Grey hair look of celebrities
आप तौर पर बॉलीवुड स्टार्स अपने लुक्स पर बहुत ध्यान देते हैं। शाहरुख़ खान, आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन मेकअप के मामले में इंड्रस्ट्री में सबसे ज्यादा टाइम लेने वाले स्टार हैं।लेकिन पिछले 3 महीने के लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई कलाकार है जो अपने ओरिजिनल लुक में नजर आये। नो मेकअप लुक से लेकर सफ़ेद बालो तक कई स्टार्स ने बिंदास अंदाज में तस्वीरें और वीडियोस शेयर की है।
मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान जितना अपनी फिल्मों की कहनी और डायरेक्शन पर बारीकी से नजर रखते हैं, उतना ही उनका मेकअप भी उन्हें परफेक्ट चाहिए होता है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान आमिर की बेटी इरा खान ने फादर्स डे पर जो तस्वीर शेयर की थी उसमे आमिर के लुक की काफी चर्चा हो रही है। सफेद बालों के साथ आमिर ने स्पाइक बनाया हुआ है।
मेकअप के मामले में ऋतिक सारी इंड्रस्ट्री में सबसे ज्यादा टाइम लेने वाले स्टार हैं लेकिन लॉक डाउन के दौरान ऋतिक रोशन बच्चों के साथ घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में ऋतिक भी सफेद बालों और बियर्ड लुक के साथ फोटोज शेयर कर चुके हैं।
लॉक डाउन के दौरान निर्माता और निर्देशक करण जौहर का भी नया लुक सामने आया जिसमे करण सफेद बालों के साथ दिखे। करण ने अपने बच्चो के साथ बनाये एक वीडियो में ये बताया भी था की लॉक डाउन की वजह से वे अपने बाल काले करवाने सैलून नहीं जा पा रहे है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
लॉकडाउन के दौरान अक्षय कई बार अपने वीडियोस के माध्यम से कोरोना, अम्फान तूफान जैसे खतरों से लोगो को जागरूक करते दिखे। इन वीडियोस में अक्षय का नया लुक सामने आया जिसमे वो सफेद दाढ़ी और सफेद बालों के साथ बिंदास लुक में नजर आये।
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)
लॉकडाउन के दौरान शाहरुख़ खान के मेस्सी हेयर और सफ़ेद दाढ़ी लुक ने उनके फैंस को हैरान कर दिया |
लारा दत्ता ने अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी जिसमें उनके सफेद बाल साफ देखे जा सकते हैं। इसके अलावा भी लारा कई बार इस तरह की तस्वीरें साझा कर चुकी हैं। वैसे लॉक डाउन खुलने के साथ ही लारा ने नई हेअरकट भी ले लिया है |
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…