हिना खान इन दिनों अपने परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ मालदीव में हॉलिडे मना रही थी. मालदीव से हिना ने अपने वेकेशन की कई हॉट एंड ग्लैमरस फोटो शेयर करी थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई साथ ही हिना के फैंस ने इन तस्वीरों पर कमेंट कर अपना प्यार बरसाया। मालदीव में छुट्टियां मना कर हिना खान अब वापस आ चुकी है वही वापस आते हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ अपने दोस्तों से मिलने और साथ एन्जॉय करने पहुंची.
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना के को स्टार रोहन मेहरा और कांची सिंह हिना और रॉकी के काफी अच्छे दोस्त भी है. वही हिना और रॉकी मालदीव से वापस आते अपने इन दोस्तों के साथ शाम बिताने और मस्ती करने पहुंचे। साथ ही इन्होने अपने इंस्टाग्राम पर साथ में स्टोरी शेयर की थी. वही रोहन ने अपनी स्टोरी में हीना के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा: देखो कौन मालदीव से वापस आगयी. वही कांची ने हिना के साथ पिक शेयर करते हुए लिखा: लव हर सो मच. इसके साथ ही हिना ने इस सभी स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर री शेयर किया। वही रोहन और कांची ने रॉकी के साथ भी पिक्चर शेयर की जिससे रॉकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री शेयर किया.
रोहन और कांची का अपनी पूर्व को-स्टार और बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर हिना खान के साथ काफी गहरा बांड है, वही खबरों के अनुशार यह खबर भी है कि कांची और रोहन की प्रेम कहानी में हिना का काफी हाथ है साथ ही हिना इन्हे काफी सपोर्ट भी करती है. ये गणपति उत्सव और क्रिसमस जैसे अवसरों पर भी साथ देखे जाते है. कई बार ये चारो साथ पार्टी भी करते नज़र आए है.वही साथ में खूब मस्ती और एन्जॉय भी करते है.
ये तीनो स्टार प्लस के हिट शो में साथ काम कर चुके है जहा हिना खान ने अक्षरा का किरदार निभाया था वही रोहन मेहरा ने अक्षरा के बेटे नक्ष का रोल प्ले किया था और कांची सिंह यानि गायत्री उर्फ़ गायु के रूप में नक्ष की कजिन बहन का किरदार निभाया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…