बॉलीवुड के खूबसूरत कपल की लिस्ट में शामिल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन आज यानी 16 अक्टूबर को अपनी बेटी आराध्या का 10वां जन्मदिन मना रहे है. आराध्या बच्चन वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती है. लेकिन आए दिन उनकी वीडियो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है.
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या अक्सर अपनी क्यूटनेस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। हाल ही में नवरात्रि के मौके पर आराध्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो राम भजन गाती नजर आयी थी. ये गीत फैंस को बहुत मधुर लगा, साथ ही नवरात्रि के मौके के लिए एकदम परफेक्ट भी. लोगों को आराध्या का क्यूट अंदाज काफी पसंद आया है.
ऐश्वर्या ने नार्मल डिलीवरी से आराध्या को जन्म दिया था. बिग बी ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था, 14 नवंबर 2011 की रात, ऐश्वर्या को अस्पताल में एडमिट कर दिया गया था जिसके बाद डॉक्टर ने कहा था कि बच्चे का जन्म कभी भी हो सकता है. 16 नवंबर की सुबह ऐश्वर्या ने बेटी को जन्म दिया. यह एक नॉर्मल डिलीवरी थी वो भी उस समय जब लोग सी-सेक्शन या अन्य तरीकों से बच्चे को जन्म देना ज्यादा सही मानते हैं.
ऐश्वर्या केवल नॉर्मल डिलिवरी मानती थीं, उन्होंने इसके लिए काफी स्ट्रगल किया लेकिन मैं उनकी हिम्मत की दाद देता हूं कि वो 2-3 घंटे के इतने ज्यादा लेबर पेन के बावजूद वो नहीं मानीं और उन्होंने नॉर्मल डिलिवरी करवाने पर ही जोर दिया. उन्होंने कोई पेन किलर या एपिड्यूरल का इस्तेमाल नहीं किया था.
आराध्या बच्चन को पहले जन्मदिन पर मिला था खास तोफा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या जब एक साल की हुईं, तब इस कपल ने बेटी को एक लाल रंग की मिनी कूपर गिफ्ट में दी। साथ ही दुबई में एक हॉलीडे होम भी गिफ्ट किया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत करीब 54 करोड़ रुपए थी। जब आराध्या 4 साल की हुईं, तो अभिषेक ने ने एक ऑडी ए8 गिफ्ट की थी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…