बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) लाइम लाइट से अक्सर दूर ही रहती है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इरा कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड तो कभी अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं । इरा की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोविंग हैं ।
हाल ही में इरा ने एक फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर “Who are you?” कैप्शन के साथ शेयर की है। इस फोटोशूट में इरा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है। जितना बोल्ड इरा का आउटफिट है, उतना ही डिफ्रेंट उनका मेकअप और हेयरस्टाइल है।
अपनी इस फोटो को लेकर वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं
अपने फोटोशूट के साथ ही इरा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खिया बटोर रही है। इरा से इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फैन ने पूछा कि क्या आप रिलेशनशिप में हैं?
इसके जवाब में इरा ने मिशाल के साथ एक तस्वीर शेयर की । इस फोटो में इरा, मिशाल को गले लगाए नजर आ रही हैं । इस स्टोरी में इरा ने मिशाल को टैग भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इरा ने इस तस्वीर के जरिए ये कंफर्म किया है कि वे म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं।
पिछले दिनों इरा ने अपना 21वां जन्मदिन भी मिशाल के साथ ही मनाया था। ये पहली बार नहीं है जब इरा ने मिशाल के साथ कोई तस्वीर शेयर की हो । दोनों की रोमांटिक तस्वीरों सेउनका इंस्टाग्राम भरा पड़ा है ।
हर कोई जानना चाहता है कि जिस लड़के को इरा डेट कर रही हैं, वो कौन है ।
मिशाल न्यूयॉर्क बेस्ड म्यूजिक कंपोजर, प्रोड्यूसर और आर्टिस्ट हैं । मिशाल अक्सर अपने गाने के वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है
बता दें कि इरा ने पिछले दिनों ब्वॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें दोनों रोमांटिक मूड में नजर आए और डांस करते हुए दिखे थे ।
पिछले साल कॉफी विद करण शो में आमिर ने बताया था कि उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा दोनों का बॉलीवुड की ओर रुझान हैं. लेकिन अगर उनके बच्चे इस क्षेत्र के लिए काबिल नहीं होंगे तो वे बच्चों के लिए यहां मौके नहीं बनाएंगे. आमिर ने यह भी कहा था कि इरा के दिमाग में बॉलीवुड में आने को लेकर क्या चल रहा है उन्हें इसका पता नहीं है. लेकिन उन्हें लगता है कि इरा को फिल्म-मेकिंग ज्यादा पसंद है.
इरा और जुनेद , आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं। आमिर और रीना का तलाक हो चूका है ले वो अभी भी अच्छे दोस्त है और अक्सर साथ भी देखे जाते है। इरा, आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद से भी हेल्थी रिलेशन रखती है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…