Entertainment News

अहलम खान से श्रद्धा कपूर तक ये है बॉलीवुड के मशहूर विलेन की खूबसूरत बेटियां

बॉलीवुड फिल्में विलेन के बिना अधूरी लगती है. अक्सर फिल्मों में खूंखार विलेन देखने को मिलते है और ये विलेन अपने शानदार अभिनय के चलते दर्शकों के दिल में भी बसे है. वही ये पॉपुलैरिटी के चलते अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते है. वही इनका परिवार में चर्चा में बना रहता है. बॉलीवुड में नज़र आने वाले खूंखार विलेन में से कई खूबसूरत बेटियों के पिता है. तो आज हम बात करेंगे बॉलीवुड विलेन की खूबसूरत बेटियों के बारे में जो अपनी ब्यूटी और क्यूटनेस को लेकर चर्चा में रहती है.

डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान)

Ahlam Khan is daughter of Bollywood’s famous villain Gabbar Singh

हिंदी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म में शामिल शोले का गब्बर तो सभी को याद होगा. इस फिल्म में डाकू गब्बर सिंह का किरदार अभिनेता अमजद खान ने निभाया था और इनके इस किरदार को आज तक याद किया जाता है. अमजद खान की बेटी अहलम खान इन दिनों अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में है. अलहम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है. वही हाल ही में अहलम खान की एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही है. अहमल खान एक थिएटर आर्टिस्ट हैं. साल 2013 में अहलम खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘मिस सुंदरी’ में भी काम किया था.

सांभा (मैक मोहन)

Manjari and Vinati are daughters of Bollywood’s famous villain Mac Mohan

हिंदी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म शोले की बात जब होती है तो फिल्म में विलेन सांभा का किरदार भी लोगो को याद आ जाता है. वही सांभा का किरदार अभिनेता मैक मोहन ने निभाया था.  मैक मोहन दो खूबसूरत बेटियों के पिता है. उनकी बेटियां भी अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती है. विनती माकिजानी पेशे से एक प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर है इसके साथ वो एक्ट्रेस भी है. वहीं मंजरी माकिजानी एक निर्देशक और लेखक हैं और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं.

अमरीश पुरी (Amrish Puri)

Namrata Puri is daughter of Bollywood’s famous villain Amrish Puri

अमरीश पुरी बॉलीवुड में अपने किरदारों के लिए काफी प्रसिद्ध है. उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन किरदार निभाए है वही उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक की भी भूमिका निभाई है. अमरीश पुरी की एक बेटी नम्रता पुरी है जो खूबसूरती के मामले में अभिनेत्रियों को टक्कर देती है. नम्रता ने ग्रेजुएशन की है और उसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की। इसके सिवा नम्रता एक कॉस्टयूम डिज़ाइनर है और वह लेडिज गारमेंट का बिजनेस भी करती हैं।

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)

Shraddha Kapoor is daughter of Bollywood’s famous villain Shakti Kapoor

बॉलीवुड में शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन कुछ फिल्में छोड़कर उन्होंने ज्यादातर में विलेन के किरदार निभाया हैं. शक्ति कपूर एक बेटी और एक बेटे के पिता है. उनकी बेटी का नाम श्रद्धा कपूर है जो बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है. श्रद्धा कपूर ने अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से लोगो के दिलो में जगह बनाई हुई है. श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2010 में तीन पत्ती नाम की फिल्म से की थी. वही श्रद्धा विलेन, आशिकी 2, बाघी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी है.

कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda)

Shruti Kharbanda is daughter of Bollywood’s famous villain Kulbhushan Kharbanda

बॉलीवुड एक्टर कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में कई पॉजिटिव किरदार निभाए लेकिन उन्होंने कई विलेन के किरदार भी निभाए है. कुलभूषण की बेटी है जिसका नाम श्रुति खरबंदा है. श्रुती अभिनय से दूर है वह पेशे से एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं।

किरण कुमार (Kiran Kumar)

Srishti Kumar is daughter of Bollywood’s famous villain Kiran Kumar

टेलीविज़न से बॉलीवुड तक खलनायक के किरादर में प्रसिद्ध अभिनेता किरण कुमार ने विलेन बन कर अपनी पहचान बनाई है. किरण कुमार की एक बेटी सृष्टि कुमार है. सृष्टि पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट और कंसल्टेंट हैं.

रंजीत बेदी (Ranjeet Bedi)

Divyanka Bedi is daughter of Bollywood’s famous villain Ranjeet Bedi

बॉलीवुड फिल्मों के विलेन की बात हो और रंजीत बेदी का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता. रंजीत बेदी को फिल्मों में सिर्फ खतरनाक खलनायक के किरदार में ही देखा गया है. बॉलीवुड के इस विलेन की एक बेटी है जिसका नाम दिव्यांका बेदी है. दिव्यांका पेशे से मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर हैं।

प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra)

Prerana, Punita and Rakita Chopra are daughters of Bollywood’s famous villain Prem Chopra

बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने वालों की लिस्ट में अभिनेता प्रेम चोपड़ा भी शामिल है. प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां रकिता, पुनिता और प्रेरणा चोपड़ा है. प्रेम चोपड़ा की तीनों बेटियां काफी खूबसूरत है और खूबसूरती में अभिनेत्रियों को भी मात देती है.

डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa)

Pema Denzongpa is daughter of Bollywood’s famous villain Danny Denzongpa

बॉलीवुड में मशहूर विलेन की लिस्ट में डैनी डेन्जोंगपा भी शुमार है. डैनी ने कई फिल्में की है और उन्होंने अधिकतर फिल्मों में खलनायक का ही किरदार निभाया है. डैनी की एक बेटी है पेमा डेन्जोंगपा जो कि बेहद खूबसूरत है. पेमा एक बिजनेस वूमन हैं. वही रिपोर्टों के अनुसार, वह युकसोम ब्रुअरीज में निदेशक हैं.

राज बब्बर (Raj Babbar)

Juhi Babbar is daughter of Bollywood’s famous villain Raj Babbar

बॉलीवुड के विलेन की लिस्ट में राज बब्बर का नाम भी शामिल है. उन्होंने भी कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है. राज बब्बर की एक बेटी है जिसका नाम जूही बब्बर है. आपको बता दे कि जूही बब्बर पॉपुलर एक्टर अनूप सोनी की दूसरी पत्नी है. जूही ने फिल्मों और टेलीविजन में काम किया है. उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म “काश आप हमारे होते” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi)

Sana Pancholi is daughter of Bollywood’s famous villain Aditya Pancholi

बॉलीवुड के मशहूर विलेन की लिस्ट में शामिल आदित्य पंचोली एक खूबसूरत बेटी के पिता है. आदित्य की बेटी का नाम सना पंचोली है. सना फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन ग्लैमरस के मामले में वो बॉलीवुड की कई खूबसूरत एक्ट्रेस को टक्कर देती है. सना पंचोली होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में काम करती है. उन्होंने गोवा में एक शानदार डाइनिंग रेस्टोरेंट खोला हैं. 

कबीर बेदी (Kabir Bedi)

Pooja Bedi is daughter of Bollywood’s famous villain Kabir Bedi

बॉलीवुड के मशहूर विलेन कबीर बेदी ने तीन शादियां की है. उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा से उन्हें एक बेटी पूजा बेदी है. पूजा बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. पूजा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और कई विज्ञापनों में दिखाई दीं है.

ओम शिवपुरी (Om Shivpuri)

Ritu Shivpuri is daughter of Bollywood’s famous villain Om Shivpuri

70 के दशक के मशहूर विलेन ओम शिवपुरी ने बॉलीवुड की अधिकतम फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया है. ओम और सुधा की रितु शिवपुरी भी इस लिस्ट में शामिल है. रितु एक एक्ट्रेस है. उन्हें गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म ‘आंखें’ में नज़र आयी थी. अपनी खूबसूरती और मासूमियत से उस समय रितु ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. रितु को साल 2006 में आखिरी बार फिल्म ‘इक जिन्द इक जान’ में देखा गया था. उसके बाद से रितु फिल्मो को छोड़ बतौर ज्वैलरी डिजाइनर काम कर रही है. रितु बेहद खूबसूरत है वर्तमान में रितु 47 साल की और इस उम्र में भी उन्होंने खुद को मेंटेन कर रखा है.

मोहनीश बहल (Mohnish Bahl)

Pranutan bahl and Krishaa Bahl are daughters of Bollywood’s famous villain Mohnish Bahl

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मोहनीश बहल ने अपने करियर में कई फिल्में की है उन्होंने फिल्मों में सकारात्मक किरदार निभाए है लेकिन कई फिल्मों में उन्होंने विलेन की भूमिका भी निभाई है. मोहनीश दो बेहद खूबसूरत बेटियों के पिता है जिनका नाम प्रनूतन बहल और कृशा बहल है. प्रनूतन बहल  अभिनेत्री है जिन्होंने साल 2019 में आयी फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में कदम रखा है. वही कृशा बहलवतमान में महज 13 साल की है और पढ़ाई कर रही है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago