कहते हैं शादी सात जन्मों का रिश्ता है.एक बार यदि कोई शादी के पवित्र बंधन में बंध जाता है.तो वह जन्मों जन्मांतर के लिए अपने साथी का हो जाता है. लेकीन कुछ लोगों के भाग्य में कुछ और ही लिखा होता है. उनके सात जन्म तो छोड़िए,एक जन्म में भी उनके शादी के रिश्ते टिक नहीं पाते हैं.और वह अपने साथी से अलग हो जाते हैं. हमारी मनोरंजन इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सितारें हैं.जिनकी एक ही जन्म में दो शादियां टूटी हैं.आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में.
करण वीर मेहरा(Karan veer mehra)
एक्टर करण वीर मेहरा ने अपनी पत्नी निधि से तलाक ले लिया है। दोनों जनवरी 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे, तब से उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता रहा.अब अचानक इनके अलग होने की खबर ने सभी को झटका कर दिया.बताया जा रहा है कि करण और निधि की मैरिज लाइफ में कुछ महीनों से दिक्कतें चल रही थी, ऐसे में उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया.
संजय दत्त(sanjay dutt)
सुपरस्टार संजय दत्त अपने अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं. संजय दत्त की पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ऐसी अफवाह उड़ीं कि संजय दत्त और ऋचा शर्मा का तलाक होने वाला है, लेकिन 1996 में संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा का निधन हो गया. फिर संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन कुछ ही समय में एक्टर की दूसरी पत्नी ने तलाक ले लिया. रिया पिल्लई के बाद संजय दत्त ने मान्यता से शादी की थी.
आमिर खान(Amir Khan)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की दो बार शादी टूट चुकी है. आमिर खान ने साल 1986 में पहली बार रीना दत्ता से शादी की थी. लेकिन फिर एक्टर ने 2002 में रीना से तलाक ले लिया था. फिर आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव संग शादी की थी, लेकिन साल 2021 में एक्टर की दूसरी शादी भी टूट गई.
करण सिंह ग्रोवर(karan Singh grover)
फेमस टीवी और फिल्म एक्टर करण सिंह ग्रोवर की भी दो बार शादी टूट चुकी है. एक्टर ने साल 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. लेकिन 10 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. फिर करण ने एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की थी. यह रिश्ता भी कुछ ही समय में टूट गया. करण सिंह ग्रोवर ने अब एक्ट्रेस बिपाशा बसु संग खुशी से शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.
राहुल महाजन(rahul Mahajan)
बिग बॉस फेम राहुल महाजन की तीसरी शादी भी टूट गई. राहुल ने श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से तलाक लेने के बाद अब नताल्या से भी रिश्ता तोड़ लिया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…