आप तौर पर बॉलीवुड स्टार्स अपने लुक्स पर बहुत ध्यान देते हैं। शाहरुख़ खान, आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन मेकअप के मामले में इंड्रस्ट्री में सबसे ज्यादा टाइम लेने वाले स्टार हैं।लेकिन पिछले 3 महीने के लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई कलाकार है जो अपने ओरिजिनल लुक में नजर आये। नो मेकअप लुक से लेकर सफ़ेद बालो तक कई स्टार्स ने बिंदास अंदाज में तस्वीरें और वीडियोस शेयर की है।
मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान जितना अपनी फिल्मों की कहनी और डायरेक्शन पर बारीकी से नजर रखते हैं, उतना ही उनका मेकअप भी उन्हें परफेक्ट चाहिए होता है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान आमिर की बेटी इरा खान ने फादर्स डे पर जो तस्वीर शेयर की थी उसमे आमिर के लुक की काफी चर्चा हो रही है। सफेद बालों के साथ आमिर ने स्पाइक बनाया हुआ है।
मेकअप के मामले में ऋतिक सारी इंड्रस्ट्री में सबसे ज्यादा टाइम लेने वाले स्टार हैं लेकिन लॉक डाउन के दौरान ऋतिक रोशन बच्चों के साथ घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में ऋतिक भी सफेद बालों और बियर्ड लुक के साथ फोटोज शेयर कर चुके हैं।
लॉक डाउन के दौरान निर्माता और निर्देशक करण जौहर का भी नया लुक सामने आया जिसमे करण सफेद बालों के साथ दिखे। करण ने अपने बच्चो के साथ बनाये एक वीडियो में ये बताया भी था की लॉक डाउन की वजह से वे अपने बाल काले करवाने सैलून नहीं जा पा रहे है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
लॉकडाउन के दौरान अक्षय कई बार अपने वीडियोस के माध्यम से कोरोना, अम्फान तूफान जैसे खतरों से लोगो को जागरूक करते दिखे। इन वीडियोस में अक्षय का नया लुक सामने आया जिसमे वो सफेद दाढ़ी और सफेद बालों के साथ बिंदास लुक में नजर आये।
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)
लॉकडाउन के दौरान शाहरुख़ खान के मेस्सी हेयर और सफ़ेद दाढ़ी लुक ने उनके फैंस को हैरान कर दिया |
लारा दत्ता ने अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी जिसमें उनके सफेद बाल साफ देखे जा सकते हैं। इसके अलावा भी लारा कई बार इस तरह की तस्वीरें साझा कर चुकी हैं। वैसे लॉक डाउन खुलने के साथ ही लारा ने नई हेअरकट भी ले लिया है |
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…