Entertainment News

अनुष्का शर्मा से लेकर उर्वाशी रौतेला तक ये एक्ट्रेस है उत्तराखंड की ब्यूटी

कहते है पहाड़ों में जो बात रहती है वो बात इस शोर भरी दुनियां में कहां। यहां पर वो सुकून और शांति है जिससे आप दुनियां की सारी टेंशन भूल जायेंगे। यहां की संस्कृति, यहां का वातावरण सब बहुत ही प्यारा है। ऐसा ही पहाड़ी क्षेत्र है हमारा उत्तराखंड जिसका हर खंड खुबसूरती और आध्यात्मिकता से भरा हुआ है। वैसे तो उत्तराखंड को कई रूपों में खास माना जाता है लेकिन आपको बता यहां रहने वाले लोग भी बहुत खुबसूरत होते हैं। हमारे इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस है जो उत्तराखंड से आती है और गजब की खुबसूरत हैं तो चलिए जानते है कौन कौन सी हैं वो एक्ट्रेस जो उत्तराखंड से आती है।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा को तो सभी जानते ही हैं भले ही कुछ टाइम के लिए वह फिल्मों से दूर हैं।लेकिन आज भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।आपको बता दें अनुष्का शर्मा उत्तराखंड के देहरादून से है।आज भी अनुष्का की फैमली दहरादून में ही रहती हैं। अनुष्का के फादर सेना में डॉक्टर थे लेकिन वो अपनी फैमिली को उत्तराखंड में ही रखते थे।

अशा नेगी

अशा नेगी

पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली आशा नेगी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है आपको बता दें अशा ने नच बलिये सीजन-6 भी जीता था। आशा भी उत्तराखंड के देहरादून से हीं है।2009 में ये मिस उत्तराखण्ड चुनी गई थीं।मिस उत्तराखंड बनने के बाद ये मुंबई आ गई और एक्टिंग की दुनियां में कदम रखा। इन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है।इसके अलावा आशा नेगी ने लूडो और कॉलर बॉम्ब फिल्म में एक्टिंग की है।

बरखा बिष्ट

बरखा बिष्ट

देहरादून की रहने वाली बरखा बिष्ट मॉडल, डांसर और एक्टर हैं. बरखा बिष्ट राजनीति, सम्राट एंड कंपनी और पीएम नरेंद्र मोदी फिल्मों के अलावा कई बंगाली फिल्मों और हिंदी टीवी सीरियलों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.

हिमानी शिवपुरी

हिमानी शिवपुरी

देवों की नगरी रुद्रप्रयाग से हमारी इंडस्ट्री की लेजेंडरी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी भी है। हिमानी ने पढ़ाई लिखाई तो उत्तराखंड में ही की थी लेकिन एनएसडी में इन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए एडमिशन लिया था। इन्होंने कई फिल्मों में मां का रोल किया थाम।हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, परदेस, कुछ कुछ होता है, हम साथ साथ हैं, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में बेहतरीन इन्होंने एक्टिंग की हैं। इन्होंने सौ से ज्यादा फ़िल्में और टीवी सीरियल किए हैं।

चित्राशी रावत

चित्राशी रावत

देहरादून की रहने वाली चित्राशी रावत को चक दे इंडिया में कोमल चौटाला की भूमिका के लिए जाना जाता है. राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी रह चुकी चित्राशी फैशन, लक, तेरे नाल लव हो गया समेत आधा दर्जन फिल्मों और कई चर्चित टीवी शोज में अभिनय कर चुकी हैं.

Anushka Sharma, Urvashi Rautela to Neha Kakkar, Madhurima Tuli, 24 Actresses are from Uttarakhand

लावण्या त्रिपाठी

लावण्या त्रिपाठी

तेलगू फिल्म अंडाला राक्षसी के लिए साल 2012 का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल करने वाली लावण्या त्रिपाठी तेलगु और तमिल फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस हैं. इसके अलावा लावण्या कई टीवी सीरियलों और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. लावण्या ने देहरादून के मार्शल स्कूल से पढ़ाई करने के दौरान साल 2006 में मिस उत्तराखण्ड का खिताब हासिल किया. इसके बाद वे मुम्बई चली गईं. वे अभिनेत्री होने के साथ ही सफल मॉडल और डांसर भी हैं.

मधुरिमा तुली

मधुरिमा तुली

बिग बॉस 13 की कंटेंस्टेंट मधुरिमा तुली भी देहरादून से ही हैं इन्होंने साल मिस उत्तराखण्ड जीता था। इसके बाद इन्होने फिल्मों का रुख किया और साल 2004 में तेलगू फिल्म सथ्था से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया. बेबी, हमारी अधूरी कहानी, नाम शबाना जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा मधुरिमा तमिल, तेलगू, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं. मधुरिमा गोदरेज, एयरटेल, लिनोवो और डोमिनोज समेत कई नामचीन ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.

मनस्वी ममगईं

मनस्वी ममगईं

उत्तराखण्ड की मनस्वी ममगईं 15 साल की उम्र तक नृत्य, गायन और स्केटिंग के लिए 50 से ज्यादा राज्य और प्रदेश स्तरीय खिताब हासिल कर चुकी थीं. 2010 में मनस्वी फेमिना मिस इंडिया चुनी गयीं इसके बाद उन्होंने चीन में मिस वर्ल्ड के टॉप आठ में जगह बनायीं. अजय देवगन के अपोजिट एक्शन जैक्शन में अभिनय कर चुकी मनस्वी कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।

सोनमप्रीत बाजबा

सोनमप्रीत बाजवा

देश की फेमस मॉडल सोनम प्रीत बाजवा नैनीताल उत्तराखंड में पैदा हुई है। सोनमप्रीत बाजवा ने एयर होस्टेस के रूप में कैरियर शुरू किया और फिर एक्टिंग की दुनिया में उतर गयीं. सोनम ने ढेरों पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। और कई म्यूजिक विडिओ में भी ये काम कर रही हैं।ये कई चैट शो में पार्टिसिपेट कर चुकीं है।

रागिनी नंदवानी

रागिनी नंदवानी

रागिनी नंदवानी देहरादून में पैदा हुईं और मार्शल स्कूल से पढाई करने के बाद मास कमुनिकेशन की डिग्री के लिए दिल्ली चली गयीं. ये मेरी लाइफ है, थोड़ी खुशी थोड़े गम और सीआईडी जैसे सीरियल्स से अपना कैरियर शुरू करने वाली रागिनी हिंदी फिल्म देहरादून डायरीज के अलावा कई मराठी, तमिल, तेलगू और मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.

उर्वाशी रौतेला

उर्वाशी रौतेला

देश की नंबर 1 मॉडल उर्वाशी रौतेला हरिद्वार से है। उर्वाशी रौतेला ने मिस इंडिया जीता था। उर्वाशी देश की सबसे महंगी मॉडल है, इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। सिंह साहब द ग्रेट से डेब्यू करने वाली उर्वशी सनम रे, ग्रैंड मस्ती, काबिल, हेट स्टोरी-4 और पागलपंती समेत कई हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलगू और बंगाली फिल्मों और म्यूजिक एलबम्स में भी लीड रोल में हैं.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago