Entertainment News

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस साल शादी के बंधन में बंध गए.

आलिया कश्यप – शेन ग्रेगोइरे (Aaliyah Kashyap – Shane Gregoire)

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) इस समय अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ शादी 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी | 23 साल की आलिया काफी समय से शेन के साथ लिव इन में रह रही थीं।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (Anant Ambani – Radhika merchant)

2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे महंगी शादियों में अपनी जगह बनाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भव्य शादी में कुल 6500 करोड़ रुपये खर्च किए गए। जामनगर में और इटली के क्रूज़ पर दो बार प्री वेडिंग फंक्शन्स के बाद अनंत राधिका ने 12 जुलाई को मुंबई में शादी की |

नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला (Naga Chaitanya – Sobhita Dhulipala)

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी टूटने के कुछ समय बाद ही नागा चैतन्य शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे थे. तेलुगू रीति-रिवाज से विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ

अदिति राव हैदरी- सिद्धार्थ (Aditi Rao Hydari – Siddharth)

अदिति राव हैदरी 16 सितंबर 2024 को सिद्धार्थ के शादी के बंधन में बंध गई हैं. सितम्बर में अदितिऔर सिद्धार्थ ने तेलंगाना के वानापर्थी में स्थित 400 साल पुराने मंदिर में शादी की और फिर राजस्थान के अलीला फ़ोर्ट बिशनगढ़ में 27 नवंबर को दूसरी बार शादी की.

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani)

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी इसी साल एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. रकुल ने ने 21 फ़रवरी, 2024 को जैकी भगनानी संग गोवा में शादी की. दोनों ने दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में पहले आनंद कारज रीति-रिवाज से शादी की फिर सिंधी रीति-रिवाज से ब्याह रचाया।

सोनाक्षी सिन्हा – ज़हीर इक़बाल (Sonakshi Sinha – Zaheer Iqbal)

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून, 2024 को शादी की थी. सोनाक्षी और जहीर ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. सोनाक्षी और ज़हीर ने सारे ताम झाम छोड़ एक छोटी से इंटिमेट सेरेमनी में घर पर ही कोर्ट मैरिज की और उनके बाद दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की  |

इरा खान-नूपुर शिखरे (Ira Khan – Nupur Shikhar)

आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से इसी साल शादी रचाई. पहले दोनों ने  3 जनवरी, 2024 को मुंबई में कोर्ट मैरिज की जहा नूपुर 10 km की मेराथन दौड़ते हुए जिम वियर में पहुंचे थे और फिर 10 जनवरी को दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की.

पुलकित सम्राट – कृति खरबंदा (Pulkit Samrat – Kriti Kharbanda)

पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कृति और पुलकित ने 15 मार्च, 2024 को दिल्ली के मानेसर में शादी की थी. दोनों ने टिपिकल इंडियन स्टाइल में शादी की कृति पिंक कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, वहीं पुलकित ने ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी थी जिस पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ था।

हिमांश कोहली – विनी कालरा (Himansh Kohli – Vinni Kalra)

यारियां फेम एक्टर हिमांश कोहली ने 12 नवंबर, 2024 को बड़े ही सादे तरीके से विनी कालरा के साथ शादी कर ली। ये एक अरेंज मैरिज सेटअप था और शादी दिल्ली के एक इस्कॉन मंदिर में हुई थी। विनी एक साइंटिस्ट हैं जो पिछले आठ सालों से अमेरिका में काम कर रही हैं।

सनम पूरी – ज़ुचोबेनी तुंगो  (Sanam Puri – Zuchobeni Tungow)

मशहूर गायक सनम पुरी ने अपनी गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो को साथ नगालैंड में शादी रचा ली है। दोनों की शादी 11 जनवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ हुई है। ‘इश्क बुलावा’ सॉन्ग फेम सिंगर सनम पुरी की पत्नी ज़ुचोबेनी तुंगो भी सिंगर हैं और साथ ही वे मॉडलिंग भी करती हैं।

नवीन कस्तुरिआ – शुभांजलि शर्मा (Naveen Kasturia – Shubhanjali Sharma)

TVF  ‘पिचर्स’  और ‘एस्पिरेंट्स’ से फेमस हुए एक्टर नवीन कस्तूरिया ने राजस्थान के उदयपुर में शुभांजलि शर्मा के साथ शादी कर ली। शुभांजलि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती है दोनों की मुलाकात पुणे में एक फ्रेंड के जरिये गेट टू गेदर में हुई थी | 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 3 दिसंबर को शादी रचाई |

तापसी पन्नू – मैथियास बोए (Taapsee Pannu-Mathias Boe )

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मैथियास बो ने 10-11 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने 23 मार्च, 2024 को उदयपुर में शादी की थी. यह शादी बहुत ही प्राइवेट तरीके से हुई थी और इसमें सिर्फ़ परिवार और करीबी दोस्त-रिश्तेदार शामिल हुए थे.

एमी जैक्सन – जैक पीटर वेस्टविक (Amy Jackson – Ed Westwick)

एमी जैक्सन ने ब्रिटिश एक्टर और म्यूजिशियन एडवर्ड जैक पीटर वेस्टविक से अगस्त 2024  में शादी की . एमी और एड ने इटली के अमाल्फी बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग की. शादी में एमी के 5 साल का बेटा एंड्रियास भी शामिल हुआ|

अर्जुन माथुर – टिया तेजपाल (Arjun Mathur – Tiya Tejpal)

फेमस वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ के एक्टर अर्जुन माथुर ने अपनी गर्लफ्रेंड टिया तेजपाल से शादी कर ली है। उनकी पत्नी टिया तेजपाल एक प्रोडक्शन डिजाइनर हैं जिन्होंने कई सालों में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है|

कीर्ति सुरेश – एंटोनी थट्टिल (Keerthy Suresh – Antony Thattil)

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने  12 दिसंबर को एंटनी थाटिल से शादी कर ली है। दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए। एंटनी थाटिल बिजनेसमैन हैं। वो दुबई और कोच्चि, केरल में काम करते हैं। वो अपने होमटाउन में कई रिसॉर्ट्स के मालिक हैं।

कालिदास जयराम  – तारिणी कलिंगरायर (Kalidas Jayaram – Tarini Kalingarayar)

साउथ सुपरस्टार जयराम के बेटे कालिदास जयराम 8 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। कालिदास ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और मॉडल तारिणी कलिंगरायर से शादी की हैं|

आसिफ खान – ज़ेबा (Aasif Khan – Zeba)

ग्राम फुलेरा के दामाद जिन्हे सचिव जी की चक्के वाली कुर्सी पसंद थी उन्होंने भी इस साल बियाह रचा लिया है | वेब सीरीज पंचायत फेम आसिफ खान ने 10 दिसंबर को ज़ेबा संग निकाह किया | पंचायत के अलावा उन्होंने मिर्ज़ापुर में भी काम किया और टॉयलेट एक प्रेम कथा, परी, और पग्गलेट जैसी फिल्मो में भी नजर आये |

मीरा चोपड़ा – रक्षित केजरीवाल (Meera Chopra – Rakshit Kejriwal)

प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा 12 मार्च 2024 को जयपुर में रक्षित केजरीवाल के साथ शादी के बंधन में बंधीं। रक्षित चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं साल 2015 में रक्षित ने SLAY Coffee कंपनी खोली थी।।

अपर्णा दास- दीपक परम्बोल (Aparna Das -Deepak Parambol)

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दीपक परम्बोल और अभिनेत्री अपर्णा दास शादी के बंधन में बंध गए हैं।  24 अप्रैल को इस फिल्मी जोड़ी ने रीति-रिवाज से शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की है।

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 घंटे ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 सप्ताह ago

श्री सत्यानारयण जी की आरती | Satnarayan Bhagwan Aarti

Satnarayan Bhagwan Aarti: आज हम सभी भगवान श्री सत्यनारायण जी की आरती करेंगे। सत्य के…

1 सप्ताह ago