Entertainment News

आमिर खान की बेटी आयरा ने की सगाई, बॉयफ्रेंड नुपुर ने फ़िल्मी अंदाज़ में किया प्रपोज़

इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है जल्द ही ऋचा अली शादी के बंधन में बंधने वाले है. वही बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान ने भी सगाई कर ली है. आयरा पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। सोशल मीडिया पर आयरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उनके बॉयफ्रेंड उन्हें अंगूठी पहनते दिखे.

Ira Khan And Boyfriend Nupur Shikhare Got Engaged In The Filmiest Fashion

आयरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे उन्हें खुले आम रिंग पहनते दिखे. वीडियो में कपल फेमस आयरन मैन इटली शो में पहुंचे है. यहां आयरा के बॉयफ्रेंड ने उन्हें प्रपोज़ किया. वीडियो में नुपुर रेस कॉस्ट्यूम में अपनी गर्लफ्रेंड आयरा के पास आए और उन्हें किस किया फिर फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठकर बॉक्स से रिंग निकाल कर आयरा को पहनाई और लिप किस किया. वही वहां मौजूद लोग इस स्वीट प्रपोजल को देखकर तालियां बजाने लगे. वही ये प्रपोज़ल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर आयरा ने लिखा  Popeye: उसने हां कहा. आयरा: हा हा हा, मैंने हां कहा. आयरा की इस वीडियो पर फैंस, फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कमेंट कर उन्हें ढेरों बधाइयाँ दे रहे है.

Who is Nupur Shikhare, the man Ira Khan has got engaged?

आयरा और नुपुर साल 2020 से एक दूसरे को डेट कर रहे है. वही पिछले साल ही आयरा ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं. उन्होंने Fitnessism की शुरुआत की है. आपको बता दे कि नुपुर शिखरे आयरा के पिता यानी आमिर खान के फिटनेस कोच रह चुके है. वही वो आयरा के भी फिटनेस कोच है. आमिर खान और आयरा खान के अलावा नुपुर शिखरे ने लगभग एक दशक तक सुष्मिता सेन को ट्रेन किया है.

आयरा को लॉकडाउन के दौरान अपने फिटनेस कोच नुपुर शिखरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लॉकडाउन में आयरा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया उसी दौरान इस कपल के बीच नजदीकियां बढ़ी और नुपुर की आयरा की जिंदगी में एंट्री हुई. दोनों ने साथ वर्कआउट करते हुए भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी शेयर की थी. साथ ही दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है.

वही आपको बता दे कि आयरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. सालों पहले आयरा ने बतौर थियेटर डायरेक्टर डेब्यू किया था. हालांकि उनका अभी बॉलीवुड में आने का प्लान नहीं है. वही अब इस प्रपोज़ल के बाद लोगों को इंतजार है कि कब आयरा और नुपूर शादी के बंधन में बंधते हैं।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago