रहना है तेरे दिल में फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा 15 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधी. दीया मिर्जा की शादी के बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी हैं. जिसमे दीया मिर्जा पति वैभव रेखी संग नज़र आयी.
दीया ने वैभव से 15 जनवरी के दिन अपनी बिल्डिंग में सोसाइटी के गार्डन में शादी की. शादी के बाद दीया की पति संग कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इन तस्वीरों में दीया मिर्ज़ा काफी खूबसूरत नज़र आ रही है. शादी में दीया ने जरी वर्क वाली रेड कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई रही. वही वैभव क्रीम कलर के कुर्ते पाजामे में दिखे साथ ही उन्होंने गोल्डन कलर की पगड़ी पहनी हुई है. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत दिखे।
फेरों से पहले दीया के प्री-वेडिंग फंक्शंस की भी फोटोज सामने आई थी. इसके साथ ही दीया ने वैभव के नाम की मेहँदी भी शेयर की थी. वही शादी में दीया की दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी पहुंची थी साथ ही अदिति ने दूल्हे वैभव रेखी के जूते भी चुराए थे जिसकी जानकी खुद अदिति ने फोटो शेयर कर दी थी. इस पिक में अदिति वैभव के जूते दिखती नज़र आयी. वैभव की टांग खींचते हुए अदिति ने पिक शेयर कर लिखा ‘हमेशा आपके पीछे खड़ी हूं Father’. दोनों की शादी की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इस वीडियो में दोनों वरमाला की रस्म करते नज़र आये.
आपको बतादे कि शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल थे यह शादी बेहद प्राइवेट रखी गयी. वही आपको बतादे दीया के वैभव संग रिलेशनशिप में होने की खबरें बीते साल से सुर्खियों में थीं.
रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच लॉकडाउन के दौरान नजदीकी बढ़ी और दोनों ने काफी समय एक दूसरे के साथ बिताया था. वैभव मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। सुनैना और वैभव की एक बेटी भी. दीया और वैभव दोनों की ये दूसरी शादी है.
बतादे कि दीया मिर्जा ने साहिल सांघा से 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी लेकिन 11 साल के लम्बे साथ के बाद साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। अलग होने के बाद दीया मिर्जा और साहिल ने सोशल मीडिया पर कॉमन पोस्ट में लिखा था कि वह और साहिल अलग होने के बाद भी दोस्त रहेंगे और सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देंगे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…