Entertainment News

पनामा पेपर्स मामले, बेटी को किस से लेकर इन मौके पर सुर्खियों में आईं ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पनामा पेपर्स मामले (Panama Papers Leak) में उनसे घंटों तक सवाल-जवाब किया। ईडी ने उन्हें दिल्ली दफ्तर में बुलाया था. ईडी की पूछताछ के बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं इससे पहले भी कई बार ऐश विवादों में फंस चुकी है. तो आइये आज जानते है किन किन विवादों में ऐश्वर्या राय बच्चन पड़ चुकी है.

Aishwarya rai bachchan’s purple lipstick controversy

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन की दुनिया दीवानी है. ऐश कई बड़े इवेंट्स में इंडिया को प्रेजेंट करती आई है वही वो कई बार कान फिल्म फेस्टिवल का कई बार हिस्सा बन चुकी हैं. लेकिन एक बार जब वो पर्पल लिप कलर में रेड कारपेट पर पहुंची थीं तो वो सुर्खियों में खूब छाई हुई थी. उनके बोल्ड मेकअप कलर चॉइस को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की जबकि कई लोगों ने उनका मजाक भी बनाया था.

ऐश्वर्या राय काफी पॉपुलर है जिसके चलते उन्हें कई ऐड ऑफर भी दिए जाते है लेकिन ऐश्वर्या राय के एक विज्ञापन पर जमकर बवाल हुआ था. ऐश्वर्या लंबे समय से कल्याण जूलर्स की ब्रैंड एंबेसडर रही हैं। उन्होंने साल 2015 में इस कंपनी के लिए एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वो ज्लैवरी पहने ट्रेडिशनल ड्रेस में एक सोफे पर बैठी नज़र आयी वही उनके पीछे एक बच्चा छाता लिए खड़ा दिखा, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था. लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये विज्ञापन बाल मजदूरी को बढ़ावा देने वाला है। वहीं, इस विज्ञापन पर नस्लभेद का भी आरोप लगा था हालांकि, बाद में इस विज्ञापन को हटा दिया गया.

Aishwarya rai bachchan’s weight controversy

बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार ऐश्वर्या को अपने बढे हुए वजह की वजह से भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ चुका है. दरअसल प्रेगनेंसी के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था और ऐसे में जब वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं तो लोगों को उनका लुक पसंद नहीं आया। इस दौरान ऐश के फैशन सेंस की भी काफी आलोचना हुई थी। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था.

Aishwarya rai bachchan’s lip kiss controversy with daughter

ऐश्वर्या को कई बार उनकी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया जाता है. बेटी के साथ ऐश अक्सर उनका हाथ थामे नज़र आती है लेकिन कई लोग ऐश की इस बात पर भी ट्रोल कर देते है.  ऐश्वर्या राय को हमेशा बेटी का हाथ थामने को लेकर भी ट्रोल करते हैं. ऐश्वर्या राय की आराध्या को फ्री ना छोड़ने पर आलोचना की जाती है. वही  जब उन्होंने बेटी के लिप्स पर Kiss करते हुए फोटो शेयर की थी। लोगों को मां-बेटी का ये अंदाज पसंद नहीं आया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago