क्रिकेट को खेल जगत का फेमस गेम मान जाता है. कुछ क्रिकटर्स ने मैदान पर अपना खेल दिखने के बाद बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है. आज हम आपको उन क्रिकेटर के बारे में बातएंगे जिन्होंने क्रिकेट के साथ बॉलीवुड में भी अपना अभिनय किया.
क्रिकेट के मैदान पर इरफान पठान का जलवा सभी ने देखा है. वही अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान सिल्वर स्क्रीन पर अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. इरफान पठान ने पिछले साल 29 अक्टबूर को अपने 36वें जन्मदिन के मौके पर अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने की जानकारी दी थी. इरफान पठान तमिल फिल्म कोबरा से अपना करियर शुरू कर रहे जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम लीड रोल में नजर आएंगे। वही इरफान पठान एक तुर्की के इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे.
पूर्व भारतीय ऑल राउंडर सलीम दुर्रानी पहले ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे. सैम ने फिल्म ‘चरित्र’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, इस फिल्म में उन्हें परवीन बॉबी के साथ लीड रोल में देखा गया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने खेल के मैदान में जलवा दिखने के बाद, बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया। बॉलीवुड में कपिल हमेशा साइड रोल में नज़र आए उन्हें कभी लीड रोल में नहीं देखा गया. ‘इकबाल’ , ‘स्टंप्ड और ‘चैन खुली की मैन खुली’ जैसी कई फ़िल्मों में कपिल देव ने अभिनय किया.
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर सलिल अंकोला क्रिकेट में अपनी ज्यादा पहचान नहीं बना पाए, लेकिन क्रिकेट में पहचान नहीं मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे. सलिल ने ‘पिता’, ‘चुरा लिया है तुमने’ और ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी फिल्मो में काम किया था, लेकिन बॉलीवुड में भी उनके कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर भी कदम रखा और ‘करम अपने अपने’ जैसे सीरियल में दिखे.
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर के साथ भारत के लिए अनेक पारियाँ खेली है. वही विनोद ने भी बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे. साल 2002 में संजय दत्त और सुनील शेट्टी स्टार मूवी ‘अनर्थ ‘ में विनोद कांबली को देखा गया था, इसके आलावा उन्हें पल पल दिल के साथ फिल्म में भी देखा गया था. साथ उन्हें टीवी शो मिस इंडिया में देखा गया था.
टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे अधिक कामयाब बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में नाम कमाने के बाद फिल्मों में भी हाथ आजमाया लेकिन यहां उन्हें खास प्रशंसा नहीं मिली. सुनील ने मराठी फिल्म ‘सावली प्रेमाची’ में बतौर लीड एक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत करी थी. सुनील हिन्दी फिल्म ‘मालामाल’ में भी नजर आए, पर ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा मैच फिक्सिंग में आरोप में फसे थे जसिके बाद उन्होंने क्रिकेट की दुनिया से निकल कर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. अजय ने सनी देओल, सलीना जेटली ओर सुनीलशेट्टी के साथ ‘खेल’ मूवी में दिखे. जडेजा वर्तमान में एक क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर के रूप में समय व्यतीत कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी अपने पिता की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल क्रिकटर नहीं रह पाए और उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया. पहले अंगद मॉडल, टीवी होस्ट के तौर पर नजर आए और बाद में बॉलीवुड फिल्म ‘फुक्करे’ में अभिनय किया। इसके सिवा टाइगर ज़िंदा है, पिंक, गुंजन सक्सेना जैसी कई फिल्मो में अंगद को देखा गया.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…