Aditya Narayan takes his first family vacation after daughter Tvisha's birth
बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों अपनी पत्नी और बेटी संग वेकेशन पर निकले है. वेकेशन की कुछ तस्वीरें आदित्य ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आदित्य श्वेता पहली बार अपनी बेटी के साथ छुट्टी मनाने निकले हैं. वेकेशन की उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है.
आदित्य और श्वेता अपनी बेटी के साथ इन दिनों कुर्ग में छुट्टियां मना रहे है. आदित्य ने 2 जुलाई 2022 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वेकेशन से फैमिली फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में आदित्य अपनी पत्नी व बेटी के साथ नज़र आये. इस तस्वीर में आदित्य और श्वेता येलो ड्रेस में ट्विनिंग करते दिखे, वहीं उनकी बेटी त्विषा भी येलो-व्हाइट ड्रेस में नज़र आयी. तस्वीर शेयर कर आदित्य ने लिखा: ”अपनी छोटी त्विषा के साथ हमारे पहले पारिवारिक वेकेशन के लिए कुर्ग जाने का फैसला किया और मुझे कहना होगा कि, वह और हम इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।” वही फैंस इस फॅमिली पिक्चर को काफी पसंद कर रहे है.
इसके शिव दित्य ने एक सोलो पिक शेयर की है जिसमे वो पूल में रिलैक्स करते नज़र आये. वही उसके पीछे का नज़ारा बेहद खूबसूरत लग रहा है. आदित्य के पीछे काफी सारे पेड़ नज़र आये. वही पेड़ो के बिच से एक खूबसूरत झरना उनकी तस्वीर को काफी मनमोहक बना रहा है.
कर्नाटक के कुर्ग में आदित्य अपने परिवार संग वह की खूबसूरती और नेचर का काफी आनंद ले रहे है. कुर्ग बहुत ही मनोरम स्थान है. आपको बता दे कि सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण इसी साल पिता बने है. आदित्य की पत्नी श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी 2022 को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी त्विषा नारायण को जन्म दिया था.
आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल को 10 साल तक डेट किया था इसके बाद दोनों ने 1 दिसंबर 2020 को परिवार और खास दोस्तों के बीच शादी की थी. शादी के दो साल बाद फरवरी 2022 में कपल ने अपनी बेटी का वेलकम किया। बेटी के जन्म से पहले आदित्य ने काम से ब्रेक लिया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…