बॉलीवुड फिल्में विलेन के बिना अधूरी लगती है. अक्सर फिल्मों में खूंखार विलेन देखने को मिलते है और ये विलेन अपने शानदार अभिनय के चलते दर्शकों के दिल में भी बसे है. वही ये पॉपुलैरिटी के चलते अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते है. वही इनका परिवार में चर्चा में बना रहता है. बॉलीवुड में नज़र आने वाले खूंखार विलेन में से कई खूबसूरत बेटियों के पिता है. तो आज हम बात करेंगे बॉलीवुड विलेन की खूबसूरत बेटियों के बारे में जो अपनी ब्यूटी और क्यूटनेस को लेकर चर्चा में रहती है.
हिंदी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म में शामिल शोले का गब्बर तो सभी को याद होगा. इस फिल्म में डाकू गब्बर सिंह का किरदार अभिनेता अमजद खान ने निभाया था और इनके इस किरदार को आज तक याद किया जाता है. अमजद खान की बेटी अहलम खान इन दिनों अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में है. अलहम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है. वही हाल ही में अहलम खान की एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही है. अहमल खान एक थिएटर आर्टिस्ट हैं. साल 2013 में अहलम खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘मिस सुंदरी’ में भी काम किया था.
हिंदी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म शोले की बात जब होती है तो फिल्म में विलेन सांभा का किरदार भी लोगो को याद आ जाता है. वही सांभा का किरदार अभिनेता मैक मोहन ने निभाया था. मैक मोहन दो खूबसूरत बेटियों के पिता है. उनकी बेटियां भी अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती है. विनती माकिजानी पेशे से एक प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर है इसके साथ वो एक्ट्रेस भी है. वहीं मंजरी माकिजानी एक निर्देशक और लेखक हैं और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं.
अमरीश पुरी बॉलीवुड में अपने किरदारों के लिए काफी प्रसिद्ध है. उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन किरदार निभाए है वही उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक की भी भूमिका निभाई है. अमरीश पुरी की एक बेटी नम्रता पुरी है जो खूबसूरती के मामले में अभिनेत्रियों को टक्कर देती है. नम्रता ने ग्रेजुएशन की है और उसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की। इसके सिवा नम्रता एक कॉस्टयूम डिज़ाइनर है और वह लेडिज गारमेंट का बिजनेस भी करती हैं।
बॉलीवुड में शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन कुछ फिल्में छोड़कर उन्होंने ज्यादातर में विलेन के किरदार निभाया हैं. शक्ति कपूर एक बेटी और एक बेटे के पिता है. उनकी बेटी का नाम श्रद्धा कपूर है जो बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है. श्रद्धा कपूर ने अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से लोगो के दिलो में जगह बनाई हुई है. श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2010 में तीन पत्ती नाम की फिल्म से की थी. वही श्रद्धा विलेन, आशिकी 2, बाघी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी है.
बॉलीवुड एक्टर कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में कई पॉजिटिव किरदार निभाए लेकिन उन्होंने कई विलेन के किरदार भी निभाए है. कुलभूषण की बेटी है जिसका नाम श्रुति खरबंदा है. श्रुती अभिनय से दूर है वह पेशे से एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं।
टेलीविज़न से बॉलीवुड तक खलनायक के किरादर में प्रसिद्ध अभिनेता किरण कुमार ने विलेन बन कर अपनी पहचान बनाई है. किरण कुमार की एक बेटी सृष्टि कुमार है. सृष्टि पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट और कंसल्टेंट हैं.
बॉलीवुड फिल्मों के विलेन की बात हो और रंजीत बेदी का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता. रंजीत बेदी को फिल्मों में सिर्फ खतरनाक खलनायक के किरदार में ही देखा गया है. बॉलीवुड के इस विलेन की एक बेटी है जिसका नाम दिव्यांका बेदी है. दिव्यांका पेशे से मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर हैं।
बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने वालों की लिस्ट में अभिनेता प्रेम चोपड़ा भी शामिल है. प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां रकिता, पुनिता और प्रेरणा चोपड़ा है. प्रेम चोपड़ा की तीनों बेटियां काफी खूबसूरत है और खूबसूरती में अभिनेत्रियों को भी मात देती है.
बॉलीवुड में मशहूर विलेन की लिस्ट में डैनी डेन्जोंगपा भी शुमार है. डैनी ने कई फिल्में की है और उन्होंने अधिकतर फिल्मों में खलनायक का ही किरदार निभाया है. डैनी की एक बेटी है पेमा डेन्जोंगपा जो कि बेहद खूबसूरत है. पेमा एक बिजनेस वूमन हैं. वही रिपोर्टों के अनुसार, वह युकसोम ब्रुअरीज में निदेशक हैं.
बॉलीवुड के विलेन की लिस्ट में राज बब्बर का नाम भी शामिल है. उन्होंने भी कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है. राज बब्बर की एक बेटी है जिसका नाम जूही बब्बर है. आपको बता दे कि जूही बब्बर पॉपुलर एक्टर अनूप सोनी की दूसरी पत्नी है. जूही ने फिल्मों और टेलीविजन में काम किया है. उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म “काश आप हमारे होते” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
बॉलीवुड के मशहूर विलेन की लिस्ट में शामिल आदित्य पंचोली एक खूबसूरत बेटी के पिता है. आदित्य की बेटी का नाम सना पंचोली है. सना फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन ग्लैमरस के मामले में वो बॉलीवुड की कई खूबसूरत एक्ट्रेस को टक्कर देती है. सना पंचोली होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में काम करती है. उन्होंने गोवा में एक शानदार डाइनिंग रेस्टोरेंट खोला हैं.
बॉलीवुड के मशहूर विलेन कबीर बेदी ने तीन शादियां की है. उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा से उन्हें एक बेटी पूजा बेदी है. पूजा बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. पूजा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और कई विज्ञापनों में दिखाई दीं है.
70 के दशक के मशहूर विलेन ओम शिवपुरी ने बॉलीवुड की अधिकतम फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया है. ओम और सुधा की रितु शिवपुरी भी इस लिस्ट में शामिल है. रितु एक एक्ट्रेस है. उन्हें गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म ‘आंखें’ में नज़र आयी थी. अपनी खूबसूरती और मासूमियत से उस समय रितु ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. रितु को साल 2006 में आखिरी बार फिल्म ‘इक जिन्द इक जान’ में देखा गया था. उसके बाद से रितु फिल्मो को छोड़ बतौर ज्वैलरी डिजाइनर काम कर रही है. रितु बेहद खूबसूरत है वर्तमान में रितु 47 साल की और इस उम्र में भी उन्होंने खुद को मेंटेन कर रखा है.
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मोहनीश बहल ने अपने करियर में कई फिल्में की है उन्होंने फिल्मों में सकारात्मक किरदार निभाए है लेकिन कई फिल्मों में उन्होंने विलेन की भूमिका भी निभाई है. मोहनीश दो बेहद खूबसूरत बेटियों के पिता है जिनका नाम प्रनूतन बहल और कृशा बहल है. प्रनूतन बहल अभिनेत्री है जिन्होंने साल 2019 में आयी फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में कदम रखा है. वही कृशा बहलवतमान में महज 13 साल की है और पढ़ाई कर रही है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…