते हैं। वो अपने होमटाउन में कई रिसॉर्ट्स के मालिक हैं।
साउथ सुपरस्टार जयराम के बेटे कालिदास जयराम 8 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। कालिदास ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और मॉडल तारिणी कलिंगरायर से शादी की हैं|
ग्राम फुलेरा के दामाद जिन्हे सचिव जी की चक्के वाली कुर्सी पसंद थी उन्होंने भी इस साल बियाह रचा लिया है | वेब सीरीज पंचायत फेम आसिफ खान ने 10 दिसंबर को ज़ेबा संग निकाह किया | पंचायत के अलावा उन्होंने मिर्ज़ापुर में भी काम किया और टॉयलेट एक प्रेम कथा, परी, और पग्गलेट जैसी फिल्मो में भी नजर आये |
प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा 12 मार्च 2024 को जयपुर में रक्षित केजरीवाल के साथ शादी के बंधन में बंधीं। रक्षित चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं साल 2015 में रक्षित ने SLAY Coffee कंपनी खोली थी।।
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दीपक परम्बोल और अभिनेत्री अपर्णा दास शादी के बंधन में बंध गए हैं। 24 अप्रैल को इस फिल्मी जोड़ी ने रीति-रिवाज से शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…
Satnarayan Bhagwan Aarti: आज हम सभी भगवान श्री सत्यनारायण जी की आरती करेंगे। सत्य के…