टीवी के लोकप्रिय शो ‘संजीवनी 2’ के मेकर्स अपने फैंस के लिए कुछ नया प्लान कर रहे है। वे इस मेडिकल ड्रामा शो की कहानी में बढ़ा बदलाव लेकर आने वाले हैं. प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में सीरियल संजीवनी में 3 साल के लीप को लेने का ऐलान किया और इसी के साथ ही एक्टर मोहनीश बहल और रोहित रॉय ने शो को अलविदा कह दिया।
और अब संजीवनी के फैंस के लिए एक बड़े खबर दरअसल अब इस शो के नए लीड एक्टर होंगे उतरन फेम गौरव चोपड़ा । जी हा गौरव को शो के मेकर्स ने कास्ट कर लिया है और खुद उनके करेक्टर के बारे में खुलासा किया। प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया, ‘गौरव इस शो में नए लीड हैं. वे एक अमीर और पढ़े-लिखे इन्वेस्टर हैं, जो संजीवनी का नया मालिक है. वो रिश्तों की एहमियत समझता है और काम करवाने का उसका अपना तरीका है. वो महिलाओं की इज्जत करता है. इसके साथ ही वो डॉक्टर्स की भी इज्जत करता है और मरीजों की अच्छी देख-रेख को लेकर काफी ध्यान देता है।’
इस बारे में बात करते हुए गौरव चोपड़ा ने IANS को बताया, ‘पिछले साल जब मैं सीरियल देवदास में काम कर रहा था, तो सिद्धार्थ उसे देखने अपनी पत्नी संग आए थे. जब उन्होंने कहा था कि उनके पास मेरे लिए ऑफर है. उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने मुझे कॉल किया था और मेरे किरदार के बारे में बताया था. मैंने अपने रोल के बारे में सुना और मैं बहुत आसानी से खुद को उसे करते हुए कल्पना कर सकता था. उनके मुताबिक, वे लोग कहानी में गंभीरता लाने की तैयारी में हैं और ईशानी, जो शो की नायिका हैं, उनकी जिंदगी में नई रिश्ते को भी लाया जाएगा.’
संजीवनी के एक्टर मोहनीश बहल और रोहित रॉय आने वाले समय में इस शो का हिस्सा नहीं होंगे इस बारे में बात करते हुए गौरव ने कहा ‘जहां तक रोहित और मोहनीश जी जैसे सीनियर एक्टर्स के बाद शो में आने की बात है, मैं कुछ ज्यादा कह नहीं सकता क्योंकि उनका शो में ट्रैक मेरे आने से पहले ही खत्म हो गया. मैं यहां इस नए बदलाव को, नए फेज को फैलाने आया हूं और मैं इसके लिए उत्साहित हूं। मैं ये सोचकर थोड़ा परेशान भी हूं कि जनता को कैसा लगेगा।’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…